ONE Friday Fights 105 रिजल्ट्स – लमनामूनलैक ने कोंगसुक के खिलाफ बदला किया पूरा

Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled

ONE Championship की शुक्रवार, 18 अप्रैल को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी हुई।

ONE Friday Fights 105 में मॉय थाई, किकबॉक्सिंग, MMA और सबमिशन ग्रैपलिंग के 11 जोरदार मैच देखने को मिले, जिसमें शानदार एक्शन दिखा।

अगर आपने एशिया प्राइमटाइम पर हुए शो को मिस कर दिया तो यहां जानिए कि इसमें क्या-क्या हुआ।

लमनामूनलैक ने कोंगसुक से हिसाब बराबर किया

Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 17

फरवरी महीने में मिली हार के बाद इस बार हुए 137-पाउंड मॉय थाई मेन इवेंट रीमैच में लमनामूनलैक टीडेड99 ने कोंगसुक फेयरटेक्स को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर अपना पुराना हिसाब चुकता किया।

लमनामूनलैक और कोंगसुक ने एक दूसरे पर तीनों राउंड हमले किए, लेकिन 27 वर्षीय स्टार के अटैक ज्यादा प्रभावी रहे।

अंत में जजों ने उनके पक्ष में फैसला सुनाकर लमनामूनलैक के रिकॉर्ड को 104-30 किया।

बुआखियाओ ने पोस्लोव्स्की को ढेर कर लगातार चौथी जीत दर्ज की

बुआखियाओ पोर पाओइन ने 140-पाउंड मॉय थाई मैच में याकुब पोस्लोव्स्की को नॉकआउट करने में सफलता पाई।

थाई स्टार ने लेग किक्स लगाकर पहले राउंड में पोस्लोव्स्की को छकाया। दूसरे राउंड में उन्होंने गति को बढ़ाते हुए पंचों के जरिए नॉकडाउन किया।

उसके बाद बुआखियाओ ने पोस्लोव्स्की की पसलियों पर घुटने से वार कर 1:10 मिनट पर मैच खत्म कर दिया। इस जीत ने उनके करियर रिकॉर्ड को 81-23 पर पहुंचाया।

काओटाएम ने नॉकडाउन से उबरकर टुआनथोंग को फिनिश किया

काओटाएम फेयरटेक्स ने टुआनथोंग पेसैसी के ONE Championship डेब्यू को खराब कर दिया, जब उन्होंने 129-पाउंड मॉय थाई मैच में अपने हमवतन एथलीट को हराया।

दूसरे राउंड में टुआनथोंग ने राइट हैंड काउंटर के जरिए काओटाएम को मैट पर गिराया, लेकिन इसने उनके अंदर के जोश को जगा दिया।

काओटाएम ने अंतिम राउंड में दो नॉकडाउन स्कोर किए। उसके बाद 20 वर्षीय स्टार ने पंच बरसा दिए और उन्हें TKO (तकनीकी नॉकआउट) से जीत मिली।

सालोमोव को हराकर हुसैन का परफेक्ट रिकॉर्ड कायम

Ubaid Hussain Khusen Salomov ONE Friday Fights 105 23

उबैद हुसैन ने 132-पाउंड मॉय थाई मैच में खुसेन सालोमोव को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर अपने अपराजित रिकॉर्ड को बरकरार रखा।

“बैड” ने तीनों राउंड विरोधी पर अच्छे अटैक किए। वो उन्हें फिनिश तो नहीं कर पाए, लेकिन दबदबे वाले जीत के चलते अपने रिकॉर्ड को 11-0 किया।

जरदचाई का पेटवानघिन के खिलाफ यादगार डेब्यू

जरदचाई मैक्सजंडी ने अपने ONE Championship डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्लाइवेट मॉय थाई फाइट में पेटवानघिन लुकपयाकराइपाकडी पर पहले राउंड में नॉकआउट जीत दर्ज की।

17 वर्षीय स्टार ने अपने विरोधी को फ्लाइंग नी मारकर गिराया और फिर 2:01 मिनट पर बॉडी किक लगाकर काम तमाम कर दिया।

इस नॉकआउट जीत ने जरदचाई के रिकॉर्ड को 73-25 कर दिया।

फाहलिकिट ने वापसी कर नुएंगथोरानी को नॉकआउट किया

फाहलिकिट नायोकजॉयप्राजिन ने नुएंगथोरानी गायबांगकोरलाएम के खिलाफ पिछड़ने के बावजूद वापसी करते हुए ONE Championship डेब्यू में मात दी।

नुएंगथोरानी ने 113-पाउंड मॉय थाई मैच में स्टेप-इन एल्बो लगाकर नॉकआउट अर्जित किया और फिर ओवरहैंड राइट से भी नॉकडाउन मिला।

17 वर्षीय स्टार ने दूसरे राउंड में वापसी की और एल्बोज़ के जरिए नॉकडाउन पाया। उन्होंने बॉडी पंच-लेफ्ट हुक के जरिए 1:57 मिनट पर नॉकडाउन किया और ये उनके करियर की 38वीं जीत रही।

सियासरानी ने लिउ को कड़े मुकाबले में पराजित किया

मोहम्मद सियासरानी ने फेदरवेट किकबॉक्सिंग मैच में लिउ मेंगयैंग को विभाजित निर्णय से हराकर जीत की लय वापस पाई।

शुरुआत से ही दोनों ने एक दूसरे पर हमले बोलना शुरु कर दिया, लेकिन सियासरानी के अटैक का लिउ के पास कोई जवाब नहीं था।

अंत में तीन में से दो जजों ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया। ये ONE Championship में उनकी पांचवीं जीत थी और उन्होंने लिउ के 21 मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले का अंत किया।

टेज़ुका ने बेहतरीन डेब्यू करते हुए नोरस्याहमी को ढेर किया

शोटा टेज़ुका ने ONE Championship में शानदार अंदाज में दस्तक दी, जब उन्होंने 137-पाउंड मॉय थाई मैच में रिज़वान नोरस्याहमी को नॉकआउट किया।

टेज़ुका ने स्ट्रेट राइट लगाकर उन्हें रिंग की रस्सियों की तरफ धकेला और फिर एक और स्ट्रेट राइट पसलियों पर जड़कर 2:40 मिनट पर जीत हासिल की। ये उनके करियर की 17वीं जीत रही।

माइसैंगगर्न ने योनाहा को दो बार नॉकडाउन कर जीती फाइट

माइसैंगगर्न सोर यिंगचारोएनकार्नचांग ने 122-पाउंड मॉय थाई मैच में जबरदस्त पंचों के दम पर इसी योनाहा को हराने में सफलता पाई।

योनाहा पर शुरुआत में ओवरहैंड राइट मारकर नॉकडाउन हासिल किया। माइसैंगगर्न ने दूसरे राउंड में भी राइट हैंड की मदद से जापानी स्टार को गिराया।

योनाहा ने तीसरे राउंड में एक नॉकडाउन अर्जित किया, लेकिन ये काफी नहीं था। अंत में थाई स्टार को सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली और इसने उनके रिकॉर्ड को 47-12 कर दिया।

बोंदरचक ने गज़िएव को नॉकआउट कर ONE में अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा

फेदरवेट MMA फाइट में इवान बोंदरचक ने अब्दुलगाझी गज़िएव को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर अपने अपराजित ONE Championship रिकॉर्ड को बरकरार रखने में सफलता पाई।

पहले राउंड के जोरदार एक्शन के बाद बोंदरचक ने एक राइट हेड किक लगाई और इसने “गोरेट्स” का काम तमाम कर दिया।

दूसरे राउंड में 3:02 मिनट पर आई जीत ने उनके ONE रिकॉर्ड को 3-0 और करियर रिकॉर्ड को 12-2 कर दिया।

सिस्टी ने डेब्यू मैच में मैरेलो को पराजित किया

डैनी सिस्टी ने अपने ONE Championship डेब्यू को यादगार बनाया, जब उन्होंने रोड्रीगो मैरेलो को बेंटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में मात दी।

मैच की शुरुआत होते ही दोनों ग्रैपलर्स ने एक दूसरे पर दाव-पेंच लगाने शुरु कर दिए। दोनों ने सबमिशन करने का एक-एक सफल प्रयास किया।

फिर सिस्टी ने एक दर्दनाक नीबार लगाकर मैरेलो को टैप करने पर मजबूर कर दिया।

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled