दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की एक बार फिर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी हो रही है और 9 मई को नई पीढ़ी के स्टार्स वीकली इवेंट सीरीज में शिरकत करते हुए नजर आएंगे।
एशिया प्राइमटाइम पर होने वाले ONE Friday Fights 107 में 24 मार्शल आर्ट्स स्टार्स अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मॉय थाई और MMA मुकाबलों में शिरकत करेंगे। इसमें शामिल अधिकतर स्टार्स की कोशिश 1 लाख यूएस डॉलर का मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम करने की होगी।
मेन इवेंट में उज़्बेकिस्तान के असलमजोन ओर्तिकोव अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को दांव पर लगाने उतरेंगे, जब उनकी टक्कर थाई स्टार डेडुआंगलैक वानखोंगोम एमबीके से होगी।
इस मुकाबले से पहले एक बेहद ही शानदार विमेंस मॉय थाई मैच होगा, जिसमें म्यांमार की सुपरस्टार वेरो वापसी करते हुए जूनियर फेयरटेक्स का सामना करेंगी।
वहीं ब्राजीलियाई-वियतनामी स्टार रॉबसन डी ओलिवियरा की स्किल्स की परीक्षा उज़्बेकिस्तानी फाइटर अवाज़बेक खोलमिर्ज़ाएव के खिलाफ होगी। शो की शुरुआत इटली के एंटोनियो पियाना और फ्रेंच-अल्जीरियाई फाइटर आइज़ैक मोहम्मद के मैच से होगी।
भारत में ONE Friday Fights 107 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।