रोमन क्रीकलिआ मॉय थाई बेल्ट और 2-स्पोर्ट चैंपियन बनने को लेकर बहुत उत्साहित – ‘ये मेरा सपना था’
![Roman Kryklia is declared winner against Iraj Azizpour at ONE 163](https://cdn.onefc.com/wp-content/uploads/sites/7/2022/11/Roman-Kryklia-Iraj-Azizpour-ONE163-1920X1280-94.jpg)
मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ दो खेलों में बादशाह बनने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं।
9 दिसंबर को यूक्रेनियाई नॉकआउट आर्टिस्ट का सामना ONE Fight Night 17 के मेन इवेंट में होने वाले पहले ONE हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्टाइकर एलेक्स रॉबर्ट्स से होगा।
ये बहुप्रतीक्षित मैच थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होगा और क्रीकलिआ ONE Championship की तीसरी बेल्ट अपने नाम कर सकते हैं।
लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग बेल्ट के अलावा 32 वर्षीय स्टार ने पिछले साल ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सिल्वर बेल्ट भी जीती थी।
उन्होंने onefc.com से बात करते हुए बताया कि रॉबर्ट्स के खिलाफ जीत के क्या मायने होंगे:
“दो खेलों और दो डिविजन में चैंपियन बनना दुनिया के हर फाइटर का सपना होता है।”
यकीनन, मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद क्रीकलिआ दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर के रूप में अपनी विरासत को और मजबूती दे देंगे।
किकबॉक्सिंग जगत पर उनके राज और दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में लगातार पांच जीत के बावजूद काफी जानकारों ने मॉय थाई में उनकी काबिलियत पर सवाल उठाए हैं।
हालांकि, क्रीकलिआ का मानना है कि मॉय थाई उनके लिए कोई नई बात नहीं है और पूरे करियर के दौरान इसकी ट्रेनिंग करते आए हैं:
“मैंने ज्यादा मॉय थाई फाइट्स नहीं की हैं और लोग इस बारे में क्या सोचते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं जानता हूं कि ये मेरे जीवन और ट्रेनिंग का एक अहम हिस्सा रहा है।”
एक और बेल्ट जीतने की उपलब्धि के अलावा क्रीकलिआ का कहना है कि हेवीवेट मॉय थाई बेल्ट जीतने से उनकी ऑलराउंड स्किल्स का सबूत लोगों को मिल जाएगा।
उन्होंने कहा:
“मैं जानता है कि ये जीत मेरे लिए बहुत खास होगी क्योंकि ये मेरा पहला मॉय थाई टाइटल होगा। चैंपियन बनना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मैंने मॉय थाई से ही शुरुआत की थी और ये करियर की शुरुआत से मेरा सपना था।”
रॉबर्ट्स के खिलाफ पांच राउंड के लिए तैयार हैं क्रीकलिआ
रोमन क्रीकलिआ जानते हैं कि एलेक्स रॉबर्ट्स के रूप में उनका सामना एक बहुत ही घातक फाइटर से होने जा रहा है। “द वाइकिंग” ने हाल ही में WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है, जो उनकी शानदार फॉर्म का सबूत भी है।
अपने प्रतिद्वंदी की प्रतिभा और उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए क्रीकलिआ उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे:
“आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत होती है खासकर तब जब आपके सामने एक वर्ल्ड चैंपियन हो।”
Gridin Gym के प्रतिनिधि अपनी स्किल्स को लेकर पूरी तरह के आश्वस्त हैं।
6 फुट 7 इंच लंबे क्रीकलिआ अपनी तेज-तर्रार स्ट्राइक्स के लिए जाने जाते हैं और इसी के दम पर उन्होंने ONE में चार हाइलाइट-रील नॉकआउट हासिल किए हैं:
“मेरा मानना है कि एलेक्स रॉबर्ट्स के लिए सबसे बड़ी चौंकाने वाली चीज मेरी स्पीड होगी।”
भले ही वो दुनिया के सबसे खतरनाक फिनिशर्स में से एक हों, क्रीकलिआ 9 दिसंबर को एक लंबी फाइट के लिए भी तैयार हैं और मानते हैं कि मैच किस ओर जाएगा, इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है।
उन्होंने कहा:
“मैं रिंग में इंतजार करना पसंद नहीं करता। मुझे आक्रामक होना पसंद है, लेकिन मैं पांच राउंड के लिए भी तैयार हूं। मुझे भी नहीं पता कि फाइट किस तरह समाप्त होगी।”