रेगिअन इरसल को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में आरियन सादिकोविच पर आसान जीत की उम्मीद

Regian Eersel Mustapha Haida FISTS OF FURY III 1920X1280 73

2019 में ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण हुआ और तभी से ये रेगिअन इरसल के पास है। अभी तक वो कई कठिन चुनौतियों को पार कर अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं।

शुक्रवार, 22 अप्रैल को ONE: Eersel vs. Sadikovic इवेंट में चौथी बार अपनी बेल्ट को डिफेंड करने सर्कल में उतरेंगे, जहां उनकी भिड़ंत आरियन सादिकोविच से होगी।

मास्क पहनकर एंट्री लेने वाले इरसल अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें सादिकोविच को इतना जल्दी टाइटल शॉट मिलने की उम्मीद नहीं थी।

इससे पहले “गेम ओवर” और इरसल ONE: WINTER WARRIORS के कार्ड का हिस्सा थे, जहां सादिकोविच को इरसल को घूरते देखा गया था, लेकिन इरसल को उस समय तक उन्होंने सादिकोविच के बारे में ज्यादा नहीं सुना था।

डच-सूरीनामी एथलीट ने ONEFC.com से कहा:

“दिसंबर में मैंने उन्हें इवेंट में देखा और वो मुझे ऐसे देख रहे थे जैसे सोच रहे हों, ‘मैं जल्द ही तुम्हारे साथ फाइट करने वाला हूं।’ मैं सोच रहा था कि, ‘ये व्यक्ति कौन है जो मुझे ऐसे देख रहा है जैसे अभी फाइट करने वाला हो?'”

डेब्यू मैच में शानदार जीत के बाद सादिकोविच को वर्ल्ड टाइटल शॉट दिया गया है।

जर्मन एथलीट चाहे इरसल से लंबाई में छोटे हैं, लेकिन उनको अपनी तगड़ी मसल्स के लिए जाना जाता है। उन्हें अक्सर केवल दमदार पंचों पर निर्भर होते देखा गया है इसलिए डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन उन्हें किक्स के जरिए क्षति पहुंचाना चाहेंगे।

इस बीच इरसल हर छोटे से छोटे मौके का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

“मुझे नहीं लगता कि ये फाइट लंबी चलने वाली है क्योंकि उनके स्टाइल में कई खामियां हैं और मुझे लगता है कि मैं उनका फायदा उठाने वाला हूं। हालांकि वो कुछ मौकों पर खतरनाक भी साबित हो सकते हैं, लेकिन आप अपने विरोधी पर अटैक करते समय डिफेंड कर पाने की पोजिशन में नहीं होते। इसलिए मैं ठीक उसी समय स्ट्राइक्स लगाकर बढ़त बनाने का प्रयास करूंगा।”

इरसल ने सादिकोविच के गेम में कमजोरी पर कहा
https://www.instagram.com/p/CQf0a0ppoAv/?utm_source=ig_web_copy_link

अपने पिछले मैच में “गेम ओवर” ने इरसल के पूर्व चैलेंजर मुस्तफा “डायनामाइट” हैडा को अपनी बॉक्सिंग स्किल्स की मदद से मात दी थी।

जर्मन स्टार ने हैडा के लिवर के हिस्से को निशाना बनाकर खतरनाक बॉडी शॉट लगाया, जिसने इस फाइट को लगभग फिनिश कर दिया था।

उनके स्टाइल के कारण लाइटवेट किकबॉक्सिंग किंग को अपने फाइटिंग पेस में थोड़ा बदलाव महसूस हो सकता है क्योंकि वो पिछले कुछ समय में अच्छी स्पीड वाले एथलीट्स का सामना करते आए हैं।

इरसल ने कहा:

“मैं इस फाइट को लेकर उत्साहित हूं। मैं जानता हूं कि वो लंबाई में मुझसे छोटे हैं, लेकिन वो एक बॉक्सर हैं और अपने आक्रामक स्टाइल के जरिए अपने विरोधियों पर दबाव बनाते हैं।”

मगर “द इम्मोर्टल” से चैंपियनशिप जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं है।

वो अभी 18 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं, उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 57-4 का है और 2016 से हारे नहीं हैं।

https://www.instagram.com/p/CcX1yvlj1G0/

Sityodtong Amsterdam टीम के स्टार अभी तक 25 बार फाइट्स को नॉकआउट से फिनिश कर चुके हैं और ऐसा वो अपने सबसे खतरनाक मूव की मदद से कर पाए हैं।

“नी स्ट्राइक्स और इस खेल के प्रति मेरा ज्ञान मेरी सबसे बड़ी ताकत है। फाइटिंग के दौरान मैं अपने विरोधी के हिसाब से गेम को बदल सकता हूं। मेरी भिड़ंत अक्सर बेहद आक्रामक फाइटर्स से होती आई है और मेरा ये रूप केवल रिंग में देखने को मिलता है। रिंग में आने के बाद मुझे केवल अटैक करना नजर आता है और उस समय आप केवल उन चीज़ों को करने की कोशिश करते हैं जो आपने ट्रेनिंग के दौरान सीखी हैं।”

इरसल ने फाइटिंग के दौरान अपनी मानसिकता के बारे में बताया

उन्हें एक्शन से जवाब देना पसंद है और भरोसा है कि “गेम ओवर” के साथ उनका मैच ज्यादा देर तक नहीं चलेगा।

इरसल ने कहा:

“मुझे नॉकआउट से जीत मिलने वाली है। मैं भविष्यवाणी नहीं करना चाहता, लेकिन इस फाइट का अंत तीसरे राउंड में हो सकता है।”

इरसल एक लैजेंड फाइटर बनते जा रहे हैं

अपने करियर में एक समय पर रेगिअन इरसल ने लगातार 9 मैचों को नॉकआउट या तकनीकी नॉकआउट से जीता था। मगर उनकी पिछली फाइट्स के परिणाम जजों के स्कोरकार्ड्स से आए हैं, जिनसे वो खुश नहीं हैं।

“द इम्मोर्टल” ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा:

“उन बातों को 3 से 4 साल बीत चुके हैं (जब मैंने किसी को नॉकआउट किया था) इसलिए इस बार में अपने विरोधी को फिनिश करना चाहता हूं।”

https://www.instagram.com/p/CXDaAhppybp/?utm_source=ig_web_copy_link

इरसल ने ONE: WINTER WARRIORS में अपने पिछले मैच में इस्लाम मुर्ताज़ेव को विभाजित निर्णय से हराया था। ये डच-सूरीनामी स्ट्राइकर के करियर का पहला मैच रहा जो इतना करीबी रहा था।

वो “द इम्मोर्टल” की सबसे पसंदीदा फाइट्स में से एक नहीं रही, लेकिन उन्होंने ज्यादा अनुभव हासिल करते हुए खुद में सुधार किया है, जो उन्हें सादिकोविच के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा।

इस टाइटल डिफेंस के साथ ही उनका लाइटवेट किकबॉक्सिंग डिविजन पर वर्चस्व कायम रहेगा और साथ ही खुद को लैजेंड्स की लिस्ट में शामिल कर पाएंगे।

उन्होंने कहा:

“मैं फाइटिंग में उस लेवल तक पहुंचना चाहता हूं, जहां मैं ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा बन सकूं, जिनके बारे में लोग आने वाले कई सालों तक बात करते रहें।”

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled