दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के लाजवाब मार्शल आर्ट्स सुपरस्टार्स साल के आखिरी यूएस प्राइमटाइम इवेंट ONE Fight Night 38: Andrade vs. Baatarkhuu के लिए शनिवार, 6 दिसंबर को बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी करने जा रहे हैं।
मेन इवेंट में ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन फैब्रिसियो एंड्राडे वापसी करते हुए करते हुए अपने खिताब का बचाव #4 रैंक के कंटेंडर और मंगोलियाई पावरहाउस एंख-ओर्गिल बाटरखू के खिलाफ करेंगे।
को-मेन इवेंट मैच में थाई सनसनी शैडो सिंघा माविन मॉय थाई मुकाबले में प्रमोशन में डेब्यू करने जा रहे एंज़ो कारटौम से भिड़ते हुए नजर आएंगे।
वहीं वेकेंट (रिक्त) ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए दो बार के ADCC चैंपियन डिओगो रीस का सामना जापान के दाइकी योनेकुरा से होगा।
इसके अतिरिक्त ब्राजीलियन जिउ-जित्सु के महानतम एथलीट मार्सेलो गार्सिया अपने दूसरे प्रमोशनल मुकाबले के लिए रिटायरमेंट से वापस आ रहे लाक्लैन जाइल्स से मुकाबला करेंगे।
भारत में ONE Fight Night 38 को सुबह 7:30 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।