रेगिअन इरसल ने जॉर्ज जार्विस को पहले राउंड में नॉकआउट कर अपनी ONE वर्ल्ड टाइटल बादशाहत को आगे बढ़ाया
तीसरी बार अपने ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंस से पहले रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल का प्लान था कि वो जॉर्ज “जी-यूनिट” जार्विस को चैंपियनशिप राउंड्स तक लेकर जाएंगे और फिर फिनिश करेंगे।
लेकिन असल में डच-सूरीनामी एथलीट को ONE Fight Night 34 के मेन इवेंट में जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 84 सेकंड का ही समय लगा।
शनिवार, 2 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में दुनिया के दो सबसे खतरनाक लाइटवेट स्ट्राइकर्स आमने-सामने आए।
अपनी सफलता का श्रेय Sityodtong Amsterdam के कोचों को देने वाले इरसल ने बहुत ही धारदार तरीके से मैच की शुरुआत की।
जार्विस ने लो किक्स लगाईं, लेकिन 32 वर्षीय चैंपियन ने दोगुनी रफ्तार और ताकत के साथ जवाब दिए। उन्होंने ब्रिटिश प्रतिद्वंदी की जांघ पर वार किए।
इरसल ने अगले ही पल एक जोरदार राइट पंच से अपने प्रतिद्वंदी को मैट पर भेज दिया।
25 वर्षीय स्टार ने रेफरी के आठ काउंट का जवाब दिया और मैच दोबारा शुरु किया। लेकिन यही इस मुकाबले की अंत की शुरुआत थी और इरसल ने मैच फिनिश करने का इरादा बना लिया था।
ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने टीप (पुश किक) मारकर जार्विस को रिंग की रस्सियों की तरफ धकेला और फिर पंचों और राइट एल्बो से वार किया। उसके बाद “द इम्मोर्टल” ने उनके गार्ड को भेदते हुए एक राइट हैंड लगाया।
इरसल ने फिर हवा में उछलते हुए फ्लाइंग नी का प्रयास किया, लेकिन उनके चैलेंजर तब तक नीचे गिर चुके थे। जार्विस रेफरी के काउंट का जवाब नहीं दे पाए और रेफरी ओलिवियर कोस्ट ने पहले राउंड में 1:24 मिनट पर मैच समाप्ति का इशारा कर दिया।
इस धमाकेदार फिनिश के साथ इरसल ने अपनी विरासत को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
डच-सूरीनाम के स्टार का मॉय थाई और किकबॉक्सिंग रिकॉर्ड अब 64-5 हो गया और उन्हें ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस भी हासिल हुआ।