3 कारण क्यों मार्टिना किएर्सिंस्का पोलैंड की पहली ONE वर्ल्ड चैंपियन बन सकती हैं
पोलैंड की उभरती हुई स्टार मार्टिना किएर्सिंस्का का सामना शनिवार, 12 जुलाई को ONE Fight Night 33: Rodrigues vs. Persson में मैक्सिको की स्ट्राइकिंग सनसनी सिंथिया फ्लोरेस से होगा।
23 वर्षीय एथलीट ने ONE Championship में पिछले तीन मुकाबलों में बेहद शानदार खेल दिखाते हुए फिनिशिंग की क्षमता का प्रदर्शन किया है।
किएर्सिंस्का के लिए इस मैच की टाइमिंग इससे बेहतर नहीं हो सकती थी क्योंकि इस शो के मेन इवेंट में ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा होगा। यहां चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ अपने खिताब को बैंकॉक, थाईलैंड के लुम्पिनी स्टेडियम में जोहाना पर्सन के खिलाफ बचाने उतरेंगी।
इससे पहले कि एटमवेट मॉय थाई मैच में उनका सामना फ्लोरेस से हो, आइए उन कारणों पर चर्चा कर लेते हैं जो उन्हें पोलैंड की पहली ONE वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं।
#1 एक पूर्व WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में पहुंचने से पहले किएर्सिंस्का ने खुद को इस खेल में यूरोप की सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक साबित किया।
पोलिश स्ट्राइकर ने यूरोपियन सर्किट में अपराजित रिकॉर्ड के साथ दबदबा बनाते हुए प्रतिष्ठित WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती।
ये खिताब उन्होंने किस्मत से हासिल नहीं किया बल्कि इसे प्राप्त करने के लिए यूरोप की सबसे बेहतरीन प्रतिभा को अपनी तकनीकी कुशलता के दम पर हराया।
#2 ONE Championship में प्रभावित किया
किएर्सिंस्का ने फरवरी 2024 में हुए ONE Fight Night 19 में बेहतरीन अंदाज में डेब्यू करते हुए थाई सनसनी नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट (TKO) से मात दी।
हालांकि, एक महीने बाद उन्हें ONE Fight Night 20 में रूस की अनुभवी स्टार एकातेरिना “बार्बी” वंडरीएवा के खिलाफ करियर की पहली हार का सामना करना पड़ा।
इस साल मार्च में हुए ONE Fight Night 29 किएर्सिंस्का ने हांगकांग की यू यौ पुई को कड़ी टक्कर दी और अंत में उस मुकाबले को विभाजित निर्णय से जीतकर खुद को डिविजन की गंभीर प्रतिभा के रूप में साबित किया।
#3 अच्छा समर्थन है हासिल
हर कामयाब एथलीट के पीछे एक बेहतरीन साथ देने वाले लोगों का हाथ होता है और किएर्सिंस्का को कोच मैसिएह डोमिनिक की पार्टनरशिप से काफी फायदा मिल रहा है।
उनका रिश्ता कोच-एथलीट से कहीं बढ़कर है क्योंकि डोमिनिक उनके प्रोफेशनल मेंटॉर होने के साथ-साथ पार्टनर भी हैं। डोमिनिक, किएर्सिंस्का को रिंग के अंदर और बाहर एक बेहतरीन एथलीट बनाने में मदद कर रहे हैं।
Legion Glogow जिम में परिवार के साथ के चलते उन्हें भविष्य में कामयाबी मिलने की पूरी उम्मीद है।