ONE Friday Fights 97 – सभी फाइट्स के नतीजे और हाइलाइट्स
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में एक और धमाकेदार इवेंट के साथ वापसी हो रही है।
शुक्रवार, 14 फरवरी को ONE Friday Fights 97 में 22 मार्शल आर्ट्स स्टार्स एशिया प्राइमटाइम पर होने वाले शो में धमाकेदार प्रदर्शन करने उतरेंगे। उनमें से अधिकतर की कोशिश संगठन के साथ 1 लाख यूएस डॉलर का मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने पर होगी।
मेन इवेंट में होने वाले 138-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में दो बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगसुक फेयरटेक्स का सामना डेब्यू कर रहे अनुभवी स्टार लमनामूनलैक टीडेड99 से होने जा रहा है।
कोंगसुक काफी समय से ONE Friday Fights में फाइट कर रहे हैं और कई बड़े स्टार्स को मात दे चुके हैं। लेकिन लमनामूनलैक उनकी अब तक की सबसे बड़ी चुनौती होंगे। कई बार फाइटर ऑफ द ईयर रह चुके स्टार का रिकॉर्ड 103-29 है।
इसके अलावा कार्ड में म्यांमार की कॉन्ट्रैक्टेड फाइटर वेरो अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू फ्रांसिस्का वेरा के खिलाफ एटमवेट मॉय थाई फाइट में करेंगी।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।