ONE Fight Night 9 में डेब्यू करने वाले मॉरिस अबेवी के बारे में 5 बेहद रोचक बातें

Maurice Abevi Hero 1200x1165 1

उभरते हुए स्विस स्टार मॉरिस अबेवी ONE के लाइटवेट MMA डिविजन से जुड़े सबसे दिलचस्प एथलीट्स में से एक हैं।

22 अप्रैल को ONE Fight Night 9: Nong-O vs. Haggerty में वो अपना प्रोमोशनल डेब्यू करेंगे, जहां उनकी भिड़ंत #4 रैंक के कंटेंडर हलील अमीर से होगी।

बैंकॉक में स्थित आइकॉनिक लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक बड़ी जीत दर्ज कर अबेवी पूरे डिविजन को सावधान करते हुए खुद को फ्यूचर वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर के रूप में पेश कर सकते हैं।

फैंस इस उभरते हुए स्टार के बारे में जानने के इच्छुक हैं और इस बड़े मैच से पहले अबेवी से जुड़े 5 रोचक तथ्यों के बारे में जानिए।

#1 अभी तक प्रोफेशनल करियर में हारे नहीं हैं

लुम्पिनी स्टेडियम में अबेवी का शानदार प्रोफेशनल MMA रिकॉर्ड दांव पर लगा होगा क्योंकि वो अभी तक अपने सभी 6 मैचों को जीत चुके हैं।

उनके लिए ये जीत दर्ज करना आसान नहीं था क्योंकि उनमें से 3 ऐसे प्रतिद्वंदियों के खिलाफ आई हैं, जो उस समय खुद अपराजित थे।

#2 अपने सभी प्रतिद्वंदियों को फिनिश किया है

स्विस सुपरस्टार का केवल रिकॉर्ड ही परफेक्ट नहीं है बल्कि उनका फिनिशिंग रेट भी 100 प्रतिशत है। वो अब तक 4 बार अपने विरोधी को पहले राउंड और 2 मौकों पर दूसरे राउंड में फिनिश कर चुके हैं।

अबेवी ने 3 जीत सबमिशन और 3 नॉकआउट से दर्ज की हैं, जो उनके वर्ल्ड-क्लास स्किल सेट को दर्शाता है।

उनके इसी रिकॉर्ड पर ONE ऑफिशियल्स की नजर पड़ी और इस युवा प्रतिभाशाली एथलीट को साइन करने का निर्णय लिया।

#3 वो Tiger Muay Thai जिम में वर्ल्ड चैंपियंस के साथ ट्रेनिंग करते हैं

अबेवी फुकेत में स्थित Tiger Muay Thai जिम में दुनिया के बेस्ट कॉम्बैट एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग कर अपने स्किल सेट को बेहतर बना रहे हैं।

इस जिम में कई नामी ONE एथलीट्स अभ्यास करते हैं, जिनमें ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन फैब्रिसियो एंड्राडे, पूर्व फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन काइरत अख्मेतोव और टॉप-5 बेंटमवेट किकबॉक्सर फिलिपे लोबो भी शामिल हैं।

#4 जर्मन MMA सर्किट में धमाकेदार प्रदर्शन किया

अबेवी मूल रूप से स्विट्ज़रलैंड से संबंध रखते हैं, लेकिन उन्होंने जर्मन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सर्किट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को सबसे उभरते हुए MMA स्टार्स में शामिल करवाया था।

साल 2021 में उन्होंने जर्मनी में 5 बार कठिन प्रतिद्वंदियों का सामना किया। इसी प्रदर्शन के बलबूते उन्होंने एक्सपर्ट्स और फैंस का भी ध्यान आकर्षित किया था।

#5 अपने सपने को पूरा करने के लिए कारपेंटर का काम छोड़ा

Tiger Muay Thai टीम के प्रतिनिधि को ONE Championship में आने से पहले कई खतरे मोल लेने के अलावा त्याग भी करने पड़े।

अपने MMA करियर के शुरुआती दिनों में अबेवी ने ट्रेनिंग के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए अलग-अलग तरह की नौकरी की थी। उन्होंने एक समय पर कारपेंटर का काम शुरू किया और ऐसा लगने लगा था जैसे वो इसमें अपना करियर बना सकते हैं।

मगर लाइटवेट स्टार ने बड़े प्लान तैयार किए हुए थे, जिन्होंने कारपेंटर का काम छोड़कर प्रोफेशनल फाइटर बनने का फैसला लिया, जो उन्हें भविष्य में ONE Championship में प्रवेश दिलाने वाला था।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Kongsuk Fairtex Pettonglor Sitluangpeenumfon ONE Friday Fights 43 25
KongsukFairtex PettonglorSitluangpeenumfon 1920X1280
Ryogo Takahashi Oh Ho Taek ONE on Prime Video 2 1920X1280 87
Enkh Orgil Baatarkhuu Jhanlo Mark Sangiao ONE Fight Night 13 38
Paidang Kiatsongrit Kongsuk Fairtex ONE Friday Fights 21 33
AAA 4880 scaled
5416 scaled
Sumit Bhyan
Kaonar Sor Jor Thongprajin Elbrus Osmanov ONE Friday Fights 19 31
Nakrob Fairtex Dedduanglek TDed99 ONE Friday Fights 41 14 scaled
DedduanglekTded99 NakrobFairtex 1920X1280 scaled
KwonWonIl ShinechagtgaZoltsetseg 1200X800