शी वेई ने कांथाराज अगासा को तकनीकी नॉकआउट से हराया

Xie Wei Kantharaj Agasa FULL BLAST 1920X1280 16

“द हंटर” शी वेई ने ONE: FULL BLAST में भारतीय ग्रैपलिंग स्टार कांथाराज अगासा “कन्नाडिगा” को हराकर एक और शानदार जीत अपने नाम कर ली है।

शुक्रवार, 28 मई को शी ने अपने करियर में पिछले सात जीत हुए मैचों मैचों में स्टॉपेज से आई सातवीं जीत दर्ज की, वहीं तीसरे राउंड के लिए घंटी का जवाब ना देने की वजह से अगासा को ग्लोबल स्टेज पर अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू में करारी हार झेलनी पड़ी।

Xie Wei Kantharaj Agasa FULL BLAST 1920X1278 10.jpg

स्ट्राइकर vs. ग्रैपलर की भिड़ंत हमेशा दिलचस्प होती है और अगासा ने शुरुआत से ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। इससे पहले शी को अटैक करने का मौका मिलता, तभी भारतीय स्टार ने डबल-लेग टेकडाउन का प्रयास किया। वहीं शी ने स्टैंड-अप गेम में बने रहने का हर संभव प्रयास किया।

इसके बावजूद “कन्नाडिगा” रुके नहीं, जो निरंतर मैच को ग्राउंड गेम में लाने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच सिंगल-लेग टेकडाउन भी देखने को मिला, लेकिन “द हंटर” ने अगले ही पल स्टैंड-अप गेम में वापस आकर अपने विरोधी को सर्कल वॉल की तरफ धकेला। इस दौरान जूडो ब्लैक बेल्ट होल्डर ने टॉप पोजिशन भी प्राप्त की, मगर वो “द हंटर” पर कुछ खास बढ़त प्राप्त नहीं कर पाए।

जब भी “कन्नाडिगा” अपने प्रतिद्वंदी को ग्राउंड गेम में लाने की कोशिश करते, शी उसी दौरान उसी पल भारतीय स्टार को दमदार पंच, नी और किक्स से क्षति पहुंचा रहे थे। दूसरे राउंड में अगासा के टेकडाउन के प्रयास और भी तेज होने लगे थे, लेकिन चीनी स्टार दमदार पंच लगाकर उन्हें रोकने में सफल हो रहे थे और राउंड के अंतिम क्षणों में उन्होंने फ्लाइंग नी भी लगाई।

Xie Wei Kantharaj Agasa FULL BLAST 1920X1278 15.jpg

दूसरे राउंड में “द हंटर” का आत्मविश्वास चरम पर था और इस बीच फ्रंटफुट पर रहकर उन्होंने कई दमदार शॉट्स लगाए। अगासा ने राइट हैंड से जवाबी हमला करने की कोशिश की, लेकिन चीनी एथलीट को उससे खास फर्क नहीं पड़ा।

Indian Combat Sports Academy के स्टार पूरी प्रतिबद्धता के साथ टेकडाउन का प्रयास नहीं कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें शी के दमदार अटैक का प्रभाव झेलना पड़ रहा था। चीनी एथलीट की दमदार लो किक के प्रभाव ने अगासा को झकझोर कर रख दिया था, जिसका शी ने भी पूरा फायदा उठाने की कोशिश की।

“द हंटर” ने स्ट्रेट लेफ्ट और एल्बोज़ लगाते हुए भारतीय स्टार को झकझोरा और सामने से हो रहे अटैक के खिलाफ शानदार तरीके से खुद को डिफेंड किया। अगासा ने इस बीच अपने विरोधी को सर्कल वॉल की तरफ धकेला, लेकिन क्लिंच गेम से अलग होने के अगले ही पल शी ने उन्हें खतरनाक अंदाज में फ्लाइंग नी लगाई।

Xie Wei Kantharaj Agasa FULL BLAST 1920X1280 15.jpg

स्पष्ट नजर आने लगा था कि अगासा मैच में बने रहने की स्थिति में नहीं हैं। हालांकि, 24 वर्षीय स्टार अपने अनुसार मैच को फिनिश नहीं कर पाए क्योंकि “कन्नाडिगा” घंटी के बावजूद स्टूल पर ही बैठे रहे, जिसकी वजह से शी को तकनीकी नॉकआउट से विजेता घोषित किया गया।

ONE Warrior Series और ONE Hero Series के स्टार रहे शी वेई ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए खुद को ग्लोबल फैनबेस के सामने प्रभावित किया और उनका रिकॉर्ड अब 13-3 का हो गया है।

ये भी पढ़ें: ONE: FULL BLAST – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, सैमापेच vs कुलबडम

न्यूज़ में और

Hiroyuki Tetsuka Isi Fitikefu ONE 168 7 scaled
collage
Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 15 scaled
Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Jackie Buntan vs Stella Hemetsberger 23 scaled
Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Bokang Masunyane Keito Yamakita ONE 165 74 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu