ONE Friday Fights 39 – सभी फाइट्स के नतीजे और हाइलाइट्स

Kongklai SonerSen ONEFridayFights39 1920X1280 1

ONE Championship थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में नवंबर महीने की शुरुआत डबलहेडर इवेंट के साथ करने जा रहा है।

शुक्रवार, 3 नवंबर की शाम ONE Friday Fights 39 का लाइव प्रसारण एशियाई प्राइमटाइम पर किया जाएगा, जिसमें 12 मॉय थाई और MMA फाइट्स देखने को मिलेंगी।

मेन इवेंट में उभरते हुए नॉकआउट आर्टिस्ट कोंगक्लाई एनीमॉयथाई लगातार तीसरा फिनिश हासिल करने का प्रयास करेंगे, लेकिन उनके सामने टर्किश स्टार सोनेर सेन होंगे, जो प्रोमोशन में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त शो में रूसी पावरहाउस व्लादिमीर कुज़मिन, पुर्तगाली स्ट्राइकर फैबियो रीस और Omnoi Stadium चैंपियन सामिंगडम चोर अजालाबून आदि की वापसी देखने को मिलेगी।

फाइट कार्ड


कैचवेट (142 LBS) मॉय थाई
सोनेर “गोल्डन बॉय” सेन ने कोंगक्लाई सोर सोमाई को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:35 मिनट में
कैचवेट (130 LBS) मॉय थाई
ईटी वानखोंगोम एमबीके ने मोंग्कोलकेउ सोर सोमाई को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 1:02 मिनट में
कैचवेट (129 LBS) मॉय थाई
सामिंगडम चोर अजालाबून ने डेनक्रियांगक्राई सिंघा माविन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैचवेट (138 LBS) मॉय थाई
जैक अपिचट मॉयथाई ने डार्की नोखाओ कोरमोर11 को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:45 मिनट में
कैचवेट (112 LBS) मॉय थाई
नोंगचैम्प लकीबुनथर्न्ग ने पेटेक कियटजमरून को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:39 मिनट में
कैचवेट (120 LBS) मॉय थाई
एमनॉयडेट वोर वांटावी ने पेटलीला एम यू डेन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:39 मिनट में
कैचवेट (146 LBS) मॉय थाई
व्लादिमीर कुज़मिन ने फैबियो “सेंसेशनल” रीस को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट मॉय थाई
अब्दुल्ला दयाकाएव ने डेट्रिट लुकसुआनऑटोमॉयथाई को बहुमत निर्णय से हराया
कैचवेट (127 LBS) मॉय थाई
लॉन्गर्न पेसैसी ने करीम दाहौ को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 2:32 मिनट में
कैचवेट (143 LBS) मॉय थाई
पैट्रिक स्ज़ाना ने मर्दसिंग खाओलकमॉयथाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
लाइटवेट MMA
लूकस गेब्रियल ने कुर्बानअली “बिग शो” इसाबेकोव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट MMA
मोसेस “द लॉयन किंग” लोइस इलोगोन ने चो “टायरेंट” जून गन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 2:17 मिनट में

न्यूज़ में और

Nakrob Fairtexn Jaosuayai Mor Krungthepthonburi ONE Fight Night 32 30 scaled
Jaosuayai vs Nakrob 1200X800
0293 scaled
Thongpoon PK Saenchai Elmehdi El Jamari ONE Fight Night 30 27 scaled
George Jarvis Ricardo Bravo ONE Friday Fights 73 26 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 70 scaled
Aliff Sor Dechapan Shamil Adukhov ONE Fight Night 28 24 scaled
Johan Estupinan Zakaria El Jamari ONE Fight Night 25 34
Worapon Lukjaoporongtom Ilyas Musaev ONE Friday Fights 110 17 scaled
2139 1 scaled
Maurice Abevi Samat Mamedov ONE 170 55 scaled
Panpayak Jitmuangnon Majid Seydali ONE Friday Fights 100 26 scaled