ONE Championship में 2025 के 5 सर्वश्रेष्ठ नॉकआउट
साल 2025 में ONE Championship ने यादगार एक्शन पेश किया, जिसने फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया।
जनवरी में इवेंट्स की शुरुआत से दिसंबर में हुए अंत तक दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में हुए किकबॉक्सिंग, मॉय थाई और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबलों में धमाकेदार नॉकआउट देखने को मिले।
सुपर-फाइट से लेकर डेब्यू मैच में धमाकेदार प्रदर्शन तक, इन पांच नॉकआउट्स ने 2025 को बेहद यादगार बना दिया।
#1 रॉबर्टो सोल्डिच ने दागी अर्सलानअलीएव को चित किया
30 वर्षीय क्रोएशियाई पावरहाउस रॉबर्टो “रोबोकॉप” सोल्डिच ने ONE इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवाया। उन्होंने फरवरी में हुए ONE 171: Qatar में टर्किश नॉकआउट आर्टिस्ट दागी अर्लानअलीएव का वेल्टरवेट MMA मैच में सामना किया।
मुकाबले के 1:55 मिनट पर “रोबोकॉप” ने एक घातक लेफ्ट हुक मारकर अर्लानअलीएव को मैट पर गिरा दिया और मुकाबला वहीं पर खत्म हुआ। ये उनकी प्रमोशन में पहली जीत रही।
इस धमाकेदार जीत के दम पर उन्होंने ONE चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से 50,000 यूएस डॉलर का बोनस जीता और करियर का 19वां फिनिश हासिल किया।
#2 गिंगसंगलैक ने यादगार स्पिनिंग बैकफिस्ट नॉकआउट अर्जित किया
ONE Friday Fights में शुरुआती मुश्किलों के बाद 24 वर्षीय थाई सनसनी गिंगसंगलैक वोर कुमचामनार्न ने 2025 में साबित किया कि वो इतने खास क्यों हैं। जुलाई में हुए ONE Friday Fights 115 के फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में उनका सामना रूसी स्ट्राइकर अलेक्सी बेलिको से हुआ।
उसके बाद जो हुआ, वो ONE Friday Fights इतिहास के सबसे यादगार फिनिश में से एक बन गया।
मुकाबले की शुरुआत में थाई स्टार ने बेलिको को हेडकिक से नॉकडाउन किया। उन्होंने उठकर मैच जारी रखा और फिर गिंगसंगलैक ने एक घातक स्पिनिंग बैकफिस्ट जड़कर विरोधी को 53 सेकंड में ढेर कर दिया। इस नॉकआउट को देख हर कोई हैरान रह गया।
#3 रोडटंग ने टकेरु को धराशाई कर आलोचकों को शांत किया
जब रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन और टकेरु “नेचुरल बोर्न क्रशर” सेगावा का सामना मार्च में ONE 172 के दौरान हुआ तो ये इतिहास के सबसे खास मैचों में से एक था।
पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने मात्र 80 सेकंड में जापानी फैंस को शांत कर दिया। शुरुआती स्ट्राइक्स के बाद 28 वर्षीय थाई मेगास्टार ने एक लेफ्ट हुक विरोधी पर दे मारा और वो रेफरी के काउंट का जवाब नहीं दे पाए।
इस चौंकाने वाले फिनिश ने सबको हक्का-बक्का कर दिया। फैंस को एक लंबे और कठिन मैच की उम्मीद थी, जो कि इतनी जल्दी खत्म हो गया।
#4 नबील अनाने ने निको कैरिलो को एक राउंड में ढेर किया
सुपरलैक से डेब्यू मैच में हारने के बाद से नबील अनाने बहुत ही शानदार रहे। उन्होंने लगातार पांच जीत हासिल कर ONE अंतरिम बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल किया।
उनका सामना जनवरी में हुए ONE 170 में निको “किंग ऑफ द नॉर्थ” कैरिलो से हुआ।
वहां जो कुछ भी हुआ, उसने छह फुट चार इंच लंबे अल्जीरियाई-थाई सुपरस्टार के कद को और बड़ा कर दिया। अनाने ने 15 फाइट से अपराजित चले आ रहे सुपरस्टार को एक राउंड में तीन बार नॉकडाउन कर तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज की और अंतरिम चैंपियन बने।
कुछ महीनों बाद उन्हें अनडिस्प्यूटेड ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के रूप में प्रमोट कर दिया गया।
#5 अबोलफज़्ल अलीपौरांदी ने लियाम नोलन को 59 सेकंड में निपटाया
ईरानी स्ट्राइकर अबोलफज़्ल अलीपौरांदी ने अपने प्रमोशनल डेब्यू को बहुत ही यादगार बना दिया, जब उनका सामना ब्रिटिश स्टार “लीथल” लियाम नोलन से लाइटवेट मॉय थाई मैच में हुआ।
अलीपौरांदी ने मैच की शुरुआत से ही नोलन पर स्ट्राइक्स लगानी शुरु कर दीं। ईरानी स्ट्राइकर “लीथल” को रिंग की रस्सियों की तरफ ले गए और हेड किक से वार किया। उनका ये वार इतना घातक था कि रेफरी ने 59 सेकंड में ही मैच खत्म करने का इशारा कर दिया।
इस धमाकेदार प्रदर्शन ने साबित किया कि अलीपौरांदी लंबे समय तक ONE में अपनी छाप छोड़ते हुए दिखेंगे।