मुआंगथाई ONE Friday Fights 114 में सेकसन को हराने के लिए प्रतिबद्ध – ‘उनके खिलाफ जीतने की जबरदस्त भूख’
“एल्बो ज़ोम्बी” मुआंगथाई पीके साइन्चाई शुक्रवार, 27 जून को होने वाले ONE Friday Fights 114 में चार बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन सेकसन “द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” ओर क्वानमुआंग को हराने के लिए तैयार महसूस कर रहे हैं।
ये बहुप्रतीक्षित 140-पाउंड मॉय थाई मुकाबला बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित किया जाएगा और इसके जरिए मुआंगथाई के पास मौका है कि वो ONE के बाहर मिली चार हार का बदला ले पाएं।
दोनों ही फाइटर्स का स्टाइल एक जैसा है और इस वजह से मुकाबले के धमाकेदार होने की पूरी संभावना है।
मुआंगथाई अपने पिछले दोनों मैचों को जीतने के बाद सेकसन के खिलाफ उतरेंगे। वहीं उनके प्रतिद्वंदी को ONE में पहली बार स्टॉपेज से हार का सामना करना पड़ा है और वो दमदार वापसी करने के इरादे से रिंग में कदम रखेंगे।
“एल्बो ज़ोम्बी” ने onefc.com को बताया:
“मुझे इस बार उनके खिलाफ जीतने की जबरदस्त भूख है। क्योंकि वो ONE के बड़े कार्ड्स का हिस्सा रहे हैं और मैं मानता हूं कि उन्हें हरा सकता हूं। इससे मुझे बड़े मौके मिलेंगे।
“ये मुझे फाइट करने के लिए दृढ़ता दे रहा है।”
PK Saenchai टीम के प्रतिनिधि अपनी कमियों को मानने से कभी हिचके नहीं हैं।
उन्होंने पता है कि सेकसन के खिलाफ उनकी पिछली हार किस वजह से आईं। आपको बता दें कि वो फाइट्स पारंपरिक मॉय थाई नियमों के तहत हुई और पांच राउंड चलीं:
“मैं उन फाइट्स में सेकसन से हारा क्योंकि वो बेहद करीबी थीं और ज्यादातर अंत के राउंड में हुए थोड़े से बदलाव से परिणाम पर फर्क पड़ा।
“उनके पास जिगर है। वो आसानी से हार नहीं मानते। उनके पास अच्छी तकनीक है और वो कई बार क्लिंच और थ्रो का इस्तेमाल करते हैं, जिससे मैं लड़खड़ा गया और कुछ करने पर मजबूर हुआ। इस वजह से मैं हारा।”
ONE में 13 मैचों के अनुभवी मुआंगथाई को लगता है कि संगठन के तीन राउंड के फॉर्मेट से उन्हें फायदा हो सकता है।
उनका कहना है कि फाइट करने के लिए कम समय और छोटे ग्लव्स काफी बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं:
“मैं मानता हूं कि तीन राउंड के ONE नियमों के तहत कुछ भी हो सकता है। अपने हथियारों के इस्तेमाल और फाइटिंग के जज्बे के चलते मानता हूं कि मैं जीत सकता हूं।”
मुआंगथाई: ‘मैं लय बनाना चाहता हूं’
मुआंगथाई पीके साइन्चाई अपनी फॉर्म हासिल करने के बाद इस मुकाबले के लिए उतरेंगे।
कोंगसुक फेयरटेक्स और इब्राहिम अब्दुलमेदझिदोव पर नॉकआउट जीत के बाद पूर्व Lumpinee Stadium वर्ल्ड चैंपियन अपनी पुरानी लय में दिखे।
उनका कहना है कि ट्रेनिंग के दौरान उनकी मानसिकता और ध्यान ने उन्हें कामयाबी दिलवाई:
“मेरी फॉर्म सुधरने का कारण ये है कि मैं दृढ़ रहा। जब मैं ट्रेनिंग करता हूं तो अपनी जिम्मेदारियां समझता हूं। मैं लय बनाना चाहता हूं क्योंकि मुझे पहले कुछ हार का सामना करना पड़ा है। अब मुझे गर्व है कि मैं फॉर्म में लौट आया हूं और अपनी फाइट्स का आनंद ले रहा हूं।”
31 वर्षीय मुआंगथाई को लगता है कि उन्हें अपने 36 वर्षीय प्रतिद्वंदी के खिलाफ शारीरिक बढ़त हासिल होगी।
“एल्बो ज़ोम्बी” ने इस बारे में कहा:
“अगर आप मेरी और सेकसन की तुलना करते हैं तो हमारा सामना करीब एक दशक पहले हुआ था। अब ये अंतर है कि मेरा शरीर अब भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन उनकी उम्र बढ़ी है। और क्योंकि हम छोटे ग्लव्स में फाइट करेंगे तो कुछ भी सकता है।”