मार्क सांगियाओ ने कहा झानलो का गेम दिखाएगा कि Team Lakay में कितना सुधार हुआ है

Mark Sangiao ADUX0335e web

Team Lakay के हेड कोच मार्क सांगियाओ को बहुत खुशी मिलती है जब उनके किसी शिष्य को ONE Championship में जगह मिलती है। अब उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा क्योंकि अब उनके बेटे झानलो सांगियाओ को ONE में जगह मिली है।

हाल ही में ऐलान किया गया था कि 18 वर्षीय मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट झानलो ने ONE के साथ डील साइन की है और उनके पिता मार्क इस बात को सुनकर बहुत खुश हैं।

Give a warm welcome to Jhanlo Mark Sangiao, son of Team Lakay head coach Mark Sangiao, as he officially joins ONE Championship 🙌🎉🇵🇭

Posted by ONE Championship on Tuesday, June 1, 2021

मार्क ने कहा, “मैं उनका पिता हूं और अभी अपनी खुशी को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं जानता हूं कि वो इस खेल को लेकर कितने गंभीर हैं। वो कभी ट्रेनिंग सेशंस को मिस नहीं करते, लगातार खुद में सुधार के मौके तलाशते रहते हैं।

“उनके ONE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर मैं बहुत खुश हूं। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां दुनिया के कई बेस्ट फाइटर्स मौजूद हैं। मुझे शुरुआत से ही उनके साथ रहकर उन्हें प्रोत्साहित करते रहना होगा।”

42 वर्षीय मार्क के लिए ये एक खास लम्हा है, जिनकी गिनती फिलीपींस के महान मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हस्तियों में की जाती है। उन्हें “द मशीन” के नाम से जाना जाता है, 1995 से किकबॉक्सिंग, टायक्वोंडो और वुशु में ट्रेनिंग ले रहे थे, वहीं 2003 में उनका प्रोफेशनल डेब्यू हुआ।

मार्क ने खुद को बाउट्स के लिए तैयार करने के लिए Team Lakay की स्थापना की थी, उस समय वो एक फाइटर और कोच भी हुआ करते थे। 2009 में उन्होंने एथलेटिक करियर को छोड़ अपना पूरा ध्यान कोचिंग पर लगाना शुरू किया।



ONE की शुरुआत के समय ही सांगियाओ ने तय कर लिया था कि Team Lakay में उनके शिष्य इस नए प्रोमोशन में जरूर सफलता प्राप्त करेंगे।

“द मशीन” अभी तक 5 एथलीट्स को ONE वर्ल्ड चैंपियन बना चुके हैं और झानलो की स्किल्स उन्हें Team Lakay से छठा वर्ल्ड चैंपियन बना सकती है।

मार्क ने कहा, “मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। अब झानलो मेरे पैशन को आगे बढ़ाएंगे, उन्हें केवल खुद में निरंतर सुधार करते रहने की जरूरत है और उन्हें समय का भी ठीक से प्रयोग करना होगा।”

“जब मैंने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिया तो एक आखिरी बार पूछा कि क्या वो वाकई में इस राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है। वो हमेशा से ही इस मुकाम पर पहुंचना चाहते थे।”

Team Lakay में उनके टीम मेंबर्स झानलो के एमेच्योर करियर को फॉलो करते आए हैं और उनके पार्टनर्स ने युवा स्टार की तारीफ भी की है, लेकिन उनके पिता जानते हैं कि बड़ा बेंटमवेट स्टार बनने के लिए अभी उन्हें लंबा सफर तय करना है।

मार्क ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनका अनुभव झानलो को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाए। अभ्यास के दौरान वो झानलो को निरंतर उनकी गलतियों के बारे में बताते रहेंगे।

मार्क ने कहा, “अभी उन्हें बहुत चीजों में सुधार करना है, खासतौर पर उन्हें धैर्य से काम लेना सीखना होगा। करियर की शुरुआत में आप ही अपने सबसे बड़े दुश्मन होते हैं और ये बात उन्हें भी समझनी होगी।”

“इस COVID-19 महामारी की अच्छी बात ये है कि एरीना में कोई क्राउड नहीं होगा इसलिए उन्हें डेब्यू मैच में उनपर दबाव थोड़ा कम होगा।”

झानलो की तरह Team Lakay में भी बदलाव देखे गए हैं और 18 वर्षीय स्टार ने इस टीम में लंबा सफर तय किया है।

फैंस को अभी तक मौजूदा ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पैचीओ और टॉप फ्लाइवेट कंटेंडर डैनी “द किंग” किंगड को उभरते हुए देखा है। लेकिन मार्क का मानना है कि झानलो का गेम उनकी टीम के ट्रेनिंग के नए तरीके को दर्शा रहा है।

उन्होंने अपने बेटे के स्किल सेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने ये जरूर बताया कि झानलो का ग्राउंड गेम बहुत शानदार है। उस दृष्टि से लोगों की Team Lakay के प्रति लोगों की मानसिकता भी बदल सकती है।

मार्क को उम्मीद है कि आने वाले सालों में लोगों को टीम के प्रोडक्ट में बड़े बदलाव देखने को मिलते रहेंगे।

सांगियो ने कहा, “लोगों को Team Lakay में एक नए युग की शुरुआत की उम्मीद रखनी चाहिए।”

“फैंस को पता चलेगा कि शुरुआत से लेकर अब तक टीम ने खुद में कितना सुधार किया है।”

ये भी पढ़ें: फिलीपींस की वर्ल्ड फेमस Team Lakay की अनकही कहानी

न्यूज़ में और

Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 1 scaled
Hiroyuki Tetsuka Isi Fitikefu ONE 168 7 scaled
collage
Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 15 scaled
Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Jackie Buntan vs Stella Hemetsberger 23 scaled
Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Bokang Masunyane Keito Yamakita ONE 165 74 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled