शनिवार, 7 जून को धमाकेदार मार्शल आर्ट्स एक्शन के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि थाईलैंड की राजधानी बैैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Fight Night 32 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मॉय थाई और MMA फाइटर्स शिरकत करते हुए नजर आएंगे।
मेन इवेंट मैच में ONE Championship के दो बेहद प्रतिभाशाली फाइटर्स टक्कर लेते दिखेंगे, जब फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में नाकरोब फेयरटेक्स का सामना जाओसुयाई मोर क्रुंगथेपथोंगबुरी से होगा।
एक अन्य फ्लाइवेट मॉय थाई फाइट में कोलंबियाई सनसनी जोहान एस्टुपिनन वापसी करते हुए अपने अपराजित रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
इसके अलावा इवेंट में जोहान गज़ाली, रैम्बोलैक चोर अजालाबून और अलिफ सोर डेचापैन जैसे चर्चित नाम शामिल हैं।
भारत में ONE Fight Night 32 को सुबह 6:30 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।