तगड़ा हमला झेलने के बाद सोंग मिन जोंग ने चेन रुई को सबमिट किया

Chen Rui Song Min Jong ONE156 1920X1280 41

बेंटमवेट स्ट्राइकर “डबल हार्ट्स” सोंग मिन जोंग और “द घोस्ट” चेन रुई ने अपने MMA मुकाबले में पूरा जोर लगा देने का वादा किया था, लेकिन सोंग के शानदार ग्रैपलिंग गेम ने ONE 156: Eersel vs. Sadikovic के इस मुकाबले में उनको जीत दिला दी।

दक्षिण कोरियाई दिग्गज को कुछ ताकतवर शॉट्स तो सहने पड़े, लेकिन वो अपने मुकाबले में डटे रहे और अंतत: शुक्रवार, 22 अप्रैल को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में उन्होंने दूसरे राउंड में सबमिशन फिनिश करके विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

https://www.instagram.com/p/Ccp-OdXr_f4/

चेन ने आगे आकर पहले राउंड की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने तगड़े हुक्स और राइट ओवरहैंड का इस्तेमाल किया।

इसके जवाब में सोंग लगातार वार से बचने के लिए इधर से उधर होते रहे। साथ ही आक्रामक चीनी एथलीट को दूर रखने के लिए बीच-बीच में जैब चलाते रहे।

इसके बाद “डबल हार्ट्स” ने अपने विरोधी को दो बार टेकडाउन किया और टॉप पोजिशन से कुछ ग्राउंड एंड पाउंड लगाए, जिससे वो धीमे पड़ गए। हालांकि, हर बार चेन वापस आने और अपनी लय पकड़ने की कोशिश करते रहे, जिस पर वो अपना मजबूत राइट हैंड नॉकआउट की तलाश में चलाते रहे।

Chen Rui and Song Min Jong

दूसरे राउंड की शुरुआत में दोनों स्ट्राइकर्स ने एक-दूसरे पर वार की बौछार कर दी और Chengdu Ashura Fight Club के प्रतिनिधि ने सोंग को छकाते हुए राइट अपरकट और ओवरहैंड लगा दिए।

वहीं दूसरी ओर “डबल हार्ट्स” ने इन हमलों से बचने के लिए साउथ पॉ स्टांस (बाएं हाथ) की पोजिशन से स्ट्रेट शॉट्स लगाए।

इसके बाद उन्होंने पीछे से एक स्ट्रेट लेफ्ट लगाया, जिसके चलते दक्षिण कोरियाई एथलीट ने चेन को जमीन पर गिरा दिया। उन्होंने जब फिर उठने की कोशिश की तो उन्हें फिर से गिरा दिया।

Song Min Jong tries to take the back of Chen Rui at ONE 156

वहां से 30 साल के एथलीट ने आगे बढ़ते हुए साइड कंट्रोल से बैक कंट्रोल हासिल कर लिया। फिर उन्होंने “द घोस्ट” को कड़े रीयर-नेकेड चोक में फंसा लिया, जिससे वो दूसरे राउंड में 4:26 मिनट पर अचेत हो गए।

इस तगड़े सबमिशन ने सोंग को लगातार दूसरी जीत और पूरे करियर में 13वीं जीत हासिल करने में मदद की। हालांकि, वो हमेशा के लिए अलविदा कहने जा रहे थे, लेकिन Monster House के प्रतिनिधि अपनी वापसी से काफी खुश हैं और अगले मुकाबले के लिए तैयार हैं।

उन्होंने ONE के कॉमेंटेटर मिच चिल्सन को बताया, “मैं जीतने में कामयाब रहा इसलिए मुझे एक और मौका दिया जाना चाहिए। मैं सोच रहा हूं कि मेरा अगला मुकाबला रिटायरमेंट बाउट हो सकता है तो देखते हैं कि वो बाउट कैसी रहती है।”

Song Min Jong is victorious against Chen Rui at ONE 156

न्यूज़ में और

Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
LeeWaka