3 मुकाबले जो ONE Fight Night 17 को यादगार बना सकते हैं

Thongpoon PK Saenchai Petmongkol Soonkelahuaitom ONE Friday Fights 13 44

हम ONE Championship के पहले ऑल-मॉय थाई इवेंट से बस कुछ ही दिन दूर हैं।

इस शनिवार, 9 दिसंबर को लाइव प्रसारित होने वाले ऐतिहासिक ONE Fight Night 17: Kryklia vs. Roberts के कार्ड में शुरुआत से अंत तक “द आर्ट ऑफ 8 लिंब्स” के बेहतरीन मुकाबले देखने को मिलेंगे।

https://www.instagram.com/p/C0dND5vM3d3/?hl=en

रोमन क्रीकलिआ और एलेक्स “द वाइकिंग” रॉबर्ट्स के बीच होने वाला पहला ONE हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच शो को हेडलाइन करेगा, लेकिन इस कार्ड के लाइनअप में प्रतिष्ठित नॉकआउट स्टार्स से लेकर उभरते सितारों तक सब कुछ शामिल होगा।

आइए एक नजर डालें तीन ऐसे मुकाबलों पर, जो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रसिद्ध लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में इस इवेंट को खास बना सकते हैं।

#1 ल्यूक लेसेई Vs. जो नाटावट

https://www.instagram.com/p/CzpmgLdOCfs/

इस दिलचस्प फेदरवेट मॉय थाई बाउट में एक युवा सनसनी का मुकाबला एक अनुभवी फाइटर से होगा।

ल्यूक “द शेफ” लेसेई का 6-0 का करियर रिकॉर्ड “स्मोकिन’” जो नाटावट के 71-11 रिकॉर्ड के आगे भले ही छोटा नजर आता है, लेकिन इस अपराजित अमेरिकी एथलीट के पास कौशल और मार्शल आर्ट्स अनुभव की कोई कमी नहीं है।

“द शेफ” को उनके पिता ने जिम में पला-बढ़ाया, वो खुद एक प्रोफेशनल फाइटर थे। लेसेई ने 2021 में प्रोफेशनल रैंक्स में अपना नाम बनाने से पहले 50 से अधिक मॉय थाई मुकाबलों में भाग लिया था और तब से वो अपने अथक दबाव और चतुराई से भरी तकनीक से छह विरोधियों में से पांच को नॉकआउट कर चुके हैं।

हालांकि, ये मैच लेसेई के लिए एक बड़ा कदम है क्योंकि “स्मोकिन” जो उनके पिछले प्रतिद्वंदियों से काफी बेहतर हैं।

34 वर्षीय नाटावट ने कई वर्षों तक मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स से मुकाबला किया है और इस दौरान उन्होंने ONE में पांच जीत दर्ज की हैं, जिसमें तीन नॉकआउट शामिल हैं। ये थाई स्टार कभी भी घबराते नहीं हैं और “द शेफ” के आक्रमण का सामना करने के लिए उनके पास प्रयाप्त अनुभव मौजूद है।

#2 गुयेन ट्रान ड्युए नट Vs. डेनिस पुरिच

https://www.instagram.com/p/C0VNyxsuiQD/

शनिवार को “नंबर 1” गुयेन ट्रान ड्युए नट और डेनिस “द बोस्नियन मेनेस” पुरिच के बीच होने वाला ये फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबला रोमांच से भरपूर होगा।

ड्युए नट अपने कुशल किकिंग स्टाइल के साथ ONE में वापसी करेंगे, उन्हें अपनी गति में दूरी बनाकर प्रहार करना और मौका देखकर अपनी ट्रेडमार्क हाई किक मारना पसंद है।

इसके विपरीत पुरिच एक आक्रामक और चालाक एथलीट हैं, जो अपने विरोधी पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे और एक घमासान का प्रयास करेंगे जहां वो अपने प्रतिद्वंदी की ठोड़ी और शरीर के मध्य भाग दोनों पर निशाना साधेंगे।

“द बोस्नियन मेनेस” ने ड्युए नट को रिंग की रस्सियों पर धकेलने और उन्हें अपने घूसों के जोरदार प्रहारों से चित करने का वादा किया है। ये एक अच्छा प्लान हो साबित हो सकता है अगर वो अपना दबदबा बनाने में सक्षम होते हैं। हालांकि, यदि आवश्यक हो तो “नंबर 1” पंचों के आदान-प्रदान से पीछे नहीं हटेंगे।

#3 थोंगपून पीके साइन्चाई Vs. एलिस बद्र बारबोज़ा

https://www.instagram.com/p/CzqoSj-p3Dv/

120-पाउंड के इस कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में दो शानदार एथलीट्स अपना ONE Fight Night डेब्यू करेंगे, जिस कारण से ये एक अविश्वसनीय मुकाबला साबित हो सकता है।

थोंगपून पीके साइन्चाई ने ONE Friday Fights इवेंट सीरीज़ में लगातार तीन जीत के साथ फैंस का दिल जीत लिया तो वहीं एलिस “एल जेफे” बद्र बारबोज़ा ने हाल ही में WBC इंटरनेशनल मॉय थाई खिताब जीतकर दिखाया कि वो आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।

थोंगपून की पहली दो जीत में अपने विरोधियों को कुल मिलाकर केवल 44 सेकंड में ढेर कर दिया था। इसके बाद उन्होंने यैंगडम सोर टोर हिउबैंगसाइन के साथ एक कांटे की टक्कर में जीत दर्ज कर छह अंकों की राशि वाला ONE Championship कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

बारबोज़ा के खिलाफ उनका मुकाबला एक ऐसे शख्स से होगा, जो किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं। “एल जेफे” ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन उन्हें अपनी कंडीशनिंग और विभिन्न फाइट शैलियों को मिलाने की क्षमता के लिए जाना जाता है।

थोंगपून को पहले अपनी फिटनेस को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा है और यदि बारबोज़ा अपनी अथक दृष्टिकोण के साथ मैच में उतरते हैं तो वो थाई स्टार के खिलाफ जीत का रास्ता खोल सकते हैं। लेकिन PK Saenchai के प्रतिनिधि की ताकत को देखते हुए उनकी एक गलती इस मैच को फिनिश कर सकती है इसलिए दर्शक इस मैच के एक सेकंड को भी चूकना नहीं चाहेंगे।

मॉय थाई में और

Zakaria El Jamari Ali Saldoev ONE 166 39 scaled
Suriyanlek Por Yenying Rittidet Sor Sommai ONE Friday Fights 60 14
Sinsamut Klinmee Mouhcine Chafi ONE Fight Night 16 64 scaled
Suriyanlek Rittidet 1920X1280
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 21 scaled
Hannah Brady Natalia Diachkova ONE Friday Fights 32 40
LiamHarrison Seksan 1200X800
Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 41 scaled
Sean Climaco
Sean Climaco
Suriyanlek Por Yenying Tomyamkoong Bhumjaithai ONE Friday Fights 41 23 scaled
Zakaria El Jamari 1200X800