मॉय थाई दिग्गज लियाम हैरिसन ने 2025 में ONE Championship में वापसी का प्लान बनाया

Liam Harrison Seksan Or Kwanmuang ONE 168 32

दिग्गज ब्रिटिश स्ट्राइकर लियाम “हिटमैन” हैरिसन ने 2024 में बहुप्रतीक्षित वापसी की और भले ही चीजें उनके पक्ष में नहीं गईं, लेकिन वो नई ऊर्जा के साथ 2025 के लिए तैयार हैं।

तीन बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को अपने एक्शन से भरपूर स्टाइल के लिए जाना जाता है। ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा के खिलाफ मैच के दौरान लगी घुटने की गंभीर चोट के बाद उन्होंने 2022 में खेल को लगभग अलविदा कह दिया था।

सर्जरी और ठीक होने की लंबी प्रक्रिया के चलते वो 2023 में कोई फाइट नहीं कर पाए, लेकिन उनमें दोबारा ग्लोबल स्टेज पर फाइट करने की इच्छा जागृत होती जा रही थी।

39 वर्षीय सुपरस्टार ने onefc.com को बताया:

“मैं दूर ही रहना चाहता था, लेकिन ONE ने मुझे एक अच्छा ऑफर दिया और मैं ऊंचाई पर रहकर विदा लेना चाहता था। जब आप ONE में फाइट कर रहे होते हो तो स्टेडियम पूरी तरह से भरे होते हैं। ये सबसे अच्छी बात होती है।”

हैरिसन ने सितंबर 2024 में ONE की अमेरिकी धरती पर वापसी के दौरान हुए ONE 168: Denver में फाइट की। उनका सामना एक धमाकेदार मैच में सेकसन ओर क्वानमुआंग से हुआ और उन्हें दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हार का सामना करना पड़ा।

वो दोबारा दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में फाइट कर उत्साहित थे, लेकिन माना कि काफी समय एक्शन से दूर रहने की वजह से मैच का परिणाम ऐसा रहा:

“मुझे अमेरिकी फैंस से शानदार प्रतिक्रिया मिली। मुझे वहां फाइट करना पसंद है। सेकसन पिछले साल सात फाइट में उतरे थे और मैं एक्शन से दूर था। मुझे उनके जैसे किसी से भिड़ने के लिए थोड़ा समय पहले रिंग में बिताना चाहिए था। अब पीछे देखने पर लगता है कि वापस आकर उन जैसे खतरनाक स्टार का सामना करना बेवकूफी भरा था।”

सेकसन से मिली हार के बाद हैरिसन ने सर्कल में अपने ग्लव्स छोड़ दिए, जो कि संकेत था कि वो प्रतियोगिता से रिटायर हो रहे हैं।

हालांकि, हार से उबरने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि वो अभी अपने करियर पर विराम लगाने के लिए तैयार नहीं हैं:

“ONE 168 के बाद मेरी भावनाएं उमड़ रही थीं। मैं वापसी की तैयारी कर रहा था और ये मेरे पक्ष में नहीं गया। शायद मैं खुद को ज्यादा कोस रहा था।”

हैरिसन: ‘हम एक समय पर एक ही फाइट के बारे में सोचेंगे’

उनके दिमाग में अभी भी फाइट करने की बहुत इच्छा है। लियाम हैरिसन इस साल कम से कम दो बार फाइट करना चाहते हैं।

पहले उनका सामना अपने खुद के प्रमोशन Hitman Fight League में स्पेनिश स्टार आइज़क अराया से होगा। उसके बाद उनका लक्ष्य ONE Championship में वापसी का है।

“हिटमैन” ने 2025 के अपने प्लान के बारे में बताया:

“रिटायरमेंट प्लान था, लेकिन वो मुझे ज्यादा समय तक दूर नहीं रख सकते। तो मैं मार्च में मैनचेस्टर में होने वाली Hitman Fight League में WBC डायमंड बेल्ट के लिए फाइट करूंगा। मैं एक पूर्व WBC वर्ल्ड चैंपियन हूं। फिर गर्मियों के दौरान ONE में वापसी की कोशिश रहेगी।

“वो मेरी आखिरी फाइट होनी थी, लेकिन देखते हैं कि कैसा जाता है। मैं सैम-ए जैसे लोगों की तरफ देख रहा हूं, जिन्होंने खुद का ध्यान रखा है। उन्होंने कुछ समय दूर रहकर बिताया और अब काफी अच्छा कर रहे हैं। वो प्रेरणा स्त्रोत हैं।

“अगर मैं एक्टिव और चोटों से दूर रह पाया, मुझे लगता है कि मैं ये कर सकता हूं। हम एक समय पर एक ही फाइट के बारे में सोचेंगे और उसके बाद तय करेंगे।”

फाइटिंग के अलावा हैरिसन एक व्यस्त 2025 की उम्मीद कर रहे हैं। सेमिनारों के लिए घूमने के अतिरिक्त वो इंग्लैंड में अपना एक और नया Bad Company जिम खोलने पर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा:

“रिंग के बाहर मैं नए Bad Company जिम को देश का चुनिंदा जिम बनाना चाहता हूं। हमारे पास अभी बहुत सारे सदस्य हैं। मैं नए जिम बनाकर, सेमिनार कर और दुनिया में जाकर अपना स्टाइल सिखाना चाहता हूं।”

न्यूज़ में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka