जोनाथन हैगर्टी चोटिल, ONE 173 में अब हिरोमी वजीमा से भिड़ेंगे नबील अनाने
ONE बेंटमेवट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नबील अनाने को अब रविवार, 16 नवंबर को होने वाले ONE 173: Superbon vs. Noiri में एक नया प्रतिद्वंदी मिल गया है।
छह फुट चार इंच लंबे स्ट्राइकर पहले अपने खिताब को पूर्व टाइटल विजेता और मौजूदा ONE बेंटमटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी के खिलाफ इस ब्लॉकबस्टर इवेंट में डिफेंड करने वाले थे, लेकिन ब्रिटिश स्टार चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।
इसके चलते अब अनाने एक भार वर्ग ऊपर जाकर टोक्यो के एरियाके एरीना में होने वाले फेदरवेट किकबॉक्सिंग मैच में तीन बार के पूर्व K-1 चैंपियन हिरोमी वजीमा का सामना करेंगे।
जून 2023 के दौरान अपने प्रमोशनल डेब्यू में पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर सुपरलैक के खिलाफ फ्लाइवेट डेब्यू में हार झेलने के बाद अनाने ने जोरदार वापसी की।
थाई-अल्जीरियाई स्टार भार वर्ग में ऊपर गए और लगातार पांच जीत अपने नाम की, फिर स्कॉटिश नॉकआउट आर्टिस्ट निको कैरिलो को इस साल जनवरी में हराकर ONE अंतरिम बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता।
फिर दो महीने बाद जापान में हुए ONE 172 में उन्होंने सुपरलैक, रीमैच से पहले वेट मिस करने की वजह से उनसे टाइटल छिन गया, से बदला पूरा करते हुए सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की। फिर जून में वो डिविजन के अंतरिम चैंपियन से अनडिस्प्यूटेड चैंपियन के रूप में प्रमोट किए गए।
अनाने ने सितंबर महीने में किकबॉक्सिंग में कदम रखते हुए #2 रैंक के बेंटमवेट कंटेंडर और पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन इलियास एनाहाचि का सामना किया।
लंबी कद-काठी के स्ट्राइकर अपने ONE Championship डेब्यू में शानदार नजर आए और उन्होंने एनाहाचि को पहले राउंड में नॉकडाउन किया। लेकिन उनके द्वारा एनाहाचि को लगी लो ब्लो के चलते मैच नो कॉन्टेस्ट करार दिया गया।
अब हैगर्टी द्वारा चोट की वजह से नाम वापस लेने की वजह से 21 वर्षीय स्टार भार वर्ग में ऊपर जाकर किकबॉक्सिंग मैच में एक अनुभवी स्टार का सामना करेंगे।
इसी महीने वजीमा ने ONE Championship के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और अब वो टॉप पांच फेदरवेट किकबॉक्सिंग रैंकिंग्स में आगे बढ़ना चाहेंगे।
जापानी स्टार का करियर रिकॉर्ड 22-6, जिसमें 82 प्रतिशत नॉकआउट रेट शामिल हैं। उनके नाम K-1 सुपर वेल्टरवेट टाइटल भी है, जो उन्होंने मिनोरु किमुरा के खिलाफ दिसंबर 2021 में हासिल किया था।
वजीमा ने 2023 में दो बार अपने खिताब का बचाव किया और फिर उसे गंवा बैठे। अब वो शानदार अंदाज में वापसी करना चाहेंगे। फिलहाल 30 वर्षीय किकबॉक्सर दो मैचों के जीत के सिलसिले के साथ मुकाबले में उतरेंगे और पहले ही प्रमोशनल मैच में अनाने को हराकर अपना नाम बड़ा करना चाहेंगे।