तेज-तर्रार रीमैच में केड रुओटोलो ने टॉमी लेंगाकर को हराकर अपनी सबमिशन ग्रैपलिंग बेल्ट को डिफेंड किया

Kade Ruotolo Tommy Langaker ONE 165 3 scaled

केड रुओटोलो ONE 165: Superlek vs. Takeru में अपने ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करते हुए टॉमी लेंगाकर के खिलाफ लगातार हमला करने के अपने वादे पर कायम रहे।

हालांकि वो जिस सबमिशन फिनिश का पीछा कर रहे थे, उसे हासिल तो नहीं कर सके, लेकिन 28 जनवरी को जापान की राजधानी टोक्यो के एरियाके एरीना में उन्होंने शानदार अंदाज में सर्वसम्मत निर्णय से जीत जरूर हासिल की।

इस वर्ल्ड टाइटल रीमैच की शुरुआत रेसलिंग के आदान-प्रदान से हुई, जिसके बाद रुओटोलो ने पहला दांव आजमाया और एक आर्मबार और फिर एक लेग लॉक के प्रयास से मुकाबले को आगे बढ़ाया।

लेंगाकर ने अच्छी तरह से बचाव तो किया, लेकिन अमेरिकी एथलीट ने आक्रामक होने के नए तरीकों की खोज जारी रखी। उन्होंने आर्मलॉक की तलाश करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को एक क्रूसीफिक्स में फंसाया।

रुओटोलो ने दो डार्स चोक द्वारा जीत लगभग अपने नाम कर ली थी। पहला प्रयास उतना अनुकूल नहीं था, लेकिन दूसरे प्रयास में ऐसा लगा कि काम तमाम हो गया है। ऐसा लग रहा था कि जैसे नॉर्वे के ग्रैपलर का सिर फट जाएगा क्योंकि Atos टीम के प्रतिनिधि ने कई दमदार पोजिशंस से अपना दबदबा बनाए रखा था।

हालांकि, IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियन लेंगाकर किसी तरह वहां से छूटने में सफल रहे जहां से कई लोग शायद नहीं बच पाते और एक बार फिर उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपनी योग्यता साबित की।

Kade Ruotolo Tommy Langaker ONE 165 13

मुकाबले के अंतिम मिनटों में दोनों ग्रैपलर्स ने लेग अटैक का प्रयास किया। हालांकि दोनों के वार सफल नहीं हो पाए। फिर भी 10 मिनट के मैच के अंतिम सेकंड बीतते-बीतते कार्रवाई तेज और उग्र बनी रही।

अंत में रुओटोलो को विजेता घोषित किया गया और उन्होंने अपनी बेल्ट सफलतापूर्वक डिफेंड की। इसके साथ ही ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से 50,000 अमेरिकी डॉलर्स का प्रदर्शन बोनस अर्जित किया।

21 वर्षीय सनसनी ने मैच के बाद कमेंटेटर मिच चिल्सन को दिए इंटरव्यू में अपने प्रदर्शन के बारे में कहा:

“इस बार मैं बहुत अधिक प्रभावी था। मैं बहुत उत्साहित हूं, बेल्ट को डिफेंड कर बहुत खुश हूं, खासकर जापान वापस आकर (और ऐसा करके)। मैं सच में आभारी हूं।

“टॉमी के प्रति मेरा पूरा सम्मान है। वो एक अद्भुत जिउ-जित्सु प्रतियोगी हैं। मुझे उनसे बहुत अधिक आश्चर्य नहीं तो हुआ, लेकिन उनकी अथकता निश्चित रूप से प्रभावशाली थी। उन्हें फिनिश करना उतना आसान नहीं है। यहां मेरी ओर से प्रयास की कोई कमी नहीं थी।”

Kade Ruotolo Tommy Langaker ONE 165 27

न्यूज़ में और

Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
LeeWaka
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE 173 9 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 26 scaled