ऑस्ट्रेलियाई मॉय थाई सनसनी रिवर डैज़ से जुड़ी 5 बेहद दिलचस्प बातें

River Daz Nonthakit Tor Morsri ONE Friday Fights 31 13

ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर रिवर डैज़ के पास ONE Championship के साथ छह अंकों की राशि वाले कॉन्ट्रैक्ट के लिए दावा पेश करने का सुनहरा मौका है।

ONE Friday Fights 46: Tawanchai vs. Superbon में मॉय थाई सनसनी एक दिग्गज का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं। 22 दिसंबर को 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में वो सेकसन ओर क्वानमुआंग से भिड़ेंगे।

सेक्सन ONE में लगातार सात मैच जीत चुके हैं, लेकिन डैज़ उस जीत की लय को रोक कर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक गहरी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक हैं।

एशियाई प्राइमटाइम में आयोजित होने वाले ONE Fight Night 46 से पहले, आइए एक नजर डालें मेलबर्न निवासी के बारे में पांच दिलचस्प बातों पर।

#1 वो प्रोफेशनल मॉय थाई में केवल एक बार हारे हैं

उनके प्रोफेशनल मॉय थाई करियर में केवल एक हार को देखते हुए ये स्पष्ट है कि डैज़ से पार पाना आसान नहीं है।

पूर्व WMC ऑस्ट्रेलियाई मॉय थाई चैंपियन के पास 33-1 का चौंकाने वाला प्रोफेशनल रिकॉर्ड है और उनकी एकमात्र हार पिछले जून में उनके ONE डेब्यू में रोमानियाई अनुभवी एथलीट सिल्वियू “हिटमैन” वितेज़ के खिलाफ आई थी।

इसके बाद सितंबर में डैज़ ने केवल 48 घंटों के नोटिस पर नोंथाकिट टोर मोरश्री से फाइट के लिए हामी भरी और इस घमासान मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके वापसी की।

#2 उनकी पार्टनर भी एक मॉय थाई फाइटर हैं

डैज़ एक ऑस्ट्रेलियाई मॉय थाई पावर कपल का आधा हिस्सा हैं।

उनकी पार्टनर, स्प्रिंग सिया, एक कुशल मॉय थाई एथलीट और कोच हैं। मलेशिया में जन्मी स्ट्राइकर ने एक प्रोफेशनल फाइटर के रूप में 20 से अधिक मुकाबलों में भाग लिया है और थाईलैंड के पटाया शहर के प्रसिद्ध Fairtex Training Center में डैज़ के ट्रेनिंग कैंप्स के दौरान अक्सर उनका साथ देती हैं।

ये जोड़ा नियमित रूप से सोशल मीडिया पर प्रशिक्षण ट्यूटोरियल में एक साथ दिखाई देता है और इस साल की शुरुआत में दोनों एथलीट्स ने सगाई कर ली थी।

#3 वो एक निपुण बॉक्सर हैं

डैज़ ने मॉय थाई करियर के अलावा बॉक्सिंग में भी अपने हाथ आजमाएं हैं।

प्रोफेशनल बॉक्सिंग में इस 30 वर्षीय एथलीट के नाम पांच मुकाबले दर्ज हैं और 4-1 का स्कोर हासिल किया है, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कुछ टॉप के प्रतिद्वंदियों के सामने खुद को परखा।

उम्मीद है कि वो बॉक्सिंग का ये अनुभव सेक्सन के खिलाफ अपने खेल में लाएंगे क्योंकि वो अति-आक्रामक थाई दिग्गज की टाइमिंग को तोड़ने के लिए अपनी गति का उपयोग करना चाहेंगे।

#4 उन्हें ‘द फिलीपीनो फ्लैश’ के नाम से जाना जाता है

डैज़ का उपनाम “द फिलीपीनो फ्लैश” है और ये समझना मुश्किल नहीं है कि ऐसा क्यों है।

ये उपनाम उनकी फिलीपीनो विरासत का संकेत है क्योंकि वो जब भी रिंग में उतरते हैं तो अपने तेज-तर्रार फुटवर्क और स्ट्राइकिंग कॉम्बिनेशन खेल को उजागर करते हैं।

लेकिन गति के साथ शक्ति भी पैदा होती है और डैज़ को उस क्षेत्र में भी कम नहीं आंका जाना चाहिए। नोंथाकिट को इसका पता तब चला जब ONE Friday Fights 31 में उनके मुकाबले के पहले राउंड में उन्हें जमीन पर गिरा दिया गया था।

#5 उन्हें घर के बाहर रहना पसंद है

रिंग से दूर होने पर डैज़ को बाहर समय बिताना पसंद है।

जबकि एक फाइटर की जीवनशैली बहुत अधिक खाली समय या ऊर्जा की अनुमति नहीं देती है, फिर भी ऑस्ट्रेलियाई एथलीट को जब भी मौका मिलता है वो प्रकृति में बाहर निकलना पसंद करते हैं।

वास्तव में, उनका इंस्टाग्राम हाइक्स (लंबी पैदल यात्रा) और आउटडोर एडवेंचर्स की फोटोज़ से भरा पड़ा है, जिसका आनंद वो अपनी पार्टनर के साथ लेते हैं।

मॉय थाई में और

AndradeBaatarkhuu
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 26 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled