About
कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन इलायस महमूदी बचपन से ही मॉय थाई की ट्रेनिंग कर रहे हैं। 5 साल की उम्र में उन्होंने अपने परिवार के जिम में ट्रेनिंग शुरू की थी। 9 साल की उम्र में अपने मॉय थाई गेम को बेहतर करने के लिए वो थाईलैंड आ गए, जहां उन्होंने अपने पहले प्रोफेशनल मैच में फ्लाइंग नी लगाकर नॉकआउट से जीत दर्ज की, जिससे उन्हें “द स्नाइपर” निकनेम भी मिला।
शुरुआती सफलता के बाद उन्होंने इसी खेल को अपना करियर बनाने का फैसला किया। उसके बाद वो समय-समय पर थाईलैंड आकर दुनिया के टॉप मॉय थाई आर्टिस्ट्स के साथ ट्रेनिंग कर अपने गेम को बेहतर करने पर ध्यान देते आए हैं। महमूदी ने अपने करियर में काफी संख्या में जीत दर्ज की हैं, कई प्रतिद्वंदियों को नॉकआउट किया, WMF, WPMF और MTGP वर्ल्ड टाइटल्स भी जीते।
आज भी वो Mahmoudi Gym में ट्रेनिंग करते हैं, जिसमें उनके परिवार के भी कई सदस्य ट्रेनिंग करते हैं। उनका लक्ष्य सभी चुनौतियों को पार कर ONE Super Series वर्ल्ड चैंपियन बनना है और ऐसा करने के लिए उन्हें जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है।