जोनाथन डी बैला ने डेनियल विलियम्स के खिलाफ बेमिसाल अंदाज में अपना स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया

Jonathan Di Bella Danial Williams ONE Fight Night 15 3 scaled

शनिवार, 7 अक्टूबर को हुए ONE Fight Night 15: Le vs. Freymanov में ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन डी बैला ने शानदार बॉक्सिंग से अपनी बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में हुए इस को-मेन इवेंट में डी बैला ने “मिनी टी” डेनियल विलियम्स पर पांच राउंड्स तक आक्रामक स्ट्राइक्स से एक सर्वसम्मत जीत अपने नाम की और टाइटल को अपने पास रखा।

अपराजित इटालियन-कनाडाई स्ट्राइकर ने शुरुआत से ही अपने मंसूबे साफ कर दिए थे, जब उन्होंने “मिनी टी” को रोप की तरफ धकेला और एक हेड किक से चोट पहुंचाई। लेकिन इस फाइट में उनके हाथों ने सबसे अधिक प्रभावित किया, जो आने वाले राउंड्स में विशेष रूप से स्पष्ट था।

विलियम्स ने दूसरे राउंड में आक्रामक शुरुआत की, लेकिन उनके पास मौजूदा किंग की बॉक्सिंग का कोई जवाब नहीं था। डी बैला के अपने तेज-तर्रार जैब और लेफ्ट स्ट्रेट का पूरे मैच में इस्तेमाल किया और थाई-ऑस्ट्रेलियाई एथलीट को बार-बार हिट किया। इस दौरान वो खुद को अपनी हेड मूवमेंट से बचाते भी रहे।

यदि कोई ऐसा एक पहलू था जहां विलियम्स सफल हुए, वो थीं उनकी लेग किक्स। तीसरे राउंड में 30 वर्षीय एथलीट ने अपने प्रतिद्वंदी के अगले पैर को निशाना बनाया। जिसके बाद डी बैला ने अपने शॉर्ट राइट हुक का उपयोग करना शुरू किया और इस राउंड को कुछ और कॉम्बिनेशंस द्वारा मजबूत तरीके से समाप्त किया।

चैंपियनशिप राउंड्स में प्रवेश करने पर विलियम्स को मैच का रूख बदलने के लिए कुछ धमाकेदार करना था जबकि यहां भी डी बैला ने आक्रामकता से शुरुआत की और बार-बार अपने शॉर्ट राइट हुक्स से विरोधी को चोट पहुंचाना जारी रखा। हालांकि, विलियम्स ने एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन के पैर पर निशाना साधा और अच्छी क्षति भी पहुंचाई, लेकिन मॉन्ट्रियाल निवासी को रोकने के लिए ये काफी नहीं था।

आखिरी राउंड में “मिनी टी” ने अपने प्रतिद्वंदी को एक घमासान में फंसाने की कोशिश की, लेकिन 27 वर्षीय डी बैला ने अनुशासन ना खोकर अपने रास्ते पर बने रहे और इसी दौरान कुछ और जैब्स, तेज-तर्रार स्ट्रेट हैंड्स और हुक्स से हमला करते रहे।

25 मिनट के एक्शन के बाद ये साफ था कि डी बैला के लिए जीत निश्चित थी, जिन्होंने अपना ताज बचाया और अपना प्रोफेशनल किकबॉक्सिंग रिकॉर्ड 12-0 से बेहतर कर लिया।

किकबॉक्सिंग में और

Dmitry Menshikov Mouhcine Chafi ONE Fight Night 17 37 scaled
SmillaSundell NataliaDiachkova Faceoff 1920X1280
Capitan Petchyindee Hiroki Akimoto ONE X 1920X1280 59
Rungrawee Sitsongpeenong Shakir Al Tekreeti ONE Fight Night 18 21 scaled
Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 61 scaled
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 29 scaled
WeiRui 1200X800
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 55 scaled
AnissaMeksen JackieBuntan 1200X800
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
MasaakiNoiri Champ 1200X800
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12