सिंसामट क्लिनमी की अपनी पत्नी के साथ अविश्वसनीय लव स्टोरी – ‘नहीं पता कि हम इतनी दूर कैसे आ गए’

Sinsamut Klinmee Victor Teixeira ONE Friday Fights 24 47

कहते हैं कि एक कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है और ये कहावत सिंसामट क्लिनमी के लिए एकदम सही है।

थाई नॉकआउट आर्टिस्ट, जिनका सामना 4 नवंबर को ONE Fight Night 16 में “लीथल” लियाम नोलन से होगा, द्वारा मॉय थाई में हासिल की गई कामयाबी में उनकी पत्नी लॉरेन का बहुत अहम योगदान है।

सिंसामट को अपने सात साल के रिलेशनशिप के दौरान कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी पत्नी मुश्किल समय में हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं।

अब दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में फैन फेवरेट फाइटर बन चुके “एक्वामैन” अपनी सफलता का श्रेय लॉरेन से लगातार मिली प्रेरणा को देते हैं।

उन्होंने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अपनी वापसी को लेकर onefc.com से कहा:

“जब वो मेरी जिंदगी में आईं तो मुझे बहुत प्रेरणा मिली। यहां तक कि मेरे पास मुझे प्रेरित करने के लिए परिवार भी था, लेकिन जब मुझे उनसे हौसला मिला तो मैं पहले की तुलना में कहीं ज्यादा प्रेरित हुआ।

“मेरी पत्नी मुझे एक तरह से होश में लाने का काम करती हैं। जब मैं बुरी तरह से डिप्रेशन में था, तब घर से बाहर निकलने के बारे में भी नहीं सोचता था। तब मेरी पत्नी ने कहा था, ‘कोई बात नहीं। तुम दोबारा प्रयास कर सकते हो।’ और मैंने लगातार एक के बाद एक प्रयास जारी रखे।”

उनका संबंध जितना दिखता है, उससे कहीं ज्यादा गहरा है। लॉरेन से मिलने के बाद सिंसामट की दिलचस्पी उनमें हो गई थी। वो इंंग्लिश नहीं जानते थे और लॉरेन थाई भाषा नहीं जानती थीं।

हालांकि, भाषा की बाधा भी इन दोनों के बीच में नहीं आई और इनका रिश्ता परवान चढ़ने लगा।

उन्होंने बताया:

“मैं शुरुआत में इंग्लिश में बातचीत नहीं कर पाता था। मैं चैट करते हुए स्टीकर्स और हल्के-फुल्के शब्द जैसे ‘यस, ओके’ का इस्तेमाल करता था। अब मेरी इंग्लिश काफी सुधर गई है, लेकिन मैं अभी भी एक्सपर्ट नहीं बना हूं।

“भले ही हम एक भाषा ना बोलते हों, लेकिन हम अच्छी बातचीत कर लेते हैं। मेरी पत्नी बिल्कुल भी थाई नहीं बोल पाती हैं। मुझे नहीं पता कि हम इतनी दूर कैसे आ गए। यही हमारा भाग्य होगा। कभी-कभी हम कुछ नहीं कहते, लेकिन एक दूसरे की जरूरतों को समझ जाते हैं।”

सिंसामट का मानना है कि उनका कनेक्शन लॉरेन के अच्छे दिल के व्यक्तित्व के कारण है क्योंकि वो हर बुरे दौर में उनके साथ खड़ी रही हैं।

सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने फरवरी 2023 में शादी कर ली और “एक्वामैन” अपनी जिंदगी में एक साथी पाकर बहुत खुश हैं:

“जब मेरे पास कुछ भी नहीं था, तब वो मेरे साथ थीं। हमने जिंदगी का अच्छा और बुरा समय साथ जिया है।

“जब मेरे जीवन में पैसा और करियर में कामयाबी आई, तब मैंने उन्हें प्रपोज़ करने का फैसला किया क्योंकि वो बुरे दौर में मेरे साथ रहीं। भला, मैं उनका साथ कैसे छोड़ सकता था?”

2024 में पिता बनने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं सिंसामट

अब पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा कर रहे सिंसामट मार्च 2024 में बेटे के जन्म को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं।

27 वर्षीय स्टार की जिंदगी में उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा पत्नी रही हैं, लेकिन अब पहले बच्चे के जन्म का समय नजदीक है तो उन्हें लगता है कि वो मॉय थाई करियर में बहुत आगे जा सकते हैं, जिससे अपने बच्चे को अच्छा जीवन दे पाएं।

वो अपने बच्चे को दिखाना चाहेंगे कि वो भविष्य में बड़े सपने हासिल कर सकते हैं:

“मैं अपने बच्चे के जन्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं सातवें आसमान पर हूं। मेरा बेटा मेरा प्रोत्साहन और प्रेरणा बनेगा। वो मुझे 200-300 प्रतिशत अधिक प्रेरित करेंगे। मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा देखे कि उनके पिता कितने महान हैं। मैं जीवन में सफल होना चाहता हूं।

“ये मेरी बहुत ही बढ़िया कहानी होगी। मैंने खुद को वर्ल्ड चैंपियन बनने और अपने बच्चे को साथ रिंग में होने का सपना देखा है। मैं ये जरूर होते हुए देखना चाहता हूं।”

मॉय थाई में और

AndradeBaatarkhuu
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 26 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled