अलाज़ोव के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल डिफेंस को लेकर सुपरबोन हैं आत्मविश्वास से भरे – ‘हर किकबॉक्सिंग फैन इस बाउट को जरूर देखे’

Superbon Singha Mawynn Marat Grigorian ONE X 1920X1280 71

14 जनवरी को फेदरवेट किकबॉक्सिंग किंग सुपरबोन सिंघा माविन काफी लंबे इंतजार के बाद टॉप रैंक के कंटेंडर चिंगिज़ अलाज़ोव के खिलाफ बाउट के लिए सर्कल में वापसी कर रहे हैं।

ये फाइट ONE Fight Night 6 को हेडलाइन करेगी। दुनिया के 2 टॉप पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स के बीच होने वाली बाउट का इंतजार फैंस कई महीनों से कर रहे थे।

https://www.instagram.com/p/Cm73uT_NdZG/?hl=en

मार्च 2022 में ONE X के दौरान अलाज़ोव ने सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग के खिलाफ कड़े मुकाबले में निर्णय के जरिए जीत हासिल कर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री जीती थी। साथ ही सुपरबोन के खिलाफ टाइटल मैच भी हासिल कर लिया था।

पहले इन दोनों एथलीट्स का मुकाबला ONE Fight Night 2 और फिर ONE Fight Night 5 में होने वाला था, लेकिन एथलीट्स को चोट और बीमारी के चलते मैच स्थगित होकर आगे बढ़ता गया।

काफी लंबे इंतजार के बाद अब सुपरबोन और अलाज़ोव धमाकेदार तरीके से अपनी-अपनी किस्मत इस रोमांचक मुकाबले में आज़माने को तैयार हैं। वहीं, डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन की बात करें तो वो इस मुकाबले को लेकर काफी आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं।

“मैं और चिंगिज़ दोनों ही बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में ये फाइट काफी दिलचस्प होने वाली है। वो मेरी बेल्ट हासिल करना चाहते हैं और मैं रैंकिंग में हर कंटेंडर को पराजित करना चाहता हूं। ऐसे में ये मेरे और चिंगिज़ के लिए करो या मरो वाली स्थिति है। मैं नहीं जानता कि हमें कब फिर से एक-दूसरे से मुकाबला करने का मौका मिलेगा। इस वजह से मैं ये कहना चाहता हूं कि हर किकबॉक्सिंग फैन को ये मुकाबला जरूर देखना चाहिए।”

https://www.instagram.com/p/CfYy2PYjpPD/

करियर में 100 से ज्यादा जीत हासिल करने वाले सुपरबोन ने ONE Championship में अपना डेब्यू सिटीचाई पर रोमांचक जीत के साथ किया था।

इसके बाद थाई सुपरस्टार ने ऑल टाइम ग्रेट जियोर्जियो पेट्रोसियन को शुरुआती ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में हराकर खिताब हासिल करते हुए साल 2021 का स्ट्राइकिंग नॉकआउट ऑफ द ईयर हासिल किया था। फिर उन्होंने अर्मेनियाई सुपरस्टार मरात ग्रिगोरियन के खिलाफ सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव भी किया था।

ऐसे में अलाज़ोव की अपने पिछले 3 विरोधियों से तुलना करते हुए सुपरबोन ने कहा कि चैलेंजर के पास अच्छी स्किल है, लेकिन वो अलग लेवल के फाइटर नहीं हैं:

“बेशक, वो एक तगड़े प्रतिद्वंदी हैं और हाल ही में वर्ल्ड ग्रां प्री टूर्नामेंट भी जीत चुके हैं, लेकिन वो जियोर्जियो पेट्रोसियन, मरात और यहां तक कि सिटीचाई के लेवल पर ही हैं। वो ONE के सबसे अच्छे किकबॉक्सर्स में से एक हैं, लेकिन मेरे लिए वो पेट्रोसियन, मरात या सिटीचाई से बेहतर नहीं हैं। ऐसे में अगर मैं लापरवाह नहीं हुआ तो उनसे कभी नहीं हारूंगा और लापरवाह जैसा शब्द मेरी डिक्शनरी में है ही नहीं।”

https://www.instagram.com/p/CjHmFsxv9Qj/

अलाज़ोव के हर दांव के लिए सुपरबोन हैं तैयार

Singha Mawynn Muay Thai जिम में ट्रेनिंग लेकर स्टार एथलीट आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। ऐसे में हो सकता है कि वो 14 जनवरी को गोल्डन बेल्ट अपनी कमर पर बांधकर ही आराम से मुकाबले के बाद सर्कल से बाहर निकलें।

हालांकि, सुपरबोन भी अच्छी तरह से जानते हैं कि “चिंगा” ने वर्ल्ड टाइटल का मौका हासिल किया है, लेकिन उनको ये नहीं लगता है कि टॉप कंटेंडर के पास उनका ताज हथिया लेने की स्ट्राइकिंग स्किल्स मौजूद हैं।

थाई एथलीट ने कहा:

“मैं आपको चिंगिज़ के खिलाफ अपनी इकलौती कमजोरी के बारे में बताता हूं और वो है शारीरिक बनावट। बस, वो मुझसे कुछ ज्यादा तगड़े हैं। ऐसे में बाकी सारी चीजें मेरे पक्ष में हैं।”

https://www.instagram.com/p/CiKwO3hAf8U/

अपने आत्मविश्वास के बावजूद सुपरबोन ये जानते हैं कि अलाज़ोव एक गज़ब के स्ट्राइकर हैं, जो कई तरह के फाइटिंग स्टाइल्स में मुकाबला करने का हुनर जानते हैं। फिर चाहे बात आक्रामक होकर दबाव बनाने की हो, दांव-पेच की हो, मौके का फायदा उठाने की हो या काउंटर स्ट्राइक करने की हो, वो हर वार-पलटवार में तेज हैं।

ऐसे में फेदरवेट किकबॉक्सिंग किंग के मुताबिक, अजरबैजानी-बेलारूसी चैलेंजर ONE Fight Night 6 में उन्हें हैरान नहीं कर पाएंगे।

32 साल के एथलीट ने बताया:

“वो अपनी स्टाइल में काफी बदलाव लाते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनके पास दो या तीन से अधिक स्टाइल हैं। इस वजह से उनका अंदाजा लगा पाना मुश्किल काम नहीं है। मुझे लगता है कि उनकी तुलना में मेरी स्टाइल काफी स्थिर और असरदार है।”

“मेरी स्टाइल उनके मुकाबले ज्यादा आक्रामक है और स्ट्राइक भी उनसे जोरदार है। साथ ही मेरे पास काफी शानदार डिफेंस भी मौजूद है। ऐसे में भले ही वो कोई भी पैंतरा आजमा लें, लेकिन मैं उनके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।”

https://www.instagram.com/p/Cg-759mAHhy/

किकबॉक्सिंग में और

AnissaMeksen JackieBuntan 1200X800
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
MasaakiNoiri Champ 1200X800
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Constantin Rusu Bogdan Shumarov ONE Fight Night 12 68
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 55
WeiRui 1200X800
WeiRui 1200X800
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 95