ONE Fight Night 2 में इल्या फ्रेमानोव और हलील अमीर के हैरान कर देने वाले नॉकआउट डेब्यू

Timofey Nastyukhin Halil Amir ONE on Prime Video 2 1920X1280 24

ONE Fight Night 2: Xiong Vs. Lee III के मेन कार्ड की शुरुआत में ONE Championship के दो नए-नवेले एथलीट्स ने अत्यधिक प्रतिष्ठित कंटेंडर्स की जोड़ी को पूरी तरह से चौंका दिया।

ये हैरान करने वाले परिणाम यूएस प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 30 सितंबर (भारत में शनिवार, 1 अक्टूबर) को आए, जहां फैंस को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में तेज-तर्रार एक्शन के साथ दमदार फिनिश देखने को मिले।

आइए हम यहां आपको आज हुए इन 2 MMA मुकाबलों की झलकियों से रूबरू करवाते हैं, जिनके परिणामों ने दुनिया को हैरान कर दिया और दो उभरते हुए सितारों का ग्लोबल फैंस से परिचय करवा दिया।

इल्या फ्रेमानोव ने पहले राउंड में नॉकआउट के साथ मार्टिन गुयेन को चौंकाया

इल्या फ्रेमानोव ने ग्लोबल फैंस के सामने अपनी पहली प्रोफेशनल उपस्थिति एक शानदार जीत के साथ दर्ज की। उन्होंने पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा #3 रैंक के फेदरवेट MMA कंटेंडर मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन को पहले ही राउंड में एक बेहद प्रभावशाली तकनीकी नॉकआउट के जरिए पराजित कर दिया।

कुछ बेहद जोशीले हमलों के आदान-प्रदान के बाद फ्रेमानोव ने आगे आकर नी जड़ते हुए गुयेन को पूरी तरह स्तब्ध कर दिया और फिर एक खतरनाक ओवरहैंड लगाने का रास्ता ढूंढ लिया। इन हमलों के साथ आत्मविश्वास से भर चुके रूसी एथलीट ने हिला देने वाले राइट पंच से अपने विरोधी पर हमला करना नहीं छोड़ा। इसका असर ये हुआ कि “द सीटू-एशियन” पीछे की ओर गिर पड़े।

मुकाबले के अंत को भांपते हुए फ्रेमानोव पूरी तरह से अपने विरोधी पर टूट पड़े। उन्होंने वियतनामी-ऑस्ट्रेलियाई एथलीट को उनके गार्ड के भीतर से जोरदार पंच जड़ते हुए फिनिश करने की कोशिश शुरू कर दी।

Ilya Freymanov knees Martin Nguyen

बचने का कोई रास्ता दिखाई ना देने पर गुयेन खुद को सर्कल की वॉल की ओर ले गए। हालांकि, ऐसा करके उन्होंने खुद को फंसा लिया और फिर उन्हें अपने प्रतिद्वंदी के एक के बाद एक मुक्कों और घुटनों के हमलों का वार सहना पड़ा।

इन हमलों को रेफरी ओलिवियर कोस्टे ने करीब से देखा और कुछ अन्य तगड़े अटैक के बाद मुकाबले को खत्म करने का फैसला लिया।

इस तरह फ्रेमानोव को पहले राउंड के 3:33 मिनट पर ही विजेता घोषित कर दिया गया। इस बेहतरीन जीत के लिए ONE के नए-नवेले एथलीट को 50,000 यूएस डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस से सम्मानित किया गया। पूरे प्रदर्शन के दौरान विजेता ने ONE के फेदरवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजन में खुद को एक बड़े खतरे के रूप में घोषित कर दिया।

हलील अमीर ने टिमोफी नास्तुकिन को दूसरे राउंड में पछाड़ा

अपने ONE Championship डेब्यू में ही हलील अमीर ने #3 रैंक के कंटेंडर और लंबे समय से स्टार एथलीट रहे टिमोफी नास्तुकिन को एक धमाकेदार नॉकआउट के जरिए पराजित करके पूरे लाइटवेट MMA डिविजन को सोचने पर मजबूर कर दिया।

पहले राउंड की शुरुआत में नास्तुकिन अपने पुराने अंदाज में ही नजर आए। वो विरोधी पर अपने राइट हैंड को लैंड कराने का रास्ता ढूंढते रहे, लेकिन अमीर ने अपनी प्रभावशाली किक्स से उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।

दूसरे राउंड के शुरुआत क्षणों से ही हमलों की बारिश होनी शुरू हो गई। जैसे ही नास्तुकिन आगे बढ़े, अमीर ने बिजली की रफ्तार से दो बार उन पर राइट हैंड लैंड कर दिया। इससे रूसी एथलीट डगमगाने लगे, जिसने मैच के अंत की शुरुआत होने का संकेत दे दिया।

Halil Amir punches Timofey Nastyukhin

अमीर ने मौके को भांपकर नास्तुकिन को घूंसे मारने शुरू कर दिए। इस तरह की हेवी स्ट्राइक्स के साथ टर्किश सनसनी के लिए मैच का अंत नजदीक आ चला था।

इसके बाद नास्तुकिन के लिए इस गेम को आगे बढ़ाना मुश्किल होता चला गया और आखिर में रेफरी हर्ब डीन को दूसरे राउंड के 58 सेकंड में ही मुकाबले को रोकना पड़ा।

इस सनसनीखेज जीत को हासिल कर अमीर के नाम अब 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट के साथ 8-0 का रिकॉर्ड हो गया है।

एक ऊंची रैंक और पूरी तरह से स्थापित एथलीट को बुरी तरह से हराने के बाद 28 साल के एथलीट के लिए वो आसमान अब दूर नहीं है, जहां पर वो एक और टॉप कंटेंडर के साथ मुकाबला कर सकते हैं।

न्यूज़ में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka