ONE Friday Fights 8 – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

Petsukumvit Boi Bangna Petchmuangsri Tded99

ONE Championship द्वारा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में इस हफ्ते मॉय थाई, MMA और किकबॉक्सिंग के दमदार मुकाबलों का आयोजन किया गया।

आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 8 का प्रसारण किया गया, जिसमें फैंस को 24 मार्शल आर्टिस्ट्स एक्शन में दिखे।

मेन इवेंट में पेटसुकुमविट बोई बांगना का सामना पेटमुआंगश्री टीडेड99 से हुआ और इस मुकाबले का अंत जोरदार नॉकआउट के साथ हुआ।

कार्ड में इसके अलावा पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन अलावेर्दी रामज़ानोव और उज्बेक नॉकआउट फाइटर मावलद टुपिएव की वापसी देखने को मिली।

आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

मेन कार्ड


फ्लाइवेट मॉय थाई
पेटसुकुमविट बोई बांगना ने पेटमुआंगश्री टीडेड99 को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:36 मिनट में
कैच वेट (128 LBS) मॉय थाई
पेटलमपन मुआदाब्लमपंग ने रैम्बोंग सोर थेरापैट को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 1:14 मिनट में
कैच वेट (116 LBS) मॉय थाई
नमसुरिन चोर केटविना ने खुनसुकनोई बूमदेक्सेन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:38 मिनट में
कैच वेट (113 LBS) मॉय थाई
बैनलुइरिट ओर अटचारिया ने नुआटोरानी जित्मुआंगनोन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:38 मिनट में
एटमवेट मॉय थाई
जूनियर फेयरटेक्स ने पैनकेक कियटोंगयोट को विभाजित निर्णय से हराया
कैच वेट (116 LBS) मॉय थाई
माइसंगकुम सोर यिंगचारोएनकार्नचांग ने जोमहोट चारोएनमुआंग को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 0:42 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
मावलद टुपिएव ने अलावेर्दी “बेबीफ़ेस किलर” रामज़ानोव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
लाइटवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
व्लादिमीर कनूनीकोव ने जेसन “एमेजॉनियन सामुराई” पोनेट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैच वेट (128 LBS) किकबॉक्सिंग
हुओ शाओलोंग ने सेयेद “मोसावीज़ादेह” मेहदी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैच वेट (118 LBS) मॉय थाई
जोमहोद “लेफ्ट स्नाइपर” ऑटो मॉयथाई ने डेनियल “डेंजर” गिलेनबर्ग को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:05 मिनट में
वेल्टरवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
सलामत “स्वॉट” ओरोज़ाकुनोव ने फुरकान “द लॉयन” चीमा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
मोहम्मद सादेघी ने इलियास गज़ाली को सर्वसम्मत निर्णय से हराया

किकबॉक्सिंग में और

Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 56
RegianEersel Win Team 1920X1280
Marat Grigorian Tayfun Ozcan ONE on Prime Video 2 1920X1280 86
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Ilyas Musaev ONE Friday Fights 19 50
Kulabdam IlyasMusaev 1920X1280
Superbon Singha Mawynn Marat Grigorian ONE X 1920X1280 22
Roman Kryklia Guto Inocente ONE161 1920X1280 7
KrykliaXhaja 1200X800
Sangmanee PK Saenchai Kulabdam Sor Jor Piek Uthai ONE Friday Fights 2 1920X1280 37
Marat Grigorian Tayfun Ozcan ONE on Prime Video 2 1920X1280 44
Smilla Sundell Milana Bjelogrlic ONE Friday Fights 18 23
TysonHarrison Pongsiri 1920X1280