ONE Fight Night 34: Eersel Vs. Jarvis की सबसे शानदार तस्वीरें
ONE Championship ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में एक बेहतरीन यूएस प्राइमटाइम इवेंट के आयोजन के साथ अगस्त महीने का आगाज किया।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा शनिवार, 2 अगस्त को ONE Fight Night 34: Eersel vs. Jarvis का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें मॉय थाई और MMA एथलीट्स ने शुरुआत से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन पेश किया।
मेन इवेंट में ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल ने मात्र 84 सेकंड में जॉर्ज “जी-यूनिट” जार्विस को नॉकआउट कर गोल्ड बेल्ट अपने नाम की।
इसके अतिरिक्त थाई स्टार रंगरावी “लेगाट्रोन” सिटसोंगपीनोंग इरसल की बेल्ट की तरफ कामयाबी से कदम बढ़ाते दिखे, अपराजित रूसी-अज़रबैजानी MMA फाइटर एलबैक अलिशोव ने टॉप-5 कंटेंडर को सबमिट किया और जापानी हेवीवेट सनसनी रयुगो टाकेऊची ने शानदार नॉकआउट जीत के साथ 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस जीता।
आइए रिंगसाइड मौजूद हमारे फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई तस्वीरों के माध्यम से ONE Fight Night 34 के एक्शन पर गौर कर लेते हैं।