अनीसा मेक्सेन ने अपने ONE Super Series डेब्यू में क्रिस्टीना मोरालेस को हराया

Anissa Meksen knocks out Cristina Morales at ONE: EMPOWER

अनीसा “C18” मेक्सेन ने ONE Championship केवल एक लक्ष्य के साथ जॉइन किया था और वो था 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनना।

शुक्रवार, 3 सितंबर को हुए ONE: EMPOWER में इस 33 वर्षीय एथलीट ने उस ओर एक और कदम आगे बढ़ाया, जब उन्होंने क्रिस्टीना मोरालेस को ONE Super Series किकबॉक्सिंग एटमवेट मुकाबले के दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया।

 

पहली घंटी के साथ ही मेक्सेन अपने गेम प्लान पर काम करने लगीं, उन्होंने मोरालेस पर कई पंच मारे। हालांकि, उन्होंने उन वारों का डटकर सामना किया और अपने पैरों पर खड़ी रहीं।

मेक्सेन की सटीकता का सामना करने के लिए स्पैनिश एथलीट ने कई जवाबी प्रहार किए, लेकिन उन्होंने खुद को “C18” के अटैक के लिए जगह दे दी। राउंड के अंत तक मोरालेस ने अपनी प्रतिद्वंदी से दूरी को भांपना शुरू कर दिया था और वो फ्रेंच स्टार के शरीर पर कई हुक्स मारने में सफल रहीं।

Anissa Meksen kicks Cristina Morales at ONE: EMPOWER

दूसरे राउंड में मोरालेस ने अपने पंचों से आत्मविश्वास दिखाया। वो बेतहाशा वार करने लगीं और इस वजह से मेक्सेन को अपने ताकतवर कॉम्बिनेशंस लगाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

फ्रेंच-अल्जीरियाई एथलीट अपने विरोधी पर कुछ जैब्स लगाने में सफल हुईं, लेकिन जल्द ही मोरालेस ने मैच पर अपनी पकड़ जमाई, जिसकी बदौलत मेक्सेन को अपनी लय पाने में परेशानी हुई। अचानक सिरों के टकराव के कारण बाउट को कुछ सेकंड के लिए रोकना पड़ा।

जब मैच फिर से शुरू हुआ, मेक्सेन ने एक खतरनाक राइट हाई किक से वार किया और मोरालेस की गर्दन पर पकड़ जमा ली। स्पेनिश एथलीट ने पीछे हटना चाहा, लेकिन “C18” ने बहुत सारे हुक्स और स्ट्रेट राइट्स से कई वार किया।

Anissa Meksen knocks out Cristina Morales at ONE: EMPOWER

लगातार दो लेफ्ट हुक्स ने मोरालेस को ढेर कर दिया।

स्पैनिश एथलीट अपने पैरों पर खड़ी हो गईं, लेकिन तब तक रेफरी ओलिवियर कोस्ट आठ तक गिनती कर चुके थे, उन्होंने मोरालेस को खड़े होकर आगे बढ़ने को कहा। वो सर्कल की दीवारों के सहारे भी उठ नहीं पाईं। एक फाइटर की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने दूसरे राउंड के 2:27 मिनट में मुकाबले को रोक दिया।

मेक्सेन की इस तकनीकी नॉकआउट जीत के बाद उनका आश्चर्यजनक प्रोफेशनल रिकॉर्ड 101-5 का हो गया है और शायद अब उनकी गिनती अब एटमवेट डिविजन के टॉप-5 किकबॉक्सर में होने लगेगी।

ये भी पढ़ें: ONE: EMPOWER – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

किकबॉक्सिंग में और

Nico Carrillo Nabil Anane ONE 170 13 scaled
Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 1 scaled
Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 15 scaled
Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Jackie Buntan vs Stella Hemetsberger 23 scaled
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai John Lineker ONE Fight Night 27 50 scaled
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 74 scaled
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled