सुआब्लैक ने धमाकेदार मैच में संगारथिट को हराकर जीत की लय पाई
शुक्रवार, 27 जून को ONE Friday Fights 114 के मेन इवेंट में हुए 140-पाउंड किकबॉक्सिंग मेन इवेंट में सुआब्लैक टोर प्रान49 ने अपनी पुरानी फॉर्म में लौटते हुए संगारथिट लुकसाइकोंगडिन को हराने से सफलता पाई।
28 वर्षीय थाई स्टार ने अपने हमवतन प्रतिद्वंदी को तीन राउंड तक परेशान करते हुए सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने बैंकॉक, थाईलैंड के लुम्पिनी स्टेडियम में तीन हार के सिलसिले पर भी विराम लगाया।
अपने डेब्यू को शानदार अंदाज में जीतने वाले संगारथिट पूरे जोश के साथ मैच में उतरे और उन्होंने पहले राउंड में आत्मविश्वास के साथ भारी भरकम किक्स लगाईं।
हालांकि, बड़े ग्लव्स से तालमेल बैठाने के बाद सुआब्लैक दूसरे राउंड में अलग ही अवतार में दिखे और उनका लेफ्ट हुक सही निशाने पर लैंड होने लगा। इसके चले संगारथिट लड़खड़ाने भी लगे, जिसने फैंस को हैरान कर दिया।
Looksaikongdin Boxing Camp के प्रतिनिधि को तीसरे राउंड में कुछ बड़ा करने की जरूरत थी। लेकिन सुआब्लैक ने उनके अटैक को पढ़ा और स्पिनिंग किक से नॉकडाउन हासिल किया।
81 फाइट के अनुभवी ने मैच का नियंत्रण अपने पक्ष में लिया और संगारथिट को एक बार फिर से मैट पर गिराने में सफलता पाई। इस वजह से उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली।
इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सुआब्लैक का करियर रिकॉर्ड 61-21 हो गया है।