ONE Fight Night 39 के वेल्टरवेट MMA मैच में इसी फिटिकेफु से टक्कर लेंगे अपराजित चेज़ मैन
ONE Championship ने ऑस्ट्रेलियाई-टोंगन अनुभवी स्टार इसी “डॉक्स्ज़” फिटिकेफु और प्रमोशन में डेब्यू करने जा रहे अपराजित अमेरिकी स्टार चेज़ “मैनिमल” मैन के एक अहम मैच का ऐलान किया है।
इनका सामना 24 जनवरी 2026 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले ONE Fight Night 39: Rambolek vs. Dayakaev में होगा।
आपको बता दें कि दिसंबर में हुए ONE Fight Night 38 के लिए फिटिकेफु की बाउट झाबिर झाब्रेलोव के खिलाफ तय की गई थी। लेकिन झाब्रेलोव को चोट के चलते इस मुकाबले से अपना नाम वापस लेना पड़ा।
अब सिडनी में रहने वाले 33 वर्षीय स्ट्राइकर अपनी लगातार तीसरी जीत की तलाश में होंगे। फिटिकेफु ने रग्बी से मार्शल आर्ट्स का सफर तय किया और उसके बाद MMA का रुख किया। उन्होंने नवंबर 2022 में 7-0 के बेदाग रिकॉर्ड के साथ ONE Championship में कदम रखा।
उनका प्रमोशनल डेब्यू चुनौती से भरा रहा और उन्हें रुसलान एमिलबेक ऊलू के खिलाफ विभाजित निर्णय से हार का सामना करना पड़ा।
Gracie Jiu-Jitsu Smeaton Grange टीम के स्टार ने हार से शानदार वापसी करते हुए अप्रैल 2023 में हुए ONE Fight Night 9 में ब्राजील के वालमीर डा सिल्वा को पहले राउंड में रीयर-नेकेड चोक से हराया।
फिटिकेफु ने 2024 में हुए ONE 168: Denver में भी अपनी लय जारी रखी। उन्होंने हिरोयुकी “जापानीज़ बीस्ट” टेटसुका के लगातार पांच जीत के सिलसिले का शानदार सर्वसम्मत जीत के साथ अंत किया। अब एक और जीत उन्हें वेल्टरवेट डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में शामिल कर देगी।
उनका सामना होगा अमेरिकी के सबसे लाजवाब अपराजित MMA स्टार्स में से एक के खिलाफ।
29 वर्षीय मैन 6-0 के शानदार प्रोफेशनल रिकॉर्ड के साथ प्रमोशन में अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू करेंगे। इस ऑलराउंड फाइटर ने सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए नॉकआउट और सबमिशन दोनों से जीत हासिल की हैं।
अब ONE Championship में आकर वो अपनी स्किल्स को डिविजन के एक स्थापित स्टार के खिलाफ टेस्ट करेंगे। अगर वो फिटिकेफु के खिलाफ जीत के साथ डेब्यू कर पाए तो वेल्टरवेट डिविजन में अपनी छाप छोड़ देंगे।