8 फरवरी को होने वाले ONE Fight Night 28 से जुड़े 5 अहम सवाल

इस हफ्ते बैंकॉक का मशहूर लुम्पिनी स्टेडियम एक्शन से भरपूर इवेंट का आयोजन करेगा।
8 फरवरी को होने वाले ONE Fight Night 28: Prajanchai vs. Barboza में वर्ल्ड टाइटल मैच से लेकर अन्य बड़े मुकाबले फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
आइए जानते हैं कि शनिवार को होने वाले इवेंट से जुड़े हुए बड़े सवाल जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है।
#1 क्या प्राजनचाई की बादशाहत का अंत कर पाएंगे बारबोज़ा?
मेन इवेंट में दिग्गज सुपरस्टार प्राजनचाई पीके साइन्चाई अपने ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को एलिस बद्र बारबोज़ा के खिलाफ दांव पर लगाएंगे।
ये बारबोज़ा के लिए थाईलैंड के सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स में से एक को हराने का सुनहरा मौका है क्योंकि प्राजनचाई ने अपने करियर में लगभग हर खिताब जीता है। वहीं बारबोज़ा की बात करें तो वो एक पूर्व WBC यूरोपियन मॉय थाई चैंपियन हैं, जिनके हाथों, पैरों और एल्बोज़ में दमदार ताकत है।
अब सवाल यही उठ रहा है कि क्या वो प्राजनचाई से 26 पाउंड की गोल्ड बेल्ट छीन पाएंगे?
#2 क्या नई पीढ़ी के स्ट्राइकर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे नोंग-ओ?
पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा एक डिविजन नीचे जाकर अपना फ्लाइवेट डेब्यू #4 रैंक के डिविजनल कंटेंडर कोंगथोरानी सोर सोमाई के खिलाफ करेंगे।
नोंग-ओ ने सालों तक बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन पर राज किया है। लेकिन अपने पिछले चार मैचों में उनका रिकॉर्ड 1-3 है, जिसमें जोनाथन हैगर्टी और निको कैरिलो जैसे युवा स्टार्स के खिलाफ हार शामिल है।
38 वर्षीय लैजेंड अब करियर की नई शुरुआत करना पसंद करेंगे, लेकिन उनके सामने कोंगथोरानी के रूप में एक बड़ा खतरा होगा, जिन्होंने लाजवाब स्ट्राइकिंग के दम पर खुद को बड़े स्टार के स्थापित कर लिया है। ऐसे में नोंग-ओ को इस हफ्ते कड़ी मशक्कत करनी होगी।
#3 क्या आदिवांग और दाउएव रैंकिंग्स में प्रवेश कर पाएंगे?
ONE Fight Night 28 में कई सारे प्रतिभाशाली फाइटर्स अपनी ताकत दिखाने उतरेंगे। पहले अपराजित रूसी स्टार इब्राहिम दाउएव का सामना #5 रैंक के कंटेंडर जेरेमी पाकाटिव से होगा।
दाउएव अपनी शारीरिक क्षमता और ऑलराउंड स्किल्स की मदद से भविष्य के ग्लोबल स्टार बनना चाहते हैं और उनके सामने पाकाटिव के रूप में बड़ी चुनौती होगी, जिन्होंने अपने पिछले दोनों विरोधियों को सबमिट किया है।
एक अन्य मैच में फिलीपीनो फैन फेवरेट लिटो “थंडर किड” आदिवांग लगातार चौथी जीत हासिल कर रैंकिंग्स में प्रवेश कर सकते हैं और उनकी टक्कर होगी #4 रैंक के कंटेंडर कीटो यामाकीटा से।
#4 क्या लोबो से बदला ले पाएंगे सैमापेच?
बेंटमवेट मॉय थाई मैच में थाई हीरो सैमापेच फेयरटेक्स और ब्राजीलियाई स्टार फिलिपे लोबो 2023 के यादगार रीमैच में आमने-सामने होंगे।
पहले मुकाबले में सैमापेच निर्णय से जीत के काफी करीब थे, लेकिन लोबो ने तीसरे राउंड में चौंकाने वाली वापसी करते हुए अपने विरोधी को नॉकआउट कर दिया।
सैमापेच की बात करें तो वो रीमैच से परिचित हैं। उन्होंने मोहम्मद यूनेस रबाह और रिट्टेवाडा पेटयिंडी से हार के बाद अगले मैचों में नॉकआउट हासिल कर बदला पूरा किया था। और वो यही कारनामा इस हफ्ते करने की फिराक में होंगे।
#5 क्या नए स्टार्स ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ पाएंगे?
शनिवार को होने वाले इवेंट में शीर्ष अमेरिकी प्रतिभा डिएगो पाएज़ और जियानी ग्रिपो अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू करेंगे। पाएज़ का सामना साथी अमेरिकी स्टार शॉन क्लिमेको से एक जबरदस्त फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में होगा।
वहीं फेदरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में तीन बार के IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियन ग्रिपो ब्राजीलियाई ग्रैपलर गेब्रियल सूसा के खिलाफ यादगार डेब्यू का प्रयास करेंगे।
न्यू जर्सी निवासी को ब्राजीलियन जिउ-जित्सु के टॉप प्रतियोगियों में से एक माना जाता है और वो इसी नाम के साथ ग्लोबल स्टेज पर दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।