जैकी बुंटान हमेशा अपने कोच ब्रायन पोपजॉय की आभारी रहेंगी – ‘वो मेरे लिए पिता समान हैं’

Wondergirl Fairtex Jackie Buntan FISTS OF FURY 1920X1280 23

किसी एथलीट की सफलता के लिए उसका अपने कोच के साथ अच्छा तालमेल होना चाहिए और ब्रायन पोपजॉय के अपने साथ होने से जैकी बुंटान बहुत अच्छा महसूस करती हैं।

शुक्रवार, 22 अप्रैल को ONE: RELOADED में अमेरिकी स्टार का सामना सबसे पहले ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में स्मिला संडेल से होगा और Boxing Works में उन्हें अपने ट्रेनर ब्रायन का हमेशा साथ मिलता आया है।

अपने जीवन के कई साल पोपजॉय के साथ बिताने के बाद 24 वर्षीय एथलीट को अपने कोच के साथ एक खास रिलेशन का अहसास होता है और अब वो अपने कोच की मदद से अपने करियर की सबसे बड़ी फाइट के लिए खुद को अच्छे से तैयार कर रही हैं।

बुंटान ने कहा:

“मैं ब्रायन को 13 सालों से जानती हूं और वो मेरे लिए पिता की तरह हैं।

“मैं हमेशा से ब्रायन और Boxing Works के साथ जुड़ी रही हूं और मैंने अपने जीवन में एक ही जिम में अभ्यास किया है, यहां मैं 11 साल की उम्र में आई थी। मैं इतने अच्छे लोगों का साथ पाकर बहुत गर्व महसूस करती हूं और उन्हीं का साथ मुझे आगे बढ़ने में मदद करता आया है।”

बुंटान और उनके कोच हमेशा एक-दूसरे के प्रति निष्ठावान रहे हैं, इसलिए उनकी गुरु-शिष्या की जोड़ी इतनी सफल रही है।

बुंटान का मानना है कि पोपजॉय को इस खेल का बहुत ज्ञान है और हमेशा नई-नई चीज़ें सामने लेकर आते रहते हैं।

अमेरिकी स्टार अपने बेहतर होते गेम का श्रेय अपने कोच को देती हैं और Boxing Works में उनके साथ ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन जेनेट टॉड भी शामिल हैं, उनका ये टाइटल इस टीम को एक नई ऊर्जा देने का काम करता है।

युवा स्ट्राइकर ने कहा:

“पोपजॉय की सबसे अच्छी बात ये है कि वो हमेशा कुछ नया सीखते रहते हैं, हमेशा नई वीडियो देखते रहते हैं। वो केवल मॉय थाई ही नहीं बल्कि किकबॉक्सिंग और अन्य खेलों के ड्रिलिंग सेशंस देखना भी पसंद करते हैं। मेरी नजर में उनकी हमेशा कुछ नया सीखने की चाह उन्हें अन्य ट्रेनर्स से अलग साबित करती है।”

जैकी बुंटान को वर्ल्ड टाइटल चैलेंज के लिए किस तरह तैयार कर रहे हैं ब्रायन पोपजॉय?

जैकी बुंटान ने ONE में लगातार 3 जीत दर्ज करते हुए ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया है और उनकी इस सफलता में ब्रायन पोपजॉय ने अहम किरदार निभाया है।

बुंटान के अनुसार Boxing Works के कोच अपने स्टूडेंट्स को अपने अनुसार किसी स्टाइल में ढलने के लिए मजबूर नहीं करते।

इसके बजाय वो फाइटर्स के स्टाइल को बेहतर बनाने पर जोर देते हैं।

उन्होंने कहा:

“उनका व्यक्तित्व ऐसा है कि वो एक फाइटर के रूप में आपको बदलने की कोशिश नहीं करते। वो आपके साथ उन चीज़ों पर फोकस करते हैं जिनमें आप अच्छे हैं और उन्हीं स्किल्स को वर्ल्ड-क्लास बनाने पर जोर देते हैं।”

काफी एथलीट्स अपने विरोधियों के गेम को परखने में काफी समय खर्च करते हैं, लेकिन युवा अमेरिकी स्टार ने कहा है कि वो गेम प्लान बनाने का भार अपने कोच पर छोड़ देती हैं।

पोपजॉय अपने शिष्यों पर कोई दबाव डालने के बजाय उनके साथ मिलकर स्किल्स को बेहतर बनाने पर जोर देते हैं, जिससे सफलता मिलने के चांस ज्यादा हों।

बुंटान को अपने कोच की रिसर्च और गेम प्लान पर भरोसा है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि वो एक ही तरीके से सोचते हैं।

उन्होंने कहा:

“वो मेरे विरोधियों की वीडियो को खुद देखते हैं और क्लिप भेजने के बाद मुझसे कहते हैं, ‘तुम्हें क्या पता चला?’ उसके बाद चीज़ों को परखने का काम मेरा होता है या वो क्लिप को छोटा कर मुझसे कहते हैं, ‘मैं तुम्हें इस चीज़ पर ज्यादा फोकस करते देखना चाहता हूं,’ या ‘हम इस स्किल पर ज्यादा फोकस करने वाले हैं, क्या तुम्हें इसके बारे में जानकारी है?’

“वो मुझे अच्छी सलाह देते रहते हैं और मैं उन्हें मानती भी हूं। मैंने अपने कोच की मांगों को कभी अस्वीकार नहीं किया है।”

मॉय थाई में और

Amber Kitchen Jackie Buntan ONE on Prime Video 5 1920X1280 21
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Ilyas Musaev ONE Friday Fights 19 50
Kulabdam IlyasMusaev 1920X1280
Sangmanee PK Saenchai Kulabdam Sor Jor Piek Uthai ONE Friday Fights 2 1920X1280 37
Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 98
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 2
Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 105
Smilla Sundell Milana Bjelogrlic ONE Friday Fights 18 23
TysonHarrison Pongsiri 1920X1280
Tyson Harrison Rambo Mor Rattanabandit ONE Friday Fights 11 37
Smilla Sundell Jackie Buntan ONE156 1920X1280 115
DmitryMenshikov 1200X800