गुयेन ट्रान ड्युए नट ने बताया कि कैसे बाइक राइडिंग उन्हें बेहतर फाइटर बनने में मदद करती है

Nguyen Tran Duy Nhat defeats Yuta Watanabe at ONE EDGE OF GREATNESS DW VID_0054 1

वियतनामी सुपरस्टार “नंबर 1” गुयेन ट्रान ड्युए नट को मोटरसाइकिलों से उतना ही प्यार है, जितना मार्शल आर्ट्स के ग्लोबल स्टेज पर मुकाबला से।

9 दिसंबर को होने वाले ONE Fight Night 17 में 34 वर्षीय स्टार ONE Championship में बहुप्रतीक्षित वापसी करने जा रहे हैं और उनका सामना एक अहम फ्लाइवेट मुकाबले में डेनिस “द बोस्नियन मेनेस” पुरिच से होगा।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में उतरने से पहले ड्युए नट ने onefc.com को मोटरसाइकिलों के प्रति अपने प्यार के बारे में बताया।

उन्होंने कहा:

“मुझे उनसे प्यार है। पुरानी बाइकों से मुझे बहुत ही खास लगाव महसूस होता है। मुझे बाइक चलाना, उनकी देखभाल करना और आवाज सुनना पसंद है।”

“नंबर 1” को युवावस्था से ही मोटरसाइकिलों से प्यार है।

तब से मॉय थाई के अलावा उनका ये दूसरा प्यार भी लगातार बढ़ता रहा। हाल ही में ड्युए नट ने अपनी ड्रीम बाइक को अपने कलेक्शन में शामिल किया:

“इस साल मेरी पत्नी ने मुझे हार्ली फैट बॉय बाइक जन्मदिन के गिफ्ट के तौर पर दी। मुझे पता है कि हार्ली की बाइकें अच्छी होती हैं, लेकिन उसका मालिक होना कमाल की बात है। उस बाइक के बारे में सब कुछ बहुत ही शानदार है। जब मैं उसे चलाता हूं तो अलग ही अहसास होता है।”

‘नंबर 1’ ने बाइक राइडिंग और मॉय थाई में समानता बताई

गुयेन ट्रान ड्युए नट के लिए बाइक चलाना एक शौक से कहीं बढ़कर है। ये एक ऐसी गतिविधि है जो कि उनके फाइटिंग करियर को सपोर्ट करती है।

उन्होंने बताया कि कैसे हाई पावर की बाइक जब रोड पर निकलती है तो उन्हें एक खास तरह का वर्कआउट मिलता है:

“आपको बाइक चलाते समय अच्छी तरह से बैठना होता है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो जल्दी थक सकते हैं। पैरों को भी ट्रेनिंग दी जा सकती है।

“सामने आने वाले किसी भी हालात को संभालने के लिए शांत रहना बहुत जरूरी है। मेरी एक बात जिससे सभी सहमत होंगे कि बाइक चलाने से स्ट्रेस कम होता है। हवा और सूरज की तपन को महसूस करना और अच्छे रोड, ये बहुत ही रिलेक्स करता है।”

इसके अतिरिक्त “नंबर 1” ने कहा कि तेज गति से मोटरसाइकिल चलना मॉय थाई फाइट करने जैसा है।

अचानक सामने आने वाली मुसीबतों से लेकर दबाव वाले लम्हों में फैसले लेने तक, ड्युए नट का मानना है कि बाइक चलाने से उन्हें टॉप फाइटर बनने में मदद मिलती है।

उन्होंने बताया:

“नियंत्रण सबसे महत्वपूर्ण चीज है, फिर भले ही आप बाइक चला रहे हों या फिर फाइट करें। यहां बहुत सारी अप्रत्याशित परिस्थितियां सामने आ जाती हैं।

“आप रोड पर आने वाली हर छोटी-बड़ी मुसीबत से घबरा नहीं सकते। फाइटिंग में भी ऐसा ही होता है। आपको पता होना चाहिए कि अप्रत्याशित चीजों से कैसे निपटा जाए।”

न्यूज़ में और

Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 15 scaled
Kompet Fairtex Kongchai Chanaidonmueang ONE Friday Fights 58 45
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 78
John Lineker Asa Ten Pow ONE 168 92
Pakorn PK Saenchai Fabio Reis ONE Friday Fights 78 15
Muay Thai fighters Jonathan Haggerty and Superlek Kiatmoo9
Pakorn and Fabio Reis faceoff before ONE Friday Fights 79
Stamp Fairtex Alyse Anderson ONE Fight Night 10 50
Mikey Musumeci Gabriel Sousa ONE 167 55
Rodtang X Ghazali side by side
Stamp Fairtex Ham Seo Hee ONE Fight Night 14 21 scaled
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 12 scaled