5 कारण जो बेन टायनन को MMA के अगले महान हेवीवेट स्टार बना सकते हैं

BenTynan 1200X800

ONE Fight Night 16: Haggerty vs. Andrade में अपना डेब्यू कर रहे बेन टायनन के पास एक गहरी छाप छोड़ने का मौका है।

शनिवार, 4 नवंबर को एक हेवीवेट मुकाबले में ये कनाडाई एथलीट जिन्हें “वनीला थंडर” के उपनाम से भी जाना जाता है, सामना करेंगे दक्षिण कोरियाई नॉकआउट आर्टिस्ट “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन का।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में कांग के खिलाफ जीत टायनन को ये साबित करने में मदद करेगी कि वो डिविजन के टॉप एथलीट्स को चुनौती दे सकते हैं।

इसे ध्यान में रखते हुए, एक नजर ऐसे पांच कारणों पर जो बताते हैं कि क्यों “वेनिला थंडर” में ONE के हेवीवेट MMA रैंक में अगले बड़े स्टार बनने की क्षमता है।

#1 वो MMA में अपराजित हैं

हालांकि, टायनन अभी भी अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर के शुरुआती दौर में है, लेकिन उन्होंने कुछ ही समय में उन्होंने 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

उनकी पहली प्रोफेशनल फाइट मार्च 2022 में थी, और 29 वर्षीय स्टार ने कम समय में ही 4 जीत अपने नाम कर ली है। टाइनान का एमेच्योर करियर भी बेदाग था, उन्होंने प्रोफेशनल फाइट्स में आने से पहले लगातार आठ जीत दर्ज किए थे।

अब इस खेल में 12-0 के रिकॉर्ड के साथ अपने ONE डेब्यू से पहले “वनीला थंडर” आत्मविश्वास से भरपूर हैं।

#2 वो एक उच्च श्रेणी के रेसलर हैं

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से पहले, टायनन ने रेसलिंग के मैट पर अपने कौशल को निखारने में वर्षों बिताए।

नॉर्थ डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी में कुश्ती लड़ने से पहले “वनीला थंडर” एक कनाडाई जूनियर नेशनल चैंपियन थे।

वहां उन्होंने NCAA Division 1 रेसलिंग चैंपियनशिप में संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रमुख प्रतियोगियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की।

टायनन ने इन कौशलों को अपने नए खेल में पूरी तरह से अनुकूलित किया है और वो हमेशा नए कौशल अपने संग्रह में जोड़ते रहते हैं।

#3 वो सबमिशन या स्ट्राइक्स से फिनिश कर सकते हैं

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में किसी मुकाबले को निर्धारित करने के लिए रेसलिंग प्रमुख तत्व है, लेकिन टायनन ने इसे अथक आक्रामकता के साथ जोड़ कर एक के बाद एक कई फिनिश हासिल की है।

अपनी 12 एमेच्योर और प्रोफेशनल फाइट्स में उनका 100 प्रतिशत का फिनिशिंग रेट है। उन्होंने पांच जीत सबमिशन से और सात जीत स्ट्राइक्स से दर्ज की है जहां वो विरोधी को अपनी खतरनाक ग्राउंड-एंड-पाउंड से तबाह करते हैं।

उन फिनिश में से 10 पहले राउंड में और दो दूसरे राउंड में आए हैं।

#4 उनके पास विशिष्ट ट्रेनिंग पार्टनर्स हैं

टाइनन ONE में टॉप प्रतियोगियों से मुकाबला करने के अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ के साथ उठना-बैठना उनके लिए कोई नई बात नहीं है।

Elevation Fight Team के प्रतिनिधि अमेरिकी MMA सितारों कर्टिस ब्लेड्स और नील मैग्नी जैसे खिलाड़ियों के साथ काम करते हैं, और उन्होंने अन्य विशिष्ट एथलीटों के साथ काम करने के लिए दूसरे क्षेत्रों में गए हैं।

उदाहरण के लिए, “वनीला थंडर” क्रेग जोन्स और निक रोड्रिग्ज सहित दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ सबमिशन ग्रैपलर्स के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए टेक्सास नियमित रूप से जाते रहते हैं।

#5 उनके पास कौशल से मेल खाने वाला व्यक्तित्व है

टायनान का फाइट कौशल काफी प्रभावशाली है, लेकिन उनका व्यक्तित्व भी उनके महाकाय ढांचे जितना ही बड़ा है।

चाहे वो प्रो रेसलिंग के तत्वों से प्रेरणा लें या फिर खुद को “मूर्ख” कहें, वो हमेशा अपने समर्थकों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं।

“वनीला थंडर” के पास अब उनके चरित्र से मेल खाने के लिए एक विश्वव्यापी मंच है, और इससे निश्चित रूप से उन्हें दुनिया के हर कोने से बड़ी संख्या में नए प्रशंसक मिलेंगे।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Victoria Souza Noelle Grandjean ONE Fight Night 20 34
Yodphupa Wimanair Soner Sen ONE Friday Fights 63 48
Yodphupa SonerSen Faceoff 1920X1280
Stamp Fairtex Anna Jaroonsak ONE Fight Night 6 1920X1280 17
Denice Zamboanga Julie Mezabarba ONE Fight Night 9 3
Antar Kacem Yodphupa Wimanair ONE Friday Fights 28 11
Adrian Lee 2
ET Wankhongohm MBK Mongkolkaew Sor Sommai ONE Friday Fights 62 10
Mongkolkaew ET 1920X1280
Hiroba Minowa Gustavo Balart ONE 165 13 scaled
Akbar Abdullaev Halil Amir ONE Fight Night 22 30
Sinsamut Klinmee Dmitry Menshikov ONE Fight Night 22 43