ONE Fight Night 31: Kongthoranee Vs. Nong-O II की सबसे शानदार तस्वीरें

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुए ONE Fight Night 31: Kongthoranee vs. Nong-O II में फैंस को जोरदार मार्शल आर्ट्स एक्शन देखने को मिला।
शनिवार, 3 मई को हुए इवेंट को दो धमाकेदार फ्लाइवेट मॉय थाई स्टार्स के रीमैच ने हेडलाइन किया।
मेन इवेंट में पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा और तीन रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर कोंगथोरानी सोर सोमाई ने लाजवाब मैच पेश किया।
दोनों तरफ से वार-पलटवार देखने को मिले, लेकिन अंत में सर्वसम्मत निर्णय से जीत नोंग-ओ के हाथ लगी और उन्होंने फरवरी 2025 में आई हार का भी हिसाब बराबर कर लिया।
को-मेन इवेंट में ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन टाय रुओटोलो ने कामयाबी के साथ अपने खिताब को प्रतिद्वंदिता के तीसरे मुकाबले में कनाडाई स्टार डान्टे लियोन के खिलाफ डिफेंड किया।
युवा अमेरिकी स्टार ने मैच के दौरान तेज गति से विरोधी को सबमिशन में जकड़ने की कोशिश की और 10 मिनट के जोरदार एक्शन के बाद जीत उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से मिली।
आप ONE Championship के रिंगसाइड मौजूद फोटोग्राफरों द्वारी खींची गई तस्वीरों के जरिए ONE Fight Night 31 का बेहतरीन एक्शन देख सकते हैं।