ONE Friday Fights 107 रिजल्ट्स – ओर्तिकोव का डेडुआंगलैक पर दबदबा, जूनियर को फिनिश कर वेरो की ONE में पहली जीत

Aslamjon Ortikov Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 107 18 scaled

9 मई को थाईलैंड के बैंकॉक स्थित लुम्पिनी स्टेडियम में हुए ONE Friday Fights 107 में लाजवाब मार्शल आर्ट्स एक्शन देखने को मिला।

12 दमदार मॉय थाई और MMA मुकाबलों में कई शानदार हाइलाइट रील फिनिश और अंत तक चले बेहद करीबी मैच देखने को मिले।

अगर आपने लाइव एक्शन को मिस कर दिया तो यहां जानिए कि एशिया प्राइमटाइम पर हुए शो में क्या-क्या हुआ।

ओर्तिकोव ने डेडुआंगलैक को पछाड़कर रिकॉर्ड 21-0 किया

मेन इवेंट मैच में असलमजोन ओर्तिकोव ने डेडुआंगलैक वानखोंगोम एमबीके को शानदार मैच में हराते हुए अपने रिकॉर्ड को 21-0 कर लिया है।

ओर्तिकोव ने Road to ONE: Thailand विजेता पर तीनों राउंड तक जबरदस्त वार किए और अंत में उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया।

वेरो ने जूनियर के सात मुकाबलों के जीत के सिलसिले का अंत किया

“द कयान लैपर्ड” वेरो ने एटमवेट मॉय थाई मैच में जूनियर फेयरटेक्स पर TKO (तकनीकी नॉकआउट) से जीत हासिल की।

म्यांमार की दिग्गज एथलीट ने जूनियर को चार बार नॉकडाउन करते हुए दूसरे राउंड में 1:09 मिनट पर फाइट खत्म की और ये ONE Championship में उनकी पहली जीत रही। इस जीत ने उनके रिकॉर्ड को 28-4 कर दिया।

पाटकनिन ने कड़े मुकाबले में सिंगटानावट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया

Pataknin Sinbimuaythai Singtanawat Nokjeanladkrabang ONE Friday Fights 107 15

पाटकनिन सिंबीमॉयथाई ने 127-पाउंड मॉय थाई फाइट में सिंगटानावट नोकजीनलैडक्राबांग को सर्वसम्मत निर्णय से पटखनी देने में सफलता पाई।

पहले राउंड में 22 वर्षीय स्टार रक्षात्मक थे, लेकिन उन्हें राउंड के अंत और दूसरे राउंड में वापसी की। तीसरे राउंड में उन्होंने विरोधी के जवाबी हमलों का जोरदार जवाब दिया।

जीत के बाद उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 85-19 हो गया।

सैकश्री की कायासिट पर एकतरफा जीत

Saksri Superlek Muaythai Kayasit Por Prachansi ONE Friday Fights 107 40

सैकश्री सुपरलैक मॉयथाई के राइट हैंड की ताकत ने उन्हें कायासिट पोर प्राचांसी को 140-पाउंड मॉय थाई मैच में धूल चटाई।

पूरे मुकाबले के दौरान 24 वर्षीय स्टार ने स्ट्रेट, हुक्स और जैब्स से वार किए। अंत में तीनों जजों ने उनके पक्ष में सर्वसम्मत निर्णय से फैसला सुनाया और ये सैकश्री के करियर की 49वीं जीत रही।

कोको ने जारोएनपोर्न पर जड़ा घातक लिवर शॉट

कोको मोर रटानाबंडिट ने 116-पाउंड मॉय थाई फाइट में अपनी काउंटर स्ट्राइकिंग के दम पर जारोएनपोर्न टीकेडी मॉयथाई पर TKO से जीत दर्ज की।

दूसरे राउंड में उन्होंने एक जोरदार लिवर शॉट अपने विरोधी पर जड़ा और इससे चलते 1:41 मिनट पर मैच समाप्त हो गया। ये कोको की ONE में पहली जीत रही और इससे करियर रिकॉर्ड 85-21 हो गया।

कोंगबुराफा ने निटीकोर्न को पराजित कर ONE में पहली जीत दर्ज की

Kongburapha Thiptamai Nittikorn JP Power ONE Friday Fights 107 25

कोंगबुराफा थिप्टामाई ने निटीकोर्न जेपी पावर को 113-पाउंड मॉय थाई मैच में हराकर ONE Championship में अपनी पहली जीत हासिल करने में सफलता पाई।

निटीकोर्न ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन 25 वर्षीय विपक्षी ने दूसरे राउंड में लय पाई और जवाबी हमला किया। उन्होंने तीसरे राउंड में अटैक जारी रखा।

सर्वसम्मत निर्णय से आई जीत के चलते उनका करियर रिकॉर्ड 61-14 हो गया है।

एडम की मोहम्मद पर तीन राउंड की जोरदार फाइट में जीत

एडम सोर डेचापैन की दृढ़ता काम आई और उन्होंने एक्शन से भरपूर 112-पाउंड मॉय थाई फाइट में “पेटसैम” नाह्यान मोहम्मद पर जीत दर्ज की।

थाई-मलेशियाई स्टार ने पहले राउंड में स्पिनिंग एल्बोज़, फ्लाइंग नीज़ और कॉम्बिनेशन कॉम्बिनेशंस लगाए। “पेटसैम” की तरफ से वार दूसरे राउंड में आया और तीसरे राउंड में एडम ने कार्रवाई तेज की।

अंत में एडम को विभाजित निर्णय से जीत मिली और उनका रिकॉर्ड 51-4 हो गया।

मोहम्मद की पियाना पर TKO से जीत

“पेटनुएंग” आइज़ैक मोहम्मद ने अपने 117-पाउंड मॉय थाई ONE Championship डेब्यू मैच में एंटोनियो पियाना को स्टॉपेज से शिकस्त दी।

उन्होंने अपने विरोधी पर लेफ्ट और राइट हुक लगाकर फाइट को 1:37 मिनट पर फिनिश कर दिया। इससे उनका रिकॉर्ड 33-13 हो गया।

फुरुमुरा की मोहम्मद पर डेब्यू फाइट में जीत

हिकारु फुरुमुरा ने ONE Championship की ग्लोबल स्टेज पर शानदार अंदाज में दस्तक दी और 128-पाउंड मॉय थाई मुकाबले में काइस मोहम्मद को पहले राउंड में नॉकआउट किया।

जापानी स्टार ने स्ट्रेट राइट पंच से पहला नॉकडाउन हासिल किया। उसके बाद 1:33 मिनट पर लगातार पंचों के वार से मैच को खत्म कर दिया।

रिफदीन ने नोंगबिया को 47 सेकंड में ढेर किया

रिफदीन मसदोर ने पहले राउंड में नॉकआउट जीत हासिल की, जब उन्होंने नोंगबिया लाओलेशनशैंग को 47 सेकंड में ढेर किया।

एटमवेट मॉय थाई फाइट के 15 सेकंड के भीतर ही उन्होंने ओवरहैंड राइट से नोंगबिया को नॉकडाउन किया। उसके बाद लगातार दो और नॉकडाउन स्कोर पर TKO से जीत दर्ज की।

इसने उनके करियर रिकॉर्ड को 43-8 कर दिया।

खोलमिर्ज़ाएव की डी ओलिवियरा पर दमदार TKO जीत

अवाज़बेक खोलमिर्ज़ाएव ने रॉबसन डी ओलिवियरा को 128-पाउंड MMA फाइट में TKO से पराजित किया।

खोलमिर्ज़ाएव ने डी ओलिवियरा के टेकडाउन के प्रयासों को विफल करते हुए किक्स और ताकतवर अपरकट्स लगाए।

दूसरे राउंड में डी ओलिवियरा को एल्बो से चोट पहुंचाई। खोलमिर्ज़ाएव ने फिर पंचों की झड़ी लगा दी और रेफरी ने 3:44 मिनट पर मैच समाप्ति का इशारा कर दिया। इस जीत ने “निंज्या” के ONE Championship रिकॉर्ड को 6-1 और करियर रिकॉर्ड को 12-2 किया।

रयु ने वापसी करते हुए अलिएवा को सबमिशन से हराया

Norika Ryu Zemfira Alieva ONE Friday Fights 107 40

नोरिका रयु ने ज़ेम्फिरा अलिएवा को स्ट्रॉवेट MMA फाइट में सबमिशन से हराने में सफलता पाई।

अलिएवा ने तेज-तर्रार शुरुआत की, लेकिन रयु ने टेकडाउन से उन्हें कंट्रोल किया। 33 वर्षीय स्टार ने जापानी एथलीट पर रीयर-नेकेड चोक लगा ही दिया था।

रयु ने पलटवार करते हुए ट्रायंगल चोक लगाया और अलिएवा ने टैप आउट कर दिया और 4:53 मिनट पर जीत हासिल की।

न्यूज़ में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka