ONE 157 में अपने MMA डेब्यू से पहले वंडरगर्ल का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर – ‘मैं केवल एक स्ट्राइकर नहीं हूं’

Wondergirl Fairtex Jackie Buntan FISTS OF FURY 1920X1280 24

2 बार की थाईलैंड नेशनल मॉय थाई चैंपियन नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक ने शुक्रवार, 20 मई को अपने MMA डेब्यू से पहले बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है।

उन्होंने कहा, “मैं इस फाइट को दूसरे या तीसरे राउंड में रीयर-नेकेड चोक से जीतने वाली हूं।”

अगर ये बात किसी अनुभवी मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट ने कही होती तो सब विश्वास कर सकते थे, लेकिन “वंडरगर्ल” को फैंस ने अभी तक केवल मॉय थाई में परफॉर्म करते देखा है।

https://www.instagram.com/p/CbMvC0CJ7zs/

23 वर्षीय थाई एथलीट ने आखिरकार मॉय थाई से बाहर आकर MMA में हाथ आजमाने का निर्णय लिया है।

अब ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में उनकी भिड़ंत अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहीं अपराजित भारतीय स्टार ज़ेबा बानो से होगी।

बानो को “फाइटिंग क्वीन” के नाम से जाना जाता है और उन्हें MMA में काफी अनुभव है। उनका रिकॉर्ड 6-0 का है और उनकी चार जीत पहले राउंड में नॉकआउट और बाकी दूसरे राउंड में सबमिशन से आई हैं।

हालांकि “वंडरगर्ल” की प्रतिद्वंदी को MMA में उनसे ज्यादा अनुभव है, लेकिन इससे उन्हें कोई डर नहीं लग रहा।

“मैंने उन्हें कभी फाइट करते नहीं देखा है। मुझे उनकी पुरानी फाइट्स को देखने के बाद पता चला कि वो एक स्ट्राइकर हैं। चाहे वो रेसलिंग और BJJ की ट्रेनिंग कर रही हैं, लेकिन मुझे डर नहीं लगता। मैं पिछले करीब 2 सालों से MMA की ट्रेनिंग कर रही हूं और मैं केवल मॉय थाई (फाइटर) या स्ट्राइकर नहीं हूं।”

नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक ने onefc.com से कहा

उन्हें अपनी स्ट्राइकिंग के लिए पहचाना जाता है।

वंडरगर्ल के पिता ने अपनी बेटी का नाम K-Pop बैंड के कारण रखा था, उन्होंने 2 साल पहले ग्लोबल स्टेज पर धमाकेदार डेब्यू किया, जिसमें उन्हें ब्रूक फैरेल के खिलाफ पहले राउंड में नॉकआउट से जीत मिली थी। उन्होंने उसके बाद केसी “पिनाय फाइट” कार्लोस को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया।

मगर उसके कुछ समय बाद जैकी बुंटान के खिलाफ उन्हें ONE में पहली हार झेलनी पड़ी। फिलीपीनो-अमेरिकी स्टार ने खतरनाक लेफ्ट हुक लगाकर थाई एथलीट को झकझोर दिया था। हालांकि, वंडरगर्ल अंत तक फाइट में बनी रहीं, लेकिन मैच में लगी चोट के कारण उन्हें एक साल तक फाइटिंग से दूर रहना पड़ा।

थाई एथलीट अब फिट हैं और MMA डेब्यू के लिए तैयार हैं और वो अपनी भारतीय प्रतिद्वंदी को कम आंकने की भूल भी नहीं करना चाहतीं।

“मैं एक प्रोफेशनल मॉय थाई फाइटर हूं और मेरे स्ट्राइकिंग गेम में एल्बोज़, नी स्ट्राइक्स, क्लिंच, हेड किक्स, लो किक्स और पुश किक्स भी सम्मिलित हैं। अगर मैं उनकी कोच होती तो मैं खुद को टेकडाउन करने के मौके की तलाश करती, लेकिन पहले से कुछ कहना सही नहीं है। वो शायद तीनों राउंड्स तक मुझसे स्ट्राइकिंग करती रहें।

नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक ने onefc.com से कहा
https://www.instagram.com/p/CcStMuTpr8C/

“वंडरगर्ल” के साथ स्ट्राइकिंग करना बानो के लिए नुकसानदेह रह सकता है क्योंकि जारूनसाक इस फाइट में अपनी विरोधी से 8 सेंटीमीटर लंबी होंगी और उन्हें मॉय थाई में 15 साल का अनुभव भी है।

मगर उन्हें ग्रैपलिंग करने में भी दिक्कत नहीं है क्योंकि वो BJJ में ब्लू बेल्ट होल्डर हैं।

“वंडरगर्ल” ने कहा:

“मुझे अपनी स्ट्राइकिंग पर भरोसा है इसलिए वो मेरी खतरनाक स्ट्राइक्स से पहले से वाकिफ होंगी। मगर जैसा मैंने कहा कि मैं 2 सालों से MMA की ट्रेनिंग कर रही हूं और मैं केवल स्ट्राइकिंग ही नहीं बल्कि सबमिशन मूव लगाना भी जानती हूं।”

https://www.instagram.com/p/CbuCAH7Ja6D/

टॉप पर पहुंचना चाहती हैं वंडरगर्ल

नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक लंबे समय से ONE में अपने MMA डेब्यू का इंतज़ार कर रही थीं। वो असल में अपने डेब्यू के समय अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत करना चाहती थीं।

मगर पहले उनके सामने मॉय थाई में फाइट करने का अवसर आया इसलिए उन्होंने ग्लोबल फैनबेस को प्रभावित करने के लिए इस ऑफर को तुरंत स्वीकार कर लिया।

उन्होंने कहा:

“मैं कई साल पहले मॉय थाई को छोड़ना चाहती थी, लेकिन इस बीच मुझे ONE से मॉय थाई कॉन्ट्रैक्ट मिला, जो मेरे लिए बहुत बड़े अवसर के समान था। ONE एशिया और दुनिया का सबसे बड़ा प्रोमोशन है, लेकिन मैं MMA में फाइट करना चाहती थी। मुझे अब आखिरकार MMA कॉन्ट्रैक्ट मिला है और अपने सपने के सच होने से मैं बहुत खुश हूं।”

https://www.instagram.com/p/Cb6o5OWJKvy/

काफी लोगों के मन में सवाल होगा कि ऐसी कौन सी चीज़ रही, जिसने थाई एथलीट को MMA में आने के लिए प्रेरित किया।

जारूनसाक ने जवाब देते हुए कहा कि वो केवल अपने MMA स्किल सेट को बेहतर बनाना चाहती थीं।

“मैं एक स्ट्राइकर हूं और MMA अभी थाईलैंड में नया है। अधिकतर मॉय थाई फाइटर्स इस खेल में फाइट करने से डरते हैं। उन्हें ग्रैपलिंग, BJJ और रेसलिंग का डर है क्योंकि ये सब चीज़ें यहां नई हैं। एक दिन में 2 बार मॉय थाई की ट्रेनिंग के अलावा ग्रैपलिंग और रेसलिंग की ट्रेनिंग करना भी मेरे लिए बड़ी चुनौती के समान रहा है।”

नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक ने onefc.com से कहा
https://www.instagram.com/p/CY26pYTJ_LV/

“वंडरगर्ल” अपने MMA डेब्यू को यादगार बनाने के लिए Marrok Force में ट्रेनिंग कर रही हैं। अगर उन्हें जीत मिली तो वो तुरंत विमेंस स्ट्रॉवेट डिविजन के टॉप पर पहुंचने की उम्मीद नहीं कर रही हैं।

थाई एथलीट एक बार में एक ही टारगेट पर फोकस करते हुए दिखाना चाहती हैं, वो डिविजन की उभरती हुई स्टार्स में से एक हैं। ठीक उसी तरह जैसे उनकी पूर्व टीम मेंबर और हमवतन एथलीट एटमवेट डिविजन में तहलका मचाया था।

जारूनसाक ने कहा:

“मैं स्टैम्प फेयरटेक्स की तरह धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहती हूं। उनकी भिड़ंत अपने पहले मैच में किसी टॉप लेवल की MMA फाइटर से नहीं हुई थी।

“मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहती। मेरी उम्र अभी 23 साल हुई है और मेरे पास स्किल्स में सुधार करने के लिए काफी समय है। अगर ONE ने मुझे कठिन प्रतिद्वंदी दिया तो भी मुझे दिक्कत नहीं होगी। मैं ONE के फैसलों का सम्मान करती हूं और उनके द्वारा दिए गए हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।”

https://www.instagram.com/p/CZqFKB0vthp/

न्यूज़ में और

Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 1 scaled
Hiroyuki Tetsuka Isi Fitikefu ONE 168 7 scaled
collage
Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 15 scaled
Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Jackie Buntan vs Stella Hemetsberger 23 scaled
Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Bokang Masunyane Keito Yamakita ONE 165 74 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled