दो खेलों के सुपरस्टार जॉन लिनेकर ने बेहतरीन 2024 को याद किया – ‘मैं सिर्फ शुक्रगुजार हो सकता हूं’

John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 46

साल 2024 में जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर ने दो खेलों के सुपरस्टार के रूप में अपनी विरासत मजबूत की।

पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन ने इस साल मॉय थाई में कदम रखा और अपनी घातक पंचिंग पावर के दम पर शानदार प्रदर्शन किया।

सितंबर में हुए ONE 168 में लिनेकर ने “द ऑर्ट ऑफ 8 लिंब्स” में डेब्यू कर अमेरिकी स्टार असा टेन पॉ को एक घातक राइट हैंड का शिकार बनाया।

उसके बाद अक्टूबर में हुए ONE Fight Night 25 में वापसी कर रूसी स्ट्राइकर अलेक्सी बेलिको को नॉकआउट कर सितारों से भरे बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन के लिए खुद को खतरा साबित किया।

लिनेकर ने इस अपार सफलता के बारे में onefc.com को बताया:

“मेरे लिए साल बेहतरीन रहा। मैंने मॉय थाई फाइट्स कीं और ये शानदार अनुभव था, खासकर दो मैचों में दो नॉकआउट्स। मैं सिर्फ शुक्रगुजार हो सकता हूं। मैं भगवान और मुझमें भरोसा करने वालों का शुक्रिया कर सकता हूं।”

फाइटिंग के बाहर 34 वर्षीय स्टार ने एक पिता के रोल को भी बखूबी निभाया।

उन्होेंने कहा कि इस साल अपनी बेटी को बड़े होते हुए देखना साल का सबसे खास तोहफा रहा:

“जिस चीज ने 2024 को खास बनाया, वो था अपने परिवार के साथ रहना और बेटी को बड़े होते हुए देखना। उन्हें बड़े होते हुए और नई चीजें सीखते देखना बेशकीमती रहा।”

इसके अलावा लिनेकर में बीते साल आध्यात्मिक तौर पर भी विकास हुआ।

“द हैंड्स ऑफ स्टोन” का 2024 में भगवान के साथ रिश्ता गहरा हुआ, जिसके कारण उनका मानना है कि रोजमर्रा के कामों में काफी आसानी हुई है।

ब्राजीलियाई सुपरस्टार ने बताया:

“मुझमें आध्यात्मिक तौर पर विकास हुआ, भगवान के बारे में और सीखा व उन्हें जीवन में अपनाने की कोशिश की। इसने मेरे जीवन को बेहतर बना दिया है। मैं अपने परिवार-बच्चे के साथ रहा, उनका विकास होते हुए देखा। इन्हीं चीजों ने मेरे दिन बनाए।”

जॉन लिनेकर ने मॉय थाई और MMA खिताब की तरफ नजरें कीं

साल 2025 में जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर दो खेलों में कामयाबी का ख्वाब देख रहे हैं।

पहले 11 जनवरी को होने वाले ONE Fight Night 27: Tang vs. Abdullaev में उनका सामना दो बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई से होगा।

ब्राजीलियाई सुपरस्टार की प्राथमिकता अपने गंवाए हुए MMA खिताब को पाने की है और अगर कुलबडम के साथ सब चीजें अच्छी रहीं तो वो ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप पाना चाहेंगे।

उन्होंने कहा:

“मैं 2025 में ज्यादा फाइट्स चाहता हूं। मैं यादगार फाइट्स का हिस्सा बनकर बेल्ट के लिए जाकर चैंपियन बनना चाहता हूं। और क्या पता कि मैं मॉय थाई में टाइटल पर अपना हाथ आजमाऊं। सब कुछ अगली फाइट पर निर्भर करेगा। लेकिन मेरे दिमाग में मॉय थाई का खिताबी मैच भी है।”

मॉय थाई में अपनी शानदार कामयाबी के बावजूद लिनेकर का मुख्य लक्ष्य बेंटमवेट MMA खिताब बना हुआ है।

अभी 24 जनवरी को एशिया प्राइमटाइम पर होने वाले ONE 170 में फैब्रिसियो एंड्राडे अपने खिताब को रीमैच में #3 रैंक के कंटेंडर क्वोन वोन इल के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

लिनेकर अभी #1 रैंक के बेंटमवेट MMA कंटेंडर हैं और वो दोनों में से किसी का भी सामना करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा:

“मैं MMA बेल्ट पर ध्यान लगाना चाहता हूं। फैब्रिसियो एंड्राडे अपने खिताब को दांव पर लगाकर उसे क्वोन वो (इल) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। मुझे उम्मीद है कि अगला साल 2024 से भी बेहतर होगा। मेरे लिए ये साल अच्छा था। लेकिन हम हर दिन सर्वश्रेष्ठ करने की तरफ काम करते हैं। मैं दोबारा MMA चैंपियन बनना चाहता हूं और मॉय थाई खिताब के लिए भी फाइट की कोशिश करूंगा।”

न्यूज़ में और

Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
LeeWaka
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE 173 9 scaled