अलीअकबरी के रीमैच के न्योते पर एनातोली का जवाब – ‘ये फाइट मेरे लिए बहुत आसान है’

Anatoly Malykhin Kirill Grishenko BAD BLOOD 1920X1280 69

ONE Championship में बीते शनिवार को अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद अमीर अलीअकबरी का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इसके साथ उन्होंने ये साफ कर दिया कि वो कुछ पुराने विरोधियों से हिसाब बराबर करना चाहते हैं।

ONE Fight Night 1 में मॉरो सेरिली को तकनीकी नॉकआउट के जरिए पराजित करने के बाद ईरानी एथलीट ने दो दिग्गज एथलीट्स को सर्कल के अंदर हराने के लिए रीमैच का न्योता दे डाला। इसमें दक्षिण कोरियाई नॉकआउट आर्टिस्ट कांग जी वॉन और मौजूदा ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन शामिल हैं।

मालिकिन यूएस प्राइमटाइम पर दिग्गज एथलीट्स से भरे इस कार्ड में हुए अलीअकबरी के प्रदर्शन को लाइव देखने के गवाह बने।

लेकिन मुकाबले के परिणाम को देखकर वो सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में अपने पुराने विरोधी के प्रदर्शन से इतना अधिक प्रभावित नहीं हुए।

“स्लेदकी” ने कहाः

“मैंने मॉरो के खिलाफ उनकी फाइट देखी थी। मैं क्या कह सकता हूं? अलीअकबरी ने मुकाबले के दौरान ऐसा कुछ नहीं दिखाया, जो नया हो। वो अब भी बिल्कुल वैसे ही हैं। वो ठीक से मुकाबला तक नहीं कर पाते। मुझे नहीं लगता है कि वो मेरी तेजी, मुकाबला करने के तरीकों और मेरे दबाव को सहन भी कर पाएंगे।”

हालांकि, वो पहले से ही हेवीवेट बेल्ट्स को यूनिफाई करने के लिए मौजूदा डिविजनल किंग अर्जन भुल्लर से मुकाबला करने को कतार में तैयार खड़े हैं।

वो पूर्व ग्रीको-रोमन रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन के साथ फिर से मुकाबला करते हुए खुद को इसलिए भी देखना चाहते हैं क्योंकि बड़ी संख्या में ईरानी प्रशंसकों को इसका बेसब्री से इंतजार है और वो इसके लिए बहुत उत्सुक भी हैं।

इसमें कोई शक नहीं कि अलीअकबरी रेसलिंग मैट पर मिलने वाली सराहना और MMA में सफल परिवर्तन की वजह से अपने देश में बहुत अधिक फेमस हैं। इसे ध्यान में रखते हुए “स्लेदकी” जानते हैं कि उनके इस बदला लेने वाले मैच से बहुत ज्यादा लोगों में उत्सुकता पैदा होगी।

रूसी एथलीट ने कहा:

“ये बहुत ही मजेदार फाइट होने वाली है। उनके सोशल मीडिया पर ढेर सारे फॉलोवर्स हैं और उनको समर्थन करने के लिए एक बड़ा समूह भी मौजूद है।”

अमीर अलीअकबरी को फिर से नॉकआउट करने की उम्मीद

पिछले सितंबर ONE: REVOLUTION में एनातोली मालिकिन ने पहले ही राउंड में अमीर अलीअकबरी के होश उड़ाते हुए उनको पराजित कर दिया था।

जबड़े पर जोरदार लेफ्ट हुक मारकर अलीअकबरी को ढेर करते हुए वो बाहर का रास्ता दिखा देते, Tiger Muay Thai जिम के प्रतिनिधि ने अपने विरोधी पर ढेर सारे पंचों से वार किया।

“स्लेदकी” को लगता है कि अगर उनके बीच बाउट होती है तो इतिहास एक बार फिर से खुद को दोहराएगा। हालांकि, इस बार अपराजित रूसी एथलीट का कहना है कि वो स्टॉपेज पाने के लिए अपने दूसरे हाथ का इस्तेमाल करेंगे।

उन्होंने कहा:

“सब कुछ ठीक वैसा ही हुआ, जैसा मेरे कोच जॉनी हचिंसन ने मुकाबले से एक दिन पहले भविष्यवाणी की थी। मैंने पहले राउंड में अलीअकबरी को नॉकआउट कर दिया था।

“मैंने सोशल मीडिया पर दूसरी बाउट के लिए उनकी चुनौती का जवाब पहले ही दे दिया था इसलिए अब मुझे उन्हें अपने दाहिने हाथ से मात देनी पड़ेगी।”

ONE में 3 लगातार फिनिश और 11-0 के रिकॉर्ड के साथ मालिकिन को प्रोमोशन के हेवीवेट रैंक में कोई बराबरी करता हुआ नहीं दिखता है।

उन्हें किसी भी चुनौती का सामना करने में खुशी होगी, लेकिन अगर मैचमेकर्स किसी दूसरे से उनका मुकाबला तय करते हैं तो वो अलीअकबरी के खिलाफ आसानी से जीत हासिल करने के लिए तैयार हैं।

ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ने कहा:

“इस डिविजन में किसी को भी मुझे हराने का मौका नहीं मिला है। मैं हमेशा 100 प्रतिशत तैयार रहता हूं। मुझे हराने के लिए अलीअकबरी सहित किसी को भी बस किसी चमत्कार की ही जरूरत पड़ेगी।

“अलीअकबरी को फिर से हराना मुश्किल नहीं होगा। ये फाइट मेरे लिए बहुत आसान है। अगर फिर से हमारा मुकाबला होता है तो वो एक और हाइलाइट रील के जरिए मेरा निशाना बनेंगे।”

न्यूज़ में और

Kongsuk Fairtex Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 72 9
KongsukFairtex JoachimOuraghi Faceoffs 1920X1280
Aaron Canarte Akbar Abdullaev ONE Fight Night 12 5
Freddie Haggerty Dankalong Sor Dechapan ONE Friday Fights 49 12
Sumit Bhyan VS Matheus Pereira
Lara Fernandez Yu Yau Pui ONE Fight Night 20 40
Roman Kryklia Alex Roberts ONE Fight Night 17 16 scaled
Hiroba Minowa Jeremy Miado ONE Fight Night 23 5 1
Ferrari Fairtex defeats Antar Kacem ONE Friday Fights 47 11
Rambolek Chor Ajalaboon Soner Sen ONE Friday Fights 51 12 scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE157 1920X1280 31
Petsukumvit Boi Bangna Kongsuk Fairtex ONE Friday Fights 53 14 scaled