ONE Fight Night 18 में डेब्यू करने वाले मार्शल आर्ट्स स्टार्स से मिलिए

StefanKorodi 1200X800

ONE Fight Night 18: Gasanov vs. Oh के MMA, किकबॉक्सिंग और मॉय थाई मैचों में बहुत सारे नए फाइटर्स अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इवेंट में पहले से कई सारे स्थापित स्टार्स शामिल हैं, लेकिन ऐसे बहुत से नाम हैं, जो पहली बार दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में दस्तक देने जा रहे हैं।

अपने ONE Championship डेब्यू में ये पांच एथलीट्स शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे, आइए 13 जनवरी को रिंग में उतरने वाले इन नए स्टार्स के बारे में जान लेते हैं।

स्टीफन कोरोदी 

रोमानिया के स्टीफन कोरोदी अपने पहले ONE मुकाबले में सुआब्लैक टोर प्रान49 का सामना बेंटमवेट मॉय थाई मैच में करेंगे।

29 वर्षीय स्टार अब डबलिन में रहकर ट्रेनिंग करते हैं। वो 27-4-1 रिकॉर्ड के साथ बैंकॉक में उतरेंगे, जिसमें 12 नॉकआउट जीत भी शामिल हैं।

Dublin Combat Academy के अलावा कोरोदी मशहूर PK Saenchai Muaythaigym में ONE वर्ल्ड चैंपियंस तवनचाई पीके साइन्चाई और प्राजनचाई पीके साइन्चाई के साथ भी ट्रेनिंग करते हैं।

कोरोदी को मेन इवेंट में होने वाली इस फाइट के लिए ज्यादा प्रेरणा की जरूरत नहीं हैं क्योंकि सुआब्लैक ने उनके साथी क्रेग कोकली को हाल ही में हराकर छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था।

अली अलीएव

अली अलीएव थोड़े दिनों के नोटिस पर अपना प्रोमोशनल डेब्यू लाइटवेट मॉय थाई मैच में लियाम नोलन के खिलाफ करेंगे।

25 वर्षीय रूसी स्टार Team Mehdi Zatout में ट्रेनिंग करते हैं, जिनसे हाल ही के समय में ग्लोबल स्टेज पर अपनी स्थिति को काफी मजबूत किया है।

2021 IFMA वर्ल्ड चैंपियन अलीएव का एमेच्योर करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने प्रोफेशनल लेवल पर बहुत कामयाबी हासिल की है।

हालांकि, ये उनकी अब तक की सबसे कड़ी परीक्षा होगी क्योंकि उनका सामना WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन से होगा, जो ONE में तीन जीत हासिल कर खुद को साबित कर चुके हैं।

मिखाइल अब्दुल-लतीफ 

मिखाइल अब्दुल-लतीफ हेवीवेट MMA फाइट में “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन का सामना कर संगठन में एंट्री लेंगे।

40 वर्षीय अमेरिकी BJJ ब्लैक बेल्ट एक पूर्व कॉलेज रेसलर और प्रोफेशनल कबड्डी खिलाड़ी रहे हैं। वो करीब रहकर अपनी स्किल्स का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं और दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंदी के खिलाफ ये बहुत मददगार साबित हो सकता है।

अब्दुल-लतीफ अपराजित रिकॉर्ड को साथ लिए करियर के सबसे बड़े मैच में उतरेंगे। कांग की पिछली दो जीत सबमिशन की जरिए आई थीं और अगर वो ऐसे ही जीत दर्ज कर पाए तो अपना नाम बना लेंगे।

यूरी फरकास

पूर्व ISKA किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन यूरी फरकास प्रोमोशन के अपने पहले मैच में बेबुलट इसाएव का सामना करेंगे, जो कि एक हेवीवेट किकबॉक्सिंग मैच होगा।

फरकास ने पिछले साल यूरोप में Road To ONE टूर्नामेंट में जीत कर दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन का टिकट कटाया था।

पिछले सात मैचों में छह जीत हासिल करने वाले रोमानिया-इटालियन एथलीट ने पांच नॉकआउट के जरिए अपनी शानदार ताकत का नमूना पेश किया है। 29 वर्षीय स्टार को पूर्व WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन इसाएव के खिलाफ कड़ी परीक्षा देने होगी और ये मौका उनके करियर को बना सकता है।

इब्राहिम दाउएव
 

बेंटमवेट MMA मुकाबले में अपराजित इब्राहिम दाउएव डेब्यू कर मार्क एबेलार्डो के खिलाफ अपने करियर की सबसे अहम फाइट में उतरेंगे।

8-0 का शानदार रिकॉर्ड रखने वाले रूसी स्ट्राइकर ने चार जीत तकनीकी नॉकआउट और तीन सबमिशन से हासिल की हैं।

दाउएव एक काबिल स्ट्राइकर हैं, जो किसी भी वार के बदले पलटवार करने के लिए तैयार होंगे। इसके अलावा वो ग्राउंड गेम में भी अपने विरोधी को छकाने की काबिलियत रखते हैं।

22 वर्षीय स्टार जब एक अनुभवी प्रतिद्वंदी के खिलाफ उतरेंगे तो उनकी कड़ी परीक्षा ली जाएगी। एबेलार्डो के खिलाफ जीतना एक बहुत बड़ी चुनौती होगी और उसके लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

किकबॉक्सिंग में और

Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608
Marat Grigorian vs Abdelali Zahidi ONE Friday Fights 923297
Jonathan Di Bella Rui Botelho ONE Fight Night 26 44
Xiong Jing Nan Nat Jaroonsak ONE Fight Night 14 34 scaled
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 54
82767
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 3 scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 52
Sam A Gaiyanghadao Zhang Peimian ONE 169 31
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai John Lineker ONE Fight Night 27 55
Jonathan Haggerty Wei Rui ONE 171 90