स्टैम्प फेयरटेक्स ने संघर्षपूर्ण दौर को कैसे पार किया – ‘मैं बहुत परेशान थी’

StampFairtex Walk 1200X800

स्टैम्प फेयरटेक्स ONE Championship फैंस की सबसे चहेती फाइटर्स में से एक हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा है।

30 सितंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले इवेंट में उनका सामना ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हैम सिओ ही से होगा।

ONE Fight Night 14 का मेन इवेंट 25 वर्षीय फाइटर के लिए ऐतिहासिक बन सकता है क्योंकि यहां जीत दर्ज कर वो 3-स्पोर्ट क्वीन बन सकती हैं। वो इससे पहले ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं।

मगर वैश्विक स्तर पर सफलता और फेम मिलने के अलावा उन्हें खराब दौर से भी गुजरना पड़ा है।

2020 में स्टैम्प को ONE में अपनी पहली 2 हार झेलनी पड़ीं। दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप हारने के बावजूद वो इंटरनेशनल सुपरस्टार बनने में सफल रही हैं। उन दो हार के अलावा व्यक्तिगत जीवन में आई समस्याओं के कारण डिप्रेशन का शिकार बनना पड़ा और उनका आत्मविश्वास भी डगमगाने लगा था।

उन्होंने onefc.com पर उस संघर्ष भरे दौर के बारे में बताया:

“मैं उस समय बहुत परेशान थी। दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट्स हारने के बाद मुझे निजी जीवन में भी समस्याएं झेलनी पड़ीं। मैं खुद को हारा हुआ मानने लगी थी और कुछ भी काम नहीं करना चाहती थी। मुझे एक ब्रेक लेकर सोच-विचार करने की जरूरत थी। मैं सच में अच्छा महसूस नहीं कर रही थी।”

उस संघर्ष भरे साल में Fairtex Training Center की प्रतिनिधि को अपने करियर को लेकर सोच-विचार करना पड़ा। वो इन बड़े मुकाबलों में हार से कैसे उबर सकती थीं? क्या वो हार से निराशावादी हो जाएंगी या खराब दौर से उबर कर नई उपलब्धियां हासिल करेंगी?

इस संघर्षपूर्ण दौर में भी स्टैम्प ने कभी फाइटिंग छोड़ने के बारे में नहीं सोचा:

“मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी, जिसके बाद मैं पहले से बेहतर रूप में वापसी कर सकती थी। मुझे अपनी बॉडी, दिमाग और नसों को आराम देने की जरूरत थी।”

एक ब्रेक लेना 3-स्पोर्ट स्टार के लिए अच्छा फैसला साबित हुआ है।

2020 के बाद स्टैम्प ने ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड ग्रां प्री जीती, 2022 की MMA फाइट ऑफ द ईयर में वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज किया और किकबॉक्सिंग में शानदार वापसी भी की।

पुराने दौर को याद करते हुए उनका मानना है कि अपनी काबिलियत पर भरोसा और सकारात्मक विचारों ने उन्हें सही राह पर लौटने में मदद की है:

“मैंने खुद से कहा, ‘मुझे आराम की जरूरत है, जिससे मेरा आत्मविश्वास बेहतर हो सके और एक नई स्टैम्प बनकर वापसी करूं।'”

https://www.instagram.com/p/CwwcJQFynM1/

डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को स्टैम्प की सलाह

स्टैम्प फेयरटेक्स खराब दौर से गुजर चुकी हैं और अब उन्होंने उसी तरह की स्थिति में फंसे लोगों को खुशी-खुशी सलाह भी दी है।

स्टैम्प मानती हैं कि डिप्रेशन की शुरुआत आपके अंदर से होती है। पहले से चीज़ों को नकारात्मक तरीके से देखने के बजाय खुद को ये याद दिलाना जरूरी है कि सभी काम सही तरीके से हो रहे हैं:

“मैं अन्य लोगों को सलाह देकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहती हूं। काफी लोग दूसरों से प्रोत्साहन लेते हैं, लेकिन अपने दिल को नहीं मना पाते।

“मैं उन्हें सकारात्मक तरीके से सोचते हुए देखना चाहती हूं। नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी मत होने दीजिए, जिससे आपके हिस्से में दुख ही आएगा।”

स्टैम्प का ये भी मानना है कि मार्शल आर्ट्स वर्कआउट या पार्क में वॉकिंग या किसी भी तरीके का व्यायाम आपको मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखता है।

उन्होंने कहा:

“ट्रेनिंग करना अच्छा है क्योंकि इससे आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाते हैं। इससे आप उन चीज़ों पर फोकस कर पाते हैं, जिन्हें आपने अपना लक्ष्य बनाया हुआ है क्योंकि मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग करने के दौरान आपका ध्यान बॉडी को कंट्रोल करने या मूवमेंट पर होता है।

“केवल मॉय थाई या MMA ही नहीं, बल्कि किसी भी तरीके का व्यायाम आपको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है।”

https://www.instagram.com/p/Cv4NrNBsEtM/

न्यूज़ में और

Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Maurice Abevi Zhang Lipeng ONE Fight Night 22 41 scaled
Tye Ruotolo Jozef Chen ONE Fight Night 23 4
Liam Nolan Ali Aliev ONE Fight Night 18 39 scaled
Sean Climaco Diego Paez ONE Fight Night 28 30 scaled
Giancarlo Bodoni and Rafael Lovato Jr
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Liam Nolan Nauzet Trujillo ONE Fight Night 19 39 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Alessio Malatesta Abdulla Dayakaev ONE Friday Fights 96 18 scaled