वॉल्टर गोंसाल्वेस को नॉकआउट कर बोनस जीतने के बाद जैकब स्मिथ परिवार के साथ एक अद्भुत क्रिसमस मनाने के लिए उत्सुक हैं

Jacob Smith Walter Goncalves ONE Fight Night 17 13 scaled

18 महीने से अधिक समय तक एक्शन से बाहर रहने के बाद, जैकब स्मिथ ने पिछले शनिवार, 9 दिसंबर को शानदार अंदाज में वापसी की और ONE Fight Night 17: Kryklia vs. Roberts में #2 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर वॉल्टर “आयरन हैंड्स” गोंसाल्वेस के खिलाफ सनसनीखेज नॉकआउट जीत दर्ज की।

वो शानदार स्टॉपेज जीत थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से अमेरिकी प्राइमटाइम के दौरान लाइव प्रसारित हुई जिसके बाद 31 वर्षीय ब्रिटिश स्ट्राइकर को 50,000 अमेरिकी डॉलर का परफॉरमेंस बोनस भी मिला।

इसके बाद, दो बच्चों के गौरवान्वित पिता ने onefc.com को बताया कि इस अतिरिक्त नकदी से उनकी छुट्टियों को चार चांद लग जाएगा जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी:

“मैं इस 50 हजार के बोनस से बस बच्चों को एक शानदार क्रिसमस मनाने का अवसर प्रदान करना चाहता हूं जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी और जो इसके बिना ये संभव नहीं होता।”

स्मिथ ने कहा कि अभी और क्रिसमस के बीच उनका व्यस्त कार्यक्रम है, लेकिन वो परिवार के साथ घूमने और उन्हें उपहारों से सराबोर करने का समय निकाल लेंगे:

“मुझे बस दो रातें कहीं बितानी होंगी, उन्हें दो रातों के लिए कहीं अच्छी जगह ले जाना होगा, और क्रिसमस की सारी खरीदारी पूरी करनी होगी। क्रिसमस मनाने के बाद, और शायद नए साल की शुरुआत में ही कहीं दूर घूमने जाएं। बेशक, उन्हें जो चाहिए वो दूंगा।”

स्मिथ के बच्चे उनके प्रदर्शन बोनस के एकमात्र लाभार्थी नहीं होंगे।

ONE Fight Night 17 में अंडरडॉग के रूप में एक अविस्मरणीय प्रदर्शन के बाद वो अपनी पत्नी के लिए एक विशेष उपहार की तलाश में हैं, कुछ ऐसा जिसे देकर वो अब खुश हैं:

“जाहिर तौर पर, मैं यही कह रहा हूं कि मैं बच्चों को सबसे अच्छा क्रिसमस मनाने का मौका देने जा रहा हूं जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी और मैं उसी के बारे में सोच रहा हूं।

“लेकिन मैं घड़ियां भी देख रहा हूं। एक घड़ी थी जो मैं इस क्रिसमस पर अपनी पत्नी के लिए खरीदने वाला था। मैंने वास्तव में इसका स्क्रीनशॉट लिया था, 4,000 पाउंड (5,000 यूएस डॉलर्स) की रकम की घड़ी थी, ये मैं 50 हजार के बोनस के बिना नहीं खरीद पाता।”

स्मिथ ने गोंसाल्वेस के खिलाफ रणनीति के बारे में बताया

वॉल्टर गोंसाल्वेस पर जैकब स्मिथ की नॉकआउट जीत में उन्होंने अधिक नपा-तुला दृष्टिकोण अपनाया जो ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ अपने प्रमोशनल डेब्यू में वो नहीं कर पाए थे।

आक्रामक गेम प्लान के बजाय, स्मिथ ने अपने ब्राजीलियाई प्रतिद्वंद्वी के समक्ष नकली अटैक से चकमा देने की रणनीति बनाई:

“मैं अलग तरह से हिल रहा था, मैं इस बात पर निर्भर नहीं था कि मैं कितना सख्त हूं और एक सीधी रेखा में आगे नहीं बढ़ रहा था, जैसा कि मैंने रोडटंग के खिलाफ किया था।

“मुझे पता था कि वॉल्टर बैकफुट पर पीछे की ओर जाएंगे। वॉल्टर को ये करना पसंद है, वो पीछे हटते हैं ताकि आप उनके शॉट्स की गिरफ्त में आ जाएं।”

ये अच्छी तरह से जानते हुए कि गोंसाल्वेस को जाल बिछाना पसंद है, स्मिथ ने चारा लेने से इनकार कर दिया।

नॉकआउट के लिए लापरवाही से आगे बढ़ने के बजाय, ब्रिटिश एथलीट ने अपनी खुद के लिए अवसर बनाया, सही समय का इंतज़ार किया, और पहले राउंड में कुछ समय शेष रहते एक शानदार स्टॉपेज जीत हासिल किया।

उन्होंने आगे कहा:

“मैं जानता था ऐसा ही होगा, क्योंकि जब वो पीछे हट रहे थे, मैं सीधी रेखा में आगे बढ़ने और खुद को सख्त दिखाने की बजाय, बस दिखावा कर रहा था, और मेरे चंगुल में फंसते जा रहे थे।

“तो जितनी बार उन्होंने मेरे दिखावे को सच माना, मैंने उन पर प्रहार किए। और कुछ ही समय में मैंने उनको फिनिश कर दिया।”

न्यूज़ में और

OFF79 Main Event
Adrian Lee Nico Cornejo ONE 168 28
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 39 scaled
Superlek Kiatmoo9 Panpayak Jitmuangnon ONE 164 1920X1280 49
Johan Ghazali Josue Cruz ONE 168 58
Liam Harrison Seksan Or Kwanmuang ONE 168 16
Demetrious Johnson ONE 168 11
Kana ONE 1200X800
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 79
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 15 scaled
Kompet Fairtex Kongchai Chanaidonmueang ONE Friday Fights 58 45
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 78