ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर स्टेला हेमेट्सबर्गर से जुड़ी 5 बेहद दिलचस्प बातें
ऑस्ट्रियाई सनसनी स्टेला हेमेट्सबर्गर ने ONE Championship में अपने प्रदर्शन से शानदार छाप छोड़ी है और अब वो ONE Friday Fights में लगातार तीन जीत के बाद करियर के सबसे बड़े मैच के लिए तैयारी कर रही हैं।
26 वर्षीय स्टार ONE Fight Night 35 के मेन इवेंट में फाइट के लिए वापसी कर रही हैं, जिसका लाइव प्रसारण शनिवार, 6 सितंबर को किया जाएगा। उनका सामना मौजूदा किकबॉक्सिंग क्वीन जैकी बुंटान से वेकेंट (रिक्त) ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए होगा।
आइए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले हेमेट्सबर्ग के बारे में खास बाते जानते हैं, जो कि ऑस्ट्रिया की पहली ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का कारनामा कर सकती हैं।
#1 मॉय थाई यात्रा की अनोखी शुरुआत
हेमेट्सबर्ग ने कभी मॉय थाई की ओर जाने के बारे में सोचा ही नहीं था। 13 वर्ष की उम्र में बॉक्सिंग करने की इच्छा ने उनके जीवन और भविष्य को बदल दिया।
ऑस्ट्रियाई स्टार ने onefc.com को बताया:
“मैंने 13 साल की उम्र में मॉय थाई की ट्रेनिंग शुरु की और 17 वर्ष की होने पर पहली फाइट लड़ी। मैंने मार्शल आर्ट्स की शुरुआत इसलिए की कि मैं बॉक्सिंग को आजमाना चाहती थी, लेकिन सौभाग्य से मुझे एक मॉय थाई जिम मिल गया।”
ये उनके भविष्य को बदल देने वाली खोज साबित हुई।
खेल में देर से शुरुआत करने के बावजूद 26 वर्षीय स्टार ने यूरोपियन मॉय थाई सर्किट पर अपना नाम बनाया।
हेमेट्सबर्गर का प्रोफेशनल रिकॉर्ड अब 8-1 है। उन्होंने पोलिश-स्वीडिश स्ट्राइकर वैनेसा रोमानोव्स्की को नॉकआउट कर एक लाख यूएस डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करते हुए ONE Championship के ग्लोबल रोस्टर में जगह बनाई।
#2 चैंपियनशिप उपलब्धियां
हेमेट्सबर्गर ONE Fight Night 35 में वर्ल्ड क्लास उपलब्धियों को साथ लिए उतरेंगी।
ऑस्ट्रियाई स्टार मौजूदा समय में WAKO K-1 चैंपियन हैं और उन्होंने बर्मिंघम, अलाबामा में हुए 2022 वर्ल्ड गेम्स की विमेंस 60 किलोग्राम ब्रैकेट में गोल्ड हासिल किया था।
अब वो खेल के सबसे बड़े प्राइज़ को अपने पास रखना चाहती हैं:
“ये मौका मेरे लिए बहुत मायने रखता है। ये सपने के सच होने जैसा है और हमारे खेल के सबसे प्रतिष्ठित टाइटल के लिए पूरी तैयारी कर रही हूं।”
#3 स्पोर्ट्स साइंस में डिग्री
हेमेट्सबर्गर ना सिर्फ एक बेहतरीन एथलीट हैं बल्कि वो पढ़ाई में भी लाजवाब हैं।
उन्होंने पिछले साल यूनिवर्सिटी ऑफ साल्ज़बर्ग से स्पोर्ट्स साइंस में ग्रेजुएशन किया और अब वो अपने ज्ञान का इस्तेमाल RS-Gym और Phuket Fight Club में बेहतरीन कोचों की टीम के साथ कर रही हैं।
कॉम्बैट खेल के प्रति उनके वैज्ञानिक नजरिए ने खेल को निखारने में मदद की है।
उन्होंने बताया:
“स्पोर्ट्स साइंस में महारथ होना काफी मददगार रहा है। ये मुझे शरीर को अच्छे से समझने में मदद करता है और इससे मैं ट्रेनिंग में बेहतर नतीजे ला पाती हूं।”
#4 एक बेहतरीन कारीगर
सालों पहले अपनी फाइटिंग स्किल्स को धार देने से पहले हेमेट्सबर्गर क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में अपना ध्यान लगाती थीं।
उन्होंने अपने दादा जी के साथ बचपन में चीजों को बनाने में काफी समय बिताया।
ONE Championship स्टार ने याद करते हुए कहा:
“जब मैं छोटी थी तो मुझे अपने दादा जी के साथ हमारे घर के पिछले हिस्से में बनी वर्कशॉप में उनके साथ समय बिताना और चीजें बनाना पसंद था।”
#5 बाहर घूमने-फिरने में लगता है मन
हेमेट्सबर्गर ट्रेनिंग के अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर ऑस्ट्रिया और थाईलैंड की जगहों पर घूमना पसंद करती हैं।
फिर चाहे वो सर्दियों में एल्पीन के पहाडों में स्कीइंग कर रही हों या फिर फुकेत के मजा ले रही हों, हेमेट्सबर्ग को इन कामों में बहुत आनंद आता है।
ऑस्ट्रियाई स्टार ने बताया:
“मुझे बाहर घूमना पसंद है। जब मेरा ध्यान मैचों पर नहीं होता तो मुझे स्कीइंग और हाइकिंग करना पसंद है। मुझे प्रकृति में अपनी फैमिली और परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।”