4 मॉय थाई मैचों के साथ ONE Fight Night 24 के पूरे बाउट कार्ड की घोषणा

Ferrari Fairtex defeats Antar Kacem ONE Friday Fights 47 11

ONE Fight Night 24: Brooks vs. Balart बस अब कुछ ही दिन दूर है और इस कार्ड में चार दिलचस्प मॉय थाई मैच जोड़े गए हैं।

MMA वर्ल्ड टाइटल फाइट के साथ हेडलाइन कर रहा ये इवेंट शनिवार, 3 अगस्त को बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाला है।

थाईलैंड के मॉय थाई फैंस इन नए मुकाबलों के साथ मनोरंजन के लिए तैयार हैं।

सबसे पहले 21 वर्षीय नॉकआउट आर्टिस्ट अलिफ सोर डेचापैन 128 पाउंड की कैचवेट फाइट में मोरक्कन स्ट्राइकर ज़कारिया एल जमारी से भिड़ेंगे।

अलिफ ने अपने ONE करियर की शुरुआत चार सनसनीखेज जीत के साथ की थी, लेकिन फिर अपने दो मुकाबलों में लड़खड़ा गए। अब करो या मरो की स्थिति में वो एल जमारी के खिलाफ बड़ी छाप छोड़ना चाहेंगे।

34 वर्षीय स्टार अपने करियर की सबसे बड़ी जीत के बाद इस फाइट में उतरेंगे। मई में उन्होंने थाई फैंस के पसंदीदा एथलीट थोंगपून पीके साइन्चाई पर जजों के निर्णय से एक करीबी जीत हासिल की थी।

एल जमारी को अब लगातार दो जीत दर्ज कर खुद को एक प्रबल दावेदार के रूप में पेश करने की उम्मीद है।

बेंटमवेट एक्शन में दिग्गज तकनीकी फाइटर फरारी फेयरटेक्स अपनी लगातार चार फाइट्स में जीत की लय को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे, जब वो डेब्यू कर रहे रूसी एथलीट दिमित्री “द साइलेंट असासिन” कोवटन का सामना करेंगे।

अपने तेज-तर्रार किकिंग गेम और ONE के बाहर अनगिनत उपलब्धियों के साथ फरारी के पास भविष्य में संगठन में एक वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए सभी स्किल्स मौजूद हैं।

उनके रास्ते में खड़े हैं आक्रामक कोवटन, जो जानते हैं कि अगर वो अपने प्रतिद्वंदी को मात दे सकते हैं तो वो ग्लोबल स्टेज पर मशहूर हो सकते हैं।

इसके बाद थाईलैंड के दो बेहतरीन स्ट्राइकर एक निर्णायक फ्लाइवेट मुकाबले में वापसी करेंगे, जहां डेडुआंगलैक टीडेड99 ONE में दूसरी बार नाकरोब फेयरटेक्स से भिड़ेंगे।

ये दोनों एथलीट्स पहली बार पिछले नवंबर में हुए ONE Friday Fights 41 के मेन इवेंट में आमने-सामने हुए थे। उस रात, नाकरोब ने एक खतरनाक बॉडी शॉट के साथ तीसरे राउंड में शानदार नॉकआउट हासिल किया था, जिससे TDed99 के प्रतिनिधि को अपने ONE करियर की पहली और एकमात्र हार मिली थी।

दोनों ही एथलीट्स तब से अपराजित रहे हैं और डेडुआंगलैक प्रतिभा से भरपूर फ्लाइवेट मॉय थाई रैंकिंग्स में #4 स्थान पर हैं, ये प्रतियोगिता वर्ल्ड टाइटल की दौड़ के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

अंत में, 20 वर्षीय सनसनी नबील अनाने वापसी कर दो बार के पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर फिलिपे “डिमोलिशन मैन” लोबो का सामना करेंगे।

ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ अपना प्रमोशनल डेब्यू मैच हारने के बाद अनाने ने लगातार तीन जीत दर्ज की हैं, जिसमें दो शानदार नॉकआउट्स भी शामिल हैं।

उन्हें #3 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर लोबो के खिलाफ कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ेगा।

एक अति-आक्रामक और विस्फोटक ब्राजीलियाई स्ट्राइकर ने मौजूदा चैंपियन जोनाथन हैगर्टी के खिलाफ अपनी सबसे हालिया फाइट में कड़ी टक्कर दी थी। वो रैंकिंग्स में अपना स्थान बचाने और खुद को डिविजन के सबसे खतरनाक कंटेंडर के रूप में फिर से स्थापित करने के लिए प्रेरित होंगे।

न्यूज़ में और

Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Jackie Buntan vs Stella Hemetsberger 23 scaled
Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Bokang Masunyane Keito Yamakita ONE 165 74 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled