रुओटोलो भाइयों ने शिन्या एओकी और गैरी टोनन को हराकर शानदार अंदाज में ONE डेब्यू किया

Garry Tonon Tye Ruotolo ONE157 1920X1280 23

शुक्रवार, 20 मई को ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में 2 लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैचों का सभी को इंतज़ार था, जिन्होंने किसी को निराश नहीं किया।

दोनों मैचों में शुरू से लेकर अंत तक खतरनाक एक्शन देखने को मिला, जिनमें डेब्यू कर रहे युवा स्टार्स की भिड़ंत अनुभवी एथलीट्स से हुई। इनमें से एक मुकाबले में चौंकाने वाला फिनिश देखने को मिला और दूसरे में स्कोरकार्ड्स से आई प्रभावशाली जीत देखने को मिली।

यहां देखिए सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में दोनों मुकाबलों में क्या-क्या हुआ।

टाय रुओटोलो ने गैरी टोनन को फिनिश कर इतिहास रचा

टाय रुओटोलो और गैरी टोनन के रूप में 2 सबसे बड़े सबमिशन ग्रैपलिंग स्टार्स आमने-सामने आए, लेकिन अंत में 19 वर्षीय टाय ने रिकॉर्डतोड़ जीत अपने नाम की है।

शुरुआत में रुओटोलो ने दबाव बढ़ाते हुए टेकडाउन किया और “द लॉयन किलर” पर बढ़त बनाई। युवा सनसनी ने कुछ देर बाद टोनन के गार्ड को भेदते हुए सबमिशन मूव लगाने की कोशिश की।

नॉर्थ-साउथ पोजिशन में रहते टाय ने अपने हमवतन अमेरिकी एथलीट की बॉडी को जकड़ने के बाद डार्स चोक लगाया, जिससे उनके प्रतिद्वंदी ने 1 मिनट 37 सेकंड के समय पर टैप आउट कर दिया। ये ONE के सबमिशन ग्रैपलिंग इतिहास का सबसे तेज फिनिश भी रहा।

इस जीत के लिए रुओटोलो को ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग द्वारा 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी मिला।

केड रुओटोलो ने शिन्या एओकी को प्रभावशाली अंदाज में हराया

केड रुओटोलो ने सबमिशन ग्रैपलिंग बाउट में MMA लैजेंड शिन्या एओकी को डोमिनेट कर दिखाया कि क्यों उन्हें BJJ के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक माना जा रहा है।

10 मिनट तक चले इस मुकाबले में रुओटोलो ने निरंतर दबाव बनाने की रणनीति अपनाए रखी और “टोबीकन जुडन” के पास खुद को डिफेंड कर पाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

19 वर्षीय स्टार ने एओकी पर कई दमदार अटैक्स किए, जिनमें बगी चोक्स, रीयर-नेकेड चोक्स और गिलोटीन चोक भी शामिल रहे, मगर पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन ने आखिरी बैल बजने तक हार नहीं मानी।

रुओटोलो को चाहे सबमिशन से जीत ना मिल पाई हो, लेकिन अंत में उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया।

ये भी पढ़ें: ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

न्यूज़ में और

Smilla Sundell Milana Bjelogrlic ONE Friday Fights 18 23
TysonHarrison Pongsiri 1920X1280
Smilla Sundell Jackie Buntan ONE156 1920X1280 115
DmitryMenshikov 1200X800
SamA Prajanchai 1200X800
Indian MMA star Manthan Rane
Nieky Holzken Sinsamut Klinmee ONE X 1920X1280 51
Jeremy Miado Danial Williams ONE on Prime Video 3 1920X1280 2
Smilla Sundell Jackie Buntan ONE156 1920X1280 72
Buchecha ReugReug 1200X800
Kang Ji Won Buchecha WINTERWARRIORS 1920X1280 6
Tyson Harrison Rambo Mor Rattanabandit ONE Friday Fights 11 41