अलाज़ोव ने सुपरबोन को चौंका कर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती

Chingiz Allazov celebrates title win over Superbon Singha Mawynn

ऐसा लगता है जैसे चिंगिज़ अलाज़ोव ने महान किकबॉक्सर्स को हराने की नई आदत बना ली है।

“चिंगा” ने 14 जनवरी को ONE Fight Night 6 में भी अपनी शानदार लय को बरकरार रखा। इस बार उन्होंने सुपरबोन सिंघा माविन को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

2 बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर्स की इस भिड़ंत की शुरुआत में अलाज़ोव ने अच्छी मूवमेंट करते हुए शॉट्स लगाने की कोशिश की, वहीं सुपरबोन ने अपने विरोधी को पीछे धकेलने का प्रयास किया।

अंत में अलाज़ोव ने दिखाया कि वो सुपरबोन की चुनौती से डरते नहीं हैं। उन्होंने आक्रामक तरीके से मूव लगाए और सावधानी बरतते हुए राइट हैंड्स लगाए, जिनसे बचने के लिए डिफेंडिंग चैंपियन अपनी ठोड़ी को दूसरी ओर मोड़ते हुए दिखाई दिए।

मगर इस बीच Gridin Gym के एथलीट की लेफ्ट हाई किक ने सबका ध्यान खींचा। हालांकि हेड किक सटीक निशाने पर लैंड नहीं हो पाई, लेकिन “चिंगा” सुपरबोन को उसी अंदाज में फिनिश करने के बहुत करीब आए जैसा थाई एथलीट ने जियोर्जियो पेट्रोसियन के साथ करते हुए ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

Allazov kicks Superbon

उसके कुछ समय बाद ही अलाज़ोव फाइट को डोमिनेट करने वाले थे।

#1 रैंक के कंटेंडर ने दूसरे राउंड की शुरुआत दमदार राइट हैंड्स के साथ की, लेकिन इस बीच सुपरमैन पंच के प्रभाव ने सुपरबोन को झकझोर दिया था। अलाज़ोव ने पंच लगाने जारी रखे और एक अन्य राइट हैंड लगने से सुपरबोन नीचे जा गिरे।

सुपरबोन 8-काउंट का जवाब देने में सफल रहे, लेकिन अगले ही पल “चिंगा” के पंचिंग कॉम्बिनेशन से दूसरी बार नॉकडाउन हुए। थाई एथलीट बहुत कमजोर नजर आने लगे थे, वहीं अलाज़ोव का आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा था।

जब रेफरी ने फाइट दोबारा शुरू की तो अगले ही क्षण अलाज़ोव ने आगे आकर पंच और किक्स की बरसात कर दी। सुपरबोन सर्कल वॉल से जा टकराए और उनके विरोधी ने राइट हैंड की मदद से मैच का तीसरा नॉकडाउन स्कोर किया। इसी के साथ उन्हें दूसरे राउंड में 1 मिनट 3 सेकंड के समय पर नॉकआउट से विजेता घोषित किया गया।

इस जीत ने अलाज़ोव को नया ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनाया है, वहीं फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सिल्वर बेल्ट पहले से उनके पास है। इस शानदार जीत के लिए उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस मिला और साथ ही उन्होंने पूरे रोस्टर को चेतावनी भी दी है।

इस बीच उन्होंने विशेष रूप से ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन इरसल को ललकारा है।

chingiz allazov celebrates his world title win

किकबॉक्सिंग में और

Superlek DanialWilliams Faceoff 1920X1280
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Danial Williams
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6 1920X1280 33
Itsuki Hirata Lin Heqin ONE on Prime Video 1
Rodtang Jitmuangnon Danial Williams ONE on TNT I
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 14
Rodtang Jitmuangnon Jiduo Yibu ONE Fight Night 6
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Alaverdi Ramazanov Mavlud Tupiev ONE Friday Fights 8
Petsukumvit Boi Bangna Petchmuangsri Tded99