ONE Championship ने लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में मार्च महीने का अंत एक यादगार इवेंट के साथ किया।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा थाईलैंड के बैंकॉक से ONE Friday Fights 11 का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें फैंस को एक दर्जन MMA और मॉय थाई मुकाबले देखने को मिले।
मेन इवेंट में सुपरबॉल टीडेड99 और कोंगक्लाई एनीमॉयथाई के बीच छह हफ्ते पहले हुए मैच के बाद एक बार फिर जोरदार टक्कर देखने को मिली।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई सनसनी टायसन हैरिसन ने वापसी करते हुए हुए कई बार के मॉय थाई चैंपियन रैम्बो मोर रटानाबैंडिट का सामना किया।
इसके अलावा कार्ड में MMA स्टार्स योडकाइकेउ फेयरटेक्स, अली मोटामेड और अलेक्सांद्रा साविचेवा की वापसी भी देखी गई।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
कैच वेट (138 LBS) मॉय थाई
सुपरबॉल टीडेड99 ने
कोंगक्लाई एनीमॉयथाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैच वेट (130 LBS) मॉय थाई
ईटी टीडेड99 ने
अपिवट सोर सोमनक को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:37 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
कोमावट एफए ग्रुप ने
अवतार पीके साइन्चाई को विभाजित निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
पोंगसिरी सोर जोर विचिटपाड्रिउ ने
पेटटोंग कियटसोंग्रिट को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:57 मिनट में
कैच वेट (120 LBS) मॉय थाई
ओलेलैक चोर हापयाक ने
पेटसोमाई सोर सोमाई को विभाजित निर्णय से हराया
कैच वेट (132 LBS) मॉय थाई
नमफोंगनोई सोर सोमाई ने
सोंगफैंगकोंग एफए ग्रुप को बहुमत निर्णय से हराया
बेंटमवेट मॉय थाई
टायसन “जॉन वेन नोई” हैरिसन ने
रैम्बो मोर रटानाबैंडिट को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 3:00 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
योडकाइकेउ “Y2K” फेयरटेक्स ने
एंजेलॉस “द बुलेट” गियाकूमिस को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट मॉय थाई
यू यौ पुई ने
डेविना मार्टिन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 0:24 मिनट में
बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
टटसुया एंडो ने
अली “मोती” मोटामेड को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:38 मिनट में
लाइटवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
अली कबदुल्ला ने
एलिसन बारबोसा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 2:22 मिनट में
स्ट्रॉवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
अनेल्या टोक्टोजोनोवा ने
अलेक्सांद्रा साविचेवा को सबमिशन (नैक क्रैंक) से हराया - पहले राउंड के 2:13 मिनट में