सांगमनी और कुलबडम ONE Friday Fights 2 में रीमैच के लिए तैयार, होगी जोरदार टक्कर

Sangmanee and Kulabdam rematch

ONE Championship के लुम्पिनी स्टेडियम में हो रहे दूसरे इवेंट को एक ऐसा मॉय थाई रीमैच हेडलाइन करेगा, जिसे बुक होने में करीब 3 साल लगे हैं।

27 जनवरी को ONE Friday Fights 2 के मेन इवेंट में “द मिलियन डॉलर बेबी” सांगमनी पीके.साइन्चाई का सामना बेंटमवेट बाउट में “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर.जोर. पिएक उथाई से होगा, जिसमें शानदार एक्शन देखा जाना लगभग तय है।

दोनों थाई सुपरस्टार्स की पहली भिड़ंत अगस्त 2020 में हुए ONE बेंटमवेट मॉय थाई टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हुई थी।

दोनों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था, लेकिन कुलबडम ने पहले राउंड के अंतिम क्षणों में लेफ्ट हैंड लगाया, जिसके प्रभाव से PK.Saenchai Muaythaigym के स्टार मैट पर जा गिरे। ये सांगमनी की अभी तक ONE में पहली हार रही।

इस शुक्रवार सांगमनी नॉकआउट स्कोर कर उस हार का बदला पूरा करना चाहेंगे, लेकिन “लेफ्ट मीटियोराइट” एक बार फिर धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत लगाने वाले हैं।

कुलबडम अपने आलोचकों को भूले नहीं हैं

कुलबडम 2 बार Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और बैंकॉक में स्थित इस स्टेडियम से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

इसलिए शुक्रवार को सांगमनी के खिलाफ रीमैच में उन्हें ऐसा लग रहा होगा जैसे उनकी घर वापसी हो रही है। इतिहास को उठाकर देखें तो फैंस को “लेफ्ट मीटियोराइट” से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।

अगले मैच से पहले उन्होंने कहा:

“मैंने करीब 3 या 4 सालों से लुम्पिनी स्टेडियम में फाइट नहीं की है। मैं यहां वापसी को लेकर खुश हूं क्योंकि एक ऐसी जगह वापसी करना अच्छा लगता है, जहां मैंने मॉय थाई जगत में पहचान बनाई हो और ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मेरी घर वापसी हो रही हो। लुम्पिनी एक आइकॉनिक स्टेडियम है और यहां हर कोई फाइट नहीं कर पाता। यहां परफॉर्म करने के लिए आपका फेमस होना जरूरी होता है, जिससे आपको यहां फाइट करने का निमंत्रण मिले। वहीं लुम्पिनी में मेरे पिछले मैच बताते हैं कि मैंने हर बार अच्छा किया है। मुझे हार मिली हो या जीत, लेकिन मुझे भरोसा है कि मैं लुम्पिनी में अच्छा कर सकता हूं।”

सांगमनी के साथ पिछले मैच को याद कर कुलबडम ने कहा कि उस समय उन्हें अंडरडॉग कहा जा रहा था, जो “लेफ्ट मीटियोराइट” के लिए किसी अपमान की तरह रहा।

मगर कम आंका जाना शायद उन्हें अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा था क्योंकि वो नॉकआउट शायद उनके करियर के सबसे शानदार फिनिश में से एक रहा।

कुलबडम ने कहा:

“ONE में मेरे पहले मैच से पूर्व काफी लोगों का मानना था कि मैं सांगमनी को टक्कर नहीं दे पाऊंगा। मैंने उन आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया ना देते हुए ट्रेनिंग पर ध्यान दिया। मुझे कम आंका जा रहा था इसलिए मैं उन्हें हराने के लिए प्रतिबद्ध था। वहीं इस शुक्रवार, 27 जनवरी को मैं दोबारा सांगमनी से भिड़ने को तैयार हूं। देखते हैं सर्कल में कौन बेहतर प्रदर्शन करता है।”

सांगमनी ‘बदला’ लेने के लिए तैयार

“द मिलियन डॉलर बेबी” कुलबडम के खिलाफ अपनी हार के अनुभव को पीछे छोड़ना चाहते हैं क्योंकि वो 4 बार मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और 180 से अधिक जीत हासिल की हैं इसलिए उन्हें हारने की आदत नहीं है।

ये हार पिछले करीब ढाई सालों से सांगमनी के दिमाग में घूम रही है और अब वो पुरानी गलती में सुधार करना चाहते हैं।

उन्होंने बताया:

“मेरे लिए पिछली हार का बदला पूरा करने का ये सबसे सही समय है। वो हार लंबे समय से मेरे दिमाग में घूम रही है। मैंने अपनी गलती परखने के लिए उस फाइट में खुद को नॉकआउट होते देखा। मैंने उस हार से सबक सीखते हुए खुद में सुधार की कोशिश की है। मुझे भरोसा है कि अगले मैच में मैं कुलबडम से बेहतर प्रदर्शन करूंगा।”

सांगमनी एक खतरनाक फाइटर हैं और उन्होंने कड़ी मेहनत और अभ्यास करते हुए ये सुनिश्चित किया कि वो पिछली गलती को ना दोहराएं।

सांगमनी मानते हैं कि कुलबडम ने भी खुद में सुधार किया होगा, लेकिन उनकी नज़र में उनके द्वारा किए गए सुधार और कोच की रणनीति उन्हें इस रीमैच में जीत जरूर दिलाएगी।

सांगमनी ने कहा:

“मैंने अपनी काफी कमियों को दूर कर लिया है। मैं अपनी तेजी और सेल्फ-डिफेंस के अलावा अन्य चीज़ों पर ज्यादा ध्यान देता आया हूं। मेरे कोच ने भी उस फाइट को देखने के बाद मेरी कमियां ढूंढीं, जिसके कारण हमने डिफेंस और काउंटर अटैक का प्लान बनाया है। मैं मानता हूं कि कुलबडम ने भी खुद में सुधार किए होंगे, उनके पंच खतरनाक होते हैं और अब लेग किक्स भी लगाने लगे हैं जो बहुत दमदार प्रतीत होती हैं। इसलिए मुझे सावधान रहना होगा।”

न्यूज़ में और

Panrit and Alexey Balyko face off at ONE Friday Fights 57 weighins
John Ghazali X Nguyen Tran Duy Nhat
Alexis Nicolas Magomed Magomedov ONE Friday Fights 47 39
Duke Didier Jasur Mirzamukhamedov ONE158 1920X1280 25
Xiong Stamp JH Superlek
Izaak Michell ONE Championship
Jin Tae Ho Valmir Da Silva ONE159 1920X1280 54
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 61 scaled
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 98 scaled
Alexis Nicolas Magomed Magomedov ONE Friday Fights 47 6
Jacob Smith Walter Goncalves ONE Fight Night 17 22 scaled
Panrit Lukjaomaesaiwaree Kongklai Annymuaythai ONE Friday Fights 24 scaled