ONE Fight Night 36 में जोनाथन डी बैला ने प्राजनचाई को मात देकर स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग खिताब जीता
जब 4 अक्टूबर को अंतरिम टाइटल विजेता जोनाथन डी बैला और दो खेलों के चैंपियन प्राजनचाई पीके साइन्चाई ONE Fight Night 36 के मेन इवेंट में भिड़े तो अनडिस्प्यूटेड ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा काफी कुछ दांव पर लगा था।
और दोनों ही योद्धाओं ने बैंकॉक, थाईलैंड में हुए यादगार मुकाबले में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पहले राउंड में डी बैला ने अपने विरोधी पर जैब और स्ट्रेट लेफ्ट पंचों से वार किए। थाई सुपरस्टार ने प्रतिद्वंदी के आते हुए अटैक को पंचों व लो किक्स से रोकने का प्रयास किया।
दूसरे राउंड में इटालियन-कनाडाई स्टार का अटैक जारी रहा। प्राजनचाई ने करीब आकर बॉक्सिंग से सफलता पाने का प्रयास किया तो वहीं डी बैला ने भी अपने हमले करने में कमी नहीं रखी।
तीसरे राउंड में प्राजनचाई, जो कि ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन भी हैं, ने डी बैला के अटैक को पढ़ना शुरु किया और उन्हें अटैक में सफलता भी मिली।
लेफ्ट हुक्स और राइट पंच डी बैला के सिर पर लैंड हो रहे थे और इससे थाई सुपरस्टार का आत्मविश्वास बढ़ने लगा।
चौथे राउंड तक दोनों ने रिंग के सभी कोनों में जाकर वार-पलटवार कर दिया था। प्राजनचाई ने ट्रेडमार्क स्टेप-इन नीज़ का इस्तेमाल किया तो वहीं डी बैला ने स्पिनिंग बैक किक्स का रुख किया।
पांचवें राउंड में दोनों ने रिंग के बीच में आकर नॉन-स्टॉप एक्शन की झड़ी लगा दी। ऐसे भी मौके आए, जब रेफरी द्वारा दोनों को रोका गया क्योंकि वे एक दूसरे पर अटैक करने में मशगूल हो गए थे।
डी बैला की बात करें तो उनके वार किसी भी समय ढीले नजर नहीं आए। अंत में तीनों जजों ने इटालियन-कनाडाई स्ट्राइकर के पक्ष में फैसला सुनाया और अब वो अनडिस्प्यूटेड ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं।
सर्वसम्मत निर्णय से आई इस जीत ने डी बैला के करियर रिकॉर्ड को 15-1 कर दिया और उन्होंने अपने करियर की एकमात्र हार का भी बदला ले लिया। इसके अतिरिक्त उन्हें ONE चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस भी हासिल हुआ।